पुलिस ने व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में चोरी करते चोर को पकड़ा
रामगढ :पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को उन्हें माननीय न्यायालय रामगढ़ के कर्मी से सूचना मिली कि रामगढ़ थाना अंतर्गत व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के पास कुछ चोर न्यायालय परिसर में पैनल बोर्ड में लगे तार की चोरी करने के लिए घुसे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यावहार न्यायालय रामगढ़ में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी पुनि अजय कुमार एवं आरक्षियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़ने तथा समानों की बरामदगी करने का निर्देश दिया गया। मा०न्या० में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में देखा गया। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति दौड़कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर न्यायालय कर्मियों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हामिद खान, पिता मंजूर खान, ग्राम 12 नं0 चौक, घाटो, थाना मांडू (वे०बो०), जिला रामगढ़ बताया। पकड़े गए चोर की निशानदेही पर 11 तांबे का ब्रैकेट (जो पैनल बोर्ड में लगा हुआ था), 02 रिंच, 20 नट बोल्ट बरामद किया गया। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना कांड सं0-22/2025, दिनांक-18.01.2025, धारा-303 (2)/317 (4) BNS 2023 अंतर्गत काण्ड दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।इस छापामारी दल में पुनि अजय कुमार, सीसीआर सह कोर्ट सुरक्षा प्रभारी, रामगढ, मा०न्या० में प्रतिनियुक्त पुलिस बल, मा०न्या० के कर्मी लाखेश्वर मानकी, मा०न्या० के कर्मी चंदन कुमार, मा०न्या० के कर्मी नवीन कुमार नाग शामिल थे।
Jan 19 2025, 20:30