देवघर- b.ed कॉलेज पुस्तक मेला में केंद्रीय कृषि पशुपालन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल पधारे।
देवघर:
b.ed कॉलेज पुस्तक मेला के समापन दिन पे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि पशुपालन राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल पुस्तक मेला में पधारे।उनको सर्व प्रथम मेला के उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह,मेला के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मेला प्रशासक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह,स्मारिका प्रभारी सुमन वाजपेई ने पुष्प गुच्छ देकर किया।
माननीय मंत्री पुस्तक मेला के सभी स्टाल का निरीक्षण भी किया और पुस्तक से संबंधित अपने विचार को की कौन कौन सी पुस्तकों का उन्होंने अध्ययन किया है चर्चा किया। राहत इंदौरी के कुछ नगमे भी उन्होंने सुनाए। साहित्य के बारे में बताया कि साहित्य से रुचि रखने वाले में एक प्रेम होता है वो गलत राह पे कम हीं भटकता है।
उन्होंने यहां स्टाल पे लगे भगैया सिल्क की साड़ी को भी खरीदा। अपने पसंद की पुस्तके भी खरीदी। इंडियन ऑयल के गैस कनेक्शन घर घर वितरण वाले स्टॉल पे जाकर उनका भी जायजा लिया कैसे ये बचत और सुरक्षा युक्त है।यहां के सांसद डॉ निशिकांत दुबे का तारीफ करते हुए कहा कि सांसद निधि से 25 लाख की पुस्तकें खरीदना और स्कूल कॉलेज लाइब्रेरी में देना ये काफी तारीफ के काबिल है।
इसके बाद मेला सचिव निर्मल कुमार ने एस पी सिंह बघेल को अंग वस्त्र मोमेंटो देकर उनका अभिवादन किया।।इसके बाद पुस्तक मेला के स्मारिका का भी विमोचन उनके हाथों हुआ। जिसमें मेला के सचिव निर्मल कुमार स्मारिका प्रभारी सुमन वाजपेई, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा , बाला लखेंद्र उपस्थित थे।
इसके बाद अंताक्षरी का ओपन इवेंट था जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें।प्रिया कुमारी आयशा दुबे, श्रेया राज,प्रभात कुमार सिंह,चंदन कुमार अजय कोल ने क्रमशः पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।।सभी को पुरस्कार मिला के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार और बीरेंद्र सिंह ने दिया। इसके बाद भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि देवघर जिला उप विकास उपायुक्त नवीन कुमार थे।। तुम जो न हर वक्त चांद कहते हो मुझे जानता हूं चांद में दाग होता है फिर भी अच्छा लगता हो तेरा मुझे चांद कहना,। रोक सकता कौन उसको जिस नदी में धार हो,डूबता मांझी कहां जब हाथ में पतवार हो,। सजी है तिरंगा सजा है देश ये देश है वीर जवानों का, काल चक्र की गति चली तो बम बम भोले कहते आई तेरे धाम।। ,जैसे कविताओं ने लोगों का खूब मन मोहा।। ज्ञान वर्धन मिश्र,, सर्वेश्वर दत्त द्वारि,,केके वर्मा,पंकज कुमार,,किशोरी भूषण, डॉ रजनी शर्मा चंदा रांची से,अनिल कुमार झा,,शंकर मोहन झा,प्रियम वदा मिश्रा,राजेश पाठक,पुष्पा सहाय, शिवेन्द्र उपाध्याय,भारती कुमारी, मौजूद थे।। इस मेला को संपन्न कराने में मेला अध्यक्ष डॉ युधिष्ठिर प्रसाद राय,मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय,सचिव निर्मल कुमार,मेला प्रभारी आलोक मल्लिक,सह प्रभारी दीपक कुमार, मेला प्रशासक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह,स्वागत अध्यक्ष इंजीनियर एस पी सिंह,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,सह संयोजक उदय प्रकाश,स्मारिका प्रभारी सुमन वाजपेई,संजीत मंडल, आर सी सिन्हा,मिथलेश सिंह,राम किशोर, अंजनी किशोर,प्रेम कुमार, शिवेंदु दत्त मिश्रा,बीरेंद्र सिंह,जिम्मी,रौशन मिश्रा,प्रभाकर,राकेश राय,पवन टमकोरिया,राम नंदन सिंह,रवि केसरी,राम सेवक सिंह गुंजन,हरिओम शर्मा,अलख निरंजन शर्मा, बिपिन मिश्रा,पंकज भदौरिया ,ऋषि राज,सहित सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।।ये जानकारी पुस्तक मेला आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।
Jan 22 2025, 07:12