नवादा :- साइबर अपराधी गिरफ्तार , छह मोबाइल जब्त
पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, ब्रांडेड कंपनी का एजेंसी तथा सस्ते दर पर लोन के अलावा वाहन व अन्य समानों को दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने
वाले गिरोह का इन दिनों जिले के कई थाना क्षेत्र हब बन चुका है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न एटीएम से लाखों का बारा-न्यारा कर गिरोह के सदस्य आमलोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल बरामद किया है।
साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की अरियन गांव में बैठकर साइबर ठगी का काम कर रहे है। सूचना से एसपी अभिनव धीमान को अवगत कराया गया। पश्चात् एसपी ने साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक ठग को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद फोन के गैलरी, वाट्सएप चैट में फिल्पकार्ट, बजाज फाईनांस, पर्सनल लोन, धनी इनस्टेंट पर्सनल लोन का आईडी, कार्ड एवं ईकार्ट लोजेस्टिक का एड तथा डाटासीट बरामद किया गया।
कई ठगो से पैसे का लेन-देन का ट्रान्जेंक्शन का स्क्रीनशोंट, क्यूआर कोड, ऑन लाईन प्रोडक्ट आर्डर का स्क्रीनशॉट, लोन रिपेमेंट से संबंधित दस्तावेज, फर्जी लोन एप्रुवल लेटर एवं अलग-अलग व्यक्तयों के नाम से लोन ड़िटेल्स का स्क्रीनशॉट, भिन्न-भिन्न नाम व पते के व्यक्ति का आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड का फोटो बरामद किया । उन्होंने बताया कि उक्त ठग वर्तमान में कैश ऑन डिलिवरी, ऑनलाईन शॉपिग, फ्लपकार्ट साईट से खरीदारी करने वाले लोगों का पुरी जानकारी इक्कठा कर ऑर्डर करने वाले व्यक्तियों से फोन कर उनके प्रोडेक्ट के बारे मे जानकारी देकर उन्हें विश्वास मे लेकर, उन्हें उनके ऑर्डर में तकनीकी समस्या का झांसा देकर ऑर्डर डेलिवरी ना होने की बात कहकर उनसे पैसा ठगी का काम करते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरूद्ध साइबर थाना कांड संख्या-08/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि खासकर जिले के वारिसलीगंज, पकरीबारावां, काशीचक, हिसुआ तथा शाहपुर थाना के दर्जनों गांव स्थित बाग-बगीचा तथा खेत-खलिहान में फोन लेकर ठगी करने के लिए गिरोह के सदस्यों का जमावड़ा लगा रहता है।
गिरफ्तार ठग जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव निवासी दीपनारायण सिंह का पुत्र विकास कुमार उर्फ गोलू है। डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में साइबर थाना के एसआई रविरंजन मंडल, एसआई निलेश कुमार सिंह, सिपाही चंदन कुमार राम, धुरी कुमार, रंजन कुमार, चालक सिपाही पियूष कुमार के अलावा साइबर थाना के अन्य जवान सहित स्वाट जवान शामिल थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 18 2025, 16:37