पूर्णिया के धनंजय कुमार अपहरण मामले का हुआ खुलासा प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
रामगढ़ :पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को उनको गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ थाना अंतर्गत सिद्धू कान्हू ग्राउंड के पीछे स्थित कुलदीप साव के मकान में किसी व्यक्ति को अपहरण कर छुपा कर रखा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा बिना विलम्ब किये कुलदीप साव के मकान की घेरा बंदी कर छापामारी किया गया तो मकान के नीचे पार्किंग में काले रंग के स्कार्पियों के पास दो युवक खडे दिखाई दिये। उसमें से एक युवक पुलिस को देखते ही दौड़कर भागने लगा तत्पश्चात भाग रहे युवक को पुलिस टीम के द्वारा दौडाकर पकड़ा गया तथा दूसरे युवक को स्कार्पियों के पास ही पकड़ लिया गया। बताया कि इसी क्रम में कमरे की खिड़की से अपहृत व्यक्ति द्वारा पुलिस को देख कर चिल्लाते हुए आवाज लगाया कि सर मुझे बचा लीजिए हमको ये दोनों लोग इस रूम में किडनैप कर बंद किये हुए हैं। हमको जान से मार देंगें। इसके बाद पकड़े गये दोनों युवको से रूम की चाभी मांग कर दरवाजा को खोलकर अपहृत व्यक्ति को कमरे से सकुशल बरामद किया गया। इसके उपरांत अपहरण करने वाले दोनों युवको से अपहरण करने का कारण पूछने पर अपहरणकर्ता अमित कुमार द्वारा बताया गया कि धनंजय कुमार जो हमारा दोस्त है उसे हम 02 लाख रूपया बहन को एग्जाम में पास कराने के लिए 2017 में दिये थे। हमारी बहन जब एग्जाम पास नहीं हुई तो हम पैसा धनजंय कुमार से मांगने लगे लेकिन वह मुझे पैसा नहीं लौटा रहा था। तब हम अपने सहयोगी रविश मुंडा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से धनंजय कुमार को रामगढ़ 18 जनवरी के सुबह करीब 5.00 बजे ठग कर बुलाया और उसे बस स्टैण्ड रामगढ़ से अपने सहयोगी रविश मुंडा , पे० स्व० बहादुर मुंडा , सा० सांडी, कोरी टोला, थाना माण्डू (कुज्जू), जिला रामगढ़ का स्कार्पियो जेएच01 एफडब्लू 4543 से अपने किराये के मकान जिसका मालिक कुलदीप साव है लाया गया। इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर अमित कुमार एवं रविश मुंडा के द्वारा धनंजय कुमार का दोनों हाथ एवं दोनों पैर को रस्सी से चौकी के पउवा में बांध दिया गया तथा मुंह पर टेप साट दिया गया ताकि हल्ला ना कर सके। अमित कुमार द्वारा धनंजय कुमार को डराकर उसके मोबाईल का पासवार्ड खुलवा कर धनंजय के मोबाईल से 50,000 रू अपने खाता में अमित कुमार ने फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया एवं बैग में रखा हुआ कैश को भी ले लिया। इसके बाद नशा का इंजेक्शन दिखाते हुए कहा कि चुपचाप तुम एग्रीमेंट पेपर पर साईन कर दो और 50 लाख रूपया भी तुमको देना होगा तभी तुमको छोडेंगें नही तो तुम्हारा हत्या कर जंगल में लाश फेंक देंगें। इसके बाद दोनों अपहरणकर्ता अपहृत व्यक्ति धनंजय कुमार को एक कमरे में बाहर से बंद कर कुछ देर के लिए चले गये। तब धनंजय कुमार द्वारा अपने हाथ को किसी तरह बंधे हुए रस्सी से निकाला गया और दोनों हाथ एवं पैर को खोलकर मुंह पर साटे हुए टेप को हटाया गया और मौका पाकर खिड़की से सड़क पर जा रहे एक युवक को आवाज दिया गया कि मुझे इस रूम में अपहरण कर बंद कर दिया गया है। आप जल्दी से पुलिस को सूचित कर दीजिए। पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए आधा (1/2) घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति धनंजय कुमार को सकुशल कुलदीप साव के मकान जो अपहरणकर्ता अमित कुमार के द्वारा किराये पर लिया गया है से बरामद किया गया। साथ ही अपहरणकर्ता 1. अमित कुमार, पिता शशिभूषण सिंह, पता ग्राम सलिमपुर दक्षिणवारी टोला, थाना सलिमपुर, जिला पटना, बिहार एवं 2. रविश मुंडा , पे० स्व० बहादुर मुंडा , सा० सांडी, कोरी टोला, थाना माण्डू (कुज्जू), जिला रामगढ को गिरफ्तार किया गया। अपहृत व्यक्ति धनंजय कुमार के बताये अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 09 एमएम का पिस्टल लोडेड हालत में जिसके मैगजीन में 06 जिंदा गोली, नशा में प्रयुक्त करने वाला छः रिडोफ इंजेक्शन, 03 सिरिंज, 03 मोबाईल फोन, 01 लैपटॉप बरामद किया गया। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना कांड सं0-20/2025, दिनांक-18.01.2025, धारा-140 (1)/142/61 (2) बीएनएस एवं 25(1-बी)ं/25(1ए)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिय पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पुनि सह थाना प्रभारी रामगढ़ कृष्ण कुमार, पुअनि जॉनी कुमार, पुअनि नागेन्द्र सिंह आजाद, पुअनि उपेन्द्र कुमार, सअनि सुजीत सिंह, आ0 23 निकेत कुमार, सैप आरक्षी मृत्युंजय कुमार, सुशील कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Jan 19 2025, 20:32