पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन
![]()
रामगढ़ : गुरूवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित कांडों, अति संवेदनशील कांडों ( हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी आदि ) की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने टीएसपीसी/पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाईल तैयार करने, प्रत्येक दिन थाना/ओपी प्रभारी द्वारा थाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जन शिकायत के प्राप्त मामलों पर अविलंब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारण्ट, कुर्की, पास्पोर्ट, चरित्र सत्यापन, पीजी पोर्टल, आयोग से संबंधित मामलों, लंबित मालखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने, महिला उत्पीड़न (पोक्सो एवं बलात्कार) के मामलों को 2 माह के अंदर निष्पादन करने, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपायों एवं जगरूकता अभियान चलाने, जेल से छुटे अपराधियों, दागियों, गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने, सीसीटीएनए० अन्तर्गत एफ- 1 से 7 फॉर्म को अद्यतन करने, दुकानदारों से अनुरोध कर धारा-144 सीआरपीसी या 163 बीएनएसएस का उपयोग करते हुए दुकानों के सामने सीसीटीवी लगवाने, हिट एण्ड रन मामलों के पीड़ितो को ससमय मुआवजा दिलवाने, डायल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का ससमय निपटारा करने, गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिंट को एनएएफआइएस पर अपडेट करने, पुराने मामलों में आरोपियों को स-समय अदालत में उपस्थित कराने, अस्पतालों की सुरक्षा, न्यू क्रिमिनल ला के तहत ई साक्ष्य एप का उपयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। सभी थाना/ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशिल रहकर वाहन चेकिंग करने तथा आसूचना संकलन करते हुए चोरी, लूट, गृहभेदन एवं डकैती के कांडों को अंजाम देने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए साक्ष्य के अधार पर गिरफ्तार करने। थाना/ओपी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर निगरानी रखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने, हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़/पतरातु, लोक अभियोजक रामगढ़, परिचारी पुलिस केन्द्र रामगढ़, पुनि-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़/रजरप्पा, सभी थाना/ओपी प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहें।






रामगढ़ : चितरपुर ओवरब्रिज के निकट होटल पंच सिया में रामगढ़ जिला अपसंख्यक काँग्रेस के अध्यक्ष जोया प्रवीण की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये पदाधिकारियों ने संगठन मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मुख्यरूप से मौजूद अल्पसंख्यक विभाग के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सह कांके विधायक प्रतिनिधि अख्तर अली, प्रदेश महासचिव महमूद अली, रामगढ़ विधायक ममता देवी, बजरंग महतो, उपस्थित हुए। मुख्य अतिथियों ने कहा की रामगढ़ में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष के चयन हेतु बैठक रखी गई है। जिसके बाद रामगढ़ जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष श्रीमती ज़ोया परवीन को पुनः अध्यक्ष बनाने हेतु बैठक कर अल्पसंख्यक कमिटी के पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों ने एक सुर में कहा रामगढ़ में अल्पसंख्यक कमिटी की अध्यक्ष जोया परवीन को ही बनाया जाए ताकि अल्पसंख्यक कमिटी को मजबूती मिल सके साथ ही पार्टी को बल मिले ताकि अल्पसंख्यकों के साथ न्याय हो सके हम सभी जिला अध्यक्ष जोया परवीन के साथ हैं। आगे अतिथियों ने कहा रामगढ़ अल्पसंख्यक वर्ग खुद को संगठित करने के लिए आगे आये,क्योंकि जबतक आप संगठित नही होंगे तब तक आपको आपके हक अधिकार के लिए दर दर की ठोकरे खानी नहीं पड़ेगी। मौके पर जिला अध्यक्ष जोया प्रवीण नें बताया की जिले में अल्पसंख्यकों को एकमंच पर लाकर एकजुट करते हुए काँग्रेस पार्टी को मजबूती देना एकमात्र उद्देश्य है। मौके पर अल्पसंख्यक कमिटी के नेता सब्बीर अंसारी, अल्यास अंसारी, रियासत खान, असगर अली, मो नासिर, मो आशिक, मुस्तकीम खान, आरिफ अंसारी, अहमद अली, बन्नी गांधी, रितेश दास मौजूद थे।
गिद्दी। दामोदर पुल के समीप गिद्दी भुरकुंडा दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को उपवास किया गया, यह उपवास प्रात 10 बजे से शाम चार बजे तक किया गया इस उपवास का मुख्य उद्देश्य प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को चीर निन्द्रा से जगाना है क्यों कि पुल की स्थिति बेहद चिंताजनक है यदि अविलम्व पुल की व्यापक मरम्मती नहीं किया जाएगा तो पुल गिर जाएगा सर्वे टीम के अनुसार फूल काफी कमजोर हो चुका है रामगढ़ में जोड़ने वाला यह एक पुल है जिसमें आने जाने वाले लोगों का एक मात्र आवागमन का साधन है। साथ ही अरगडा क्षेत्र एवं बरका स्याल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग का एक ही रास्ता है। विभागीय लापरवाही मे पुल उलझकर रह गया है। सीसीएल प्रबंधन राज्य सरकार के विभागों को दोषी ठहरा रहा है और राज्य सरकार के विभागिय अधिकारी सीसीएल प्रबंधन को दोषी ठहरा रही है। इसी वजह से आज गिद्दी भुरकुंडा दामोदर पुल बचव संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा गया लेकिन इस सांकेतिक उपवास के बाद भी प्रबंधन एवं प्रशासन राज्यसमा ने त्वरित कारवाई नहीं किया तो यह समिति दिनांक 31 जनवरी को क्रमीक बंदी यानी पुरी तरह आवागमन बाधित किया जाएगा। उपवास कार्यक्रम में शशी सिंह, पुरुषोत्तम पान्डेय, गुड्डु यादव, सतीश सिंह, ठाकुर दास महतो, देवी, सुमन देवी ,राजबल्लभ सिंह, महादेव महली ,व्रज किशोर पाठक, राजदीप प्रसाद, सियाराम सिंह, नरेश बेदिया, मोहन केसरी, गुंजन साव (मुखिया) कार्यक्रम मे अन्य लोगो ने समर्थन कर रहे चंदन सिंह इन्द्रजीत प्रसाद, सुभाष विश्वकर्मा, सुनील दुबे, राजेश सिंह, गौतम बनर्जी, जन्मेजय सिंह, दीपक झा, अमलेश सिंह, दीपक सिंह, आदि लोग मौजूद थे
भुरकुंडा : रामगढ के भदानीनगर ओपी अंतर्गत महुआटोला में नाबालिग ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची भदानीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार महुआटोला निवासी राजेश एक्का का 17 वर्षीय पुत्र अनमोल एक्का रोजाना की तरह मंगलवार की रात अपने कमरे में सोने गया। सुबह उसके पिता ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।इसके बाद मृतक के पिता राजेश एक्का ने खिड़की से अंदर झांका तो अनमोल को पंखे पर फंदे के सहारे झूलता पाया। इसके बाद मामले की जानकारी पर स्थानीय लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव का पंचनामा करते हुए कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल आत्महत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच में लगी है।
गोला : गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक कार्यालय का उद्धघाटन विधायक ममता देवी ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया। साथ ही सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी डा सुधा वर्मा व अंचल अधिकारी समरेश भंडारी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किए साथ ही माननीय विधायक जी ने कहा की ब्लॉक में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा आम लोगो को वृद्धा पेंशन मईया सम्मान योजना अबुवा आवास पीएम आवास मोटेसन सभी तरह की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
Jan 16 2025, 21:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k