विवेकानंद यूथ कॉन्टेस्ट में अव्वल चित्रांश विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
जहानाबाद: श्री चित्रगुप्त सेवा संघ, जहानाबाद के युवा संभाग द्वारा आयोजित विवेकानंद यूथ कॉन्टेस्ट परीक्षा का परिणाम रविवार को मैरिज हॉल में घोषित किया गया। इस अवसर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, डीएसपी रवि भूषण श्रीवास्तव, पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, सीओ संजय अंबष्ट, संघ के संरक्षक बृजनंदन प्रसाद सिन्हा, अध्यक्ष सुबोध अंबर और महासचिव राकेश रौशन ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
अव्वल विद्यार्थियों की सूची
पहला स्थान: निहारिका बरियार, प्रत्युश राज, पल्लवी सिन्हा, नूपुर सिन्हा
दूसरा स्थान: साक्षी, भाव्या, आर्या कुमारी, कुमार प्रत्युश
तीसरा स्थान: दीक्षा, ऋतिका, शौर्य राज, स्नेहा कुमारी, प्राकृति कुमारी
कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त जी महाराज की आरती और मंगल गान से हुई। इसके बाद मंच संचालन करते हुए रितेश सिन्हा ने विजेता विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे आयोजनों में उनका हरसंभव सहयोग रहेगा। डीएसपी रवि भूषण श्रीवास्तव और प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और प्रतियोगिता समाज में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
संघ के पदाधिकारियों और अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डॉ. राखी वर्मा, रामबिंदु सिन्हा, सुरेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, दिलीप सिन्हा, अंजनी प्रसाद, मुकेश कुमार, पवन कुमार, चित्रा सिन्हा, राधा सिन्हा, सोमलता सहाय, परीक्षा आयुक्त नितिश सिन्हा, देवांशु सिन्हा, किशन रंजन, अनूप कुमार सिन्हा, मनीष सिन्हा, ऋषिराज सिन्हा, पंकज सिन्हा, और विनीत किशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बिंदु भूषण प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने युवा संभाग की सराहना करते हुए भविष्य में और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चित्रांश छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और समाज में एकजुटता के महत्व को महसूस किया।
Jan 19 2025, 15:24