नवादा :- जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार में शिकायतों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।
आज की जनता दरवार में कुल 49 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में थाना-अकबरपुर, ग्राम-बरेव के अर्जुन मिस्त्री एवं ग्राम-बड़का खैरा द्वारा बिजली बिल के संबंध में, माल गोदाम, पटेल नगर के ब्रह्मदेव महतो द्वारा जमीन से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में, प्रखंड-नवादा सदर, मिर्जापुर (सूर्य मंदिर रोड) के गोपाल प्रसाद द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र का बकाया किराया भुगतान नहीं करने के संबंध में, प्रखंड-नवादा, पो0-समाय, पंचायत-लोहरपुरा,
ग्राम-सिकन्दरा के अम्बिका प्रसाद चौधरी द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा अनाज नहीं देने के संबंध में, प्रखंड-नवादा, पो0-समाय, थाना-मुफस्सिल, पंचायत-लोहरपुरा, के इन्दु देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी का पैसा नहीं देने के संबंध में, पंचायत-केना, ग्राम-महदलीचक के करूणा कुमारी द्वारा राशन कार्ड के संबंध में, थाना-सिरदला, साकिन-सिरदला के दिनेश साव द्वारा अंचलाधिकारी सिरदला तथा थाना प्रभारी सिरदला के द्वारा जबरन मकान खाली करने के संबंध में आवेदन दिया गया।
सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ0 राजकुमार सिंह, आपदा प्रभारी श्री मनोज कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 19 2025, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k