कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. इरशाद अहमद खान का बड़ा बयान, गठबंधन में आने से पार्टी हुई कमजोर
कटिहार : कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सह कटिहार प्रभारी डॉक्टर इरशाद अहमद खान का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन करने से पार्टी कमजोर हुई है।
दरअसल 18 जनवरी को संविधान बचाओ यात्रा को लेकर राहुल गांधी पटना आ रहे हैं। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला स्तर के कार्यकर्ता अभी से ही कमर कस लिया है और जिला स्तर पर इसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार बैठक कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में कटिहार में आयोजित बैठक में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सह कटिहार प्रभारी डॉक्टर इरशाद अहमद खान भी शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना नेताओं की कमी है न कार्यकर्ताओं की कमी है, गठबंधन में आने के बाद कांग्रेस कमजोर हुई है।
कटिहार से श्याम
Jan 19 2025, 13:03