/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz तेली साहू समाज मिलन समारोह में समाज को आगे बढ़ाने पर जोर Barunkumar
तेली साहू समाज मिलन समारोह में समाज को आगे बढ़ाने पर जोर

जहानाबाद: तेली साहू समाज का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के साथ ही अन्य जिलों से भी समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समाज को आगे बढ़ाने और एकजुटता बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित समाज के सदस्यों ने समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और एकता को मजबूत करने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के विकास के लिए आवश्यक है कि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हों। हालांकि, समाज में शिक्षा का स्तर पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है, लेकिन इसे और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राजनीतिक हिस्सेदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि तेली समाज की बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद राजनीतिक दल समाज को उचित महत्व नहीं देते। इस मुद्दे को हल करने के लिए समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है। यह भी निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक दल समाज के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक चुनावी टिकट देंगे, उन्हीं का समर्थन आगामी चुनावों में किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए दही-चूड़ा और तिलकुट भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल जदयू की महासचिव कंचन गुप्ता ने समाज को संगठित करने और राजनीति में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वहीं, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार ने पटना में 9 फरवरी को होने वाली "तेली हूंकार रैली" में भाग लेने का आग्रह किया, ताकि राजनीतिक दलों को समाज की ताकत का एहसास कराया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश वैश्य अध्यक्ष सुंदर साहू, युवा अध्यक्ष नित्यनंद गुप्ता, दामोदर जी, अजय गुप्ता, वार्ड पार्षद शैलेश कुमार, विजय साव, धनंजय साव, मोनू कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, संजय साहू, राज कुमार समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन समाज में एकता और शिक्षा के महत्व को पुनः दोहराते हुए किया गया।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में राष्ट्रीय युवा दिवस का उत्सव
जहानाबाद। स्थानीय एस.एस. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाई गई। एन.एस.एस. इकाई के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद और अन्य शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि युवा निःस्वार्थ कर्म, आत्मविश्वास और असीम ऊर्जा के साथ समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ० बाल भगवान शर्मा, डॉ० श्रीनाथ शर्मा, डॉ० अंशु कुमार मल्लिक और डॉ० कमल कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने किया।

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता और चर्चा में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे महाविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा।

चलो विवेकानंद बन जाएं
चलो विवेकानंद बन जाएं आत्म साक्षरता को बढ़ाएं प्रेरित होकर काम करें यूं न जीवन बेकार करें । दार्शनिक, आध्यात्मिक, समाज सुधारक आप हो हमारे प्रेरणा दायक, सामाजिक न्याय, समानता लाना सिखा मैंने आप से अपनाना। आत्म चेतना होता है क्या, क्यूं जरूरी है अपनाना ? लक्ष्य को अगर पाना है तो फिर क्यूं नहीं; मन को भटकाना? आत्म बोध विस्तार हो, जिससे जीवन साकार हो जीवन का उद्देश्य सफ़ल हो और हमारा लक्ष्य संधान हो। राष्ट्र के लिए काम किया आपने अपना पहचान दिया शेष से विशेष हों कैसे? कृत्यों से पहचान दिया। स्वदेशी होता है क्या ? आपने सबको समझाया। विश्व में राष्ट्र का नाम हो कैसे? दूर दृष्टि दिखलाया। जीवन हरदम समतल नहीं चुनौतियां स्वीकारना सिखलाया आत्मविश्वास क्या चीज है विश्वासी होना सिखलाया। ये चंद पंक्तियां हैं श्रीमान आपके मनोभाव, मेरी वाणी अद्भुत, अद्वितीय...विवेकानंद जी के अनंत उपकार अनंत कहानी.....…
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ काको नगर पंचायत का सख्त कदम, 8 दुकानदारों पर जुर्माना
जहानाबाद काको नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान काको बाजार में 8 दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गईं और दोषी दुकानदारों पर कुल ₹2200 का जुर्माना लगाया गया।

अभियान के दौरान करीब 10 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। नगर पंचायत ने यह अभियान सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया।

कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने कहा कि यह छापेमारी अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा और सप्ताह में कम से कम एक बार इसे जरूर चलाया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों और विक्रेताओं से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचें और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है और मानव स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके स्थान पर कागज, कपड़े या जूट के थैलों का इस्तेमाल करना बेहतर है। इस छापेमारी अभियान में उपेंद्र कुमार (प्रोजेक्ट ऑफिसर, FSMC-SBM), रंजीत कुमार, विनोद कुमार, सुशील कुमार, सरोज कुमार और अन्य अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। नगर पंचायत ने सभी दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं। इस छापेमारी अभियान ने काको बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है। जनता से इस पहल में सहयोग करने की उम्मीद की गई है, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा सके।

जहानाबाद में बालू माफिया और पुलिस के बीच भिड़ंत, थानेदार पर हुआ जानलेवा हमला
बिहार के जहानाबाद जिले में बालू माफिया का आतंक चरम पर है। हुलासगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर माफिया और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। घटना इब्राहिमपुर गांव के समीप फल्गु नदी की है, जहां पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। हुलासगंज थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार को सूचना मिली कि इब्राहिमपुर के पास फल्गु नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक ट्रैक्टर बालू लोड कर रहा था। पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला और इसकी जानकारी अपने मालिक को दे दी।

पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने की प्रक्रिया में थी, तभी गांव से करीब 100 लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और पुलिस को चारों ओर से घेर लिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिसकर्मियों को जान बचाना मुश्किल हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि भीड़ में से कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर को उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस संख्या में कम थी, जबकि माफिया समर्थकों की संख्या काफी अधिक थी। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने वायरलेस पर मदद मांगी। आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद हालात काबू में आए। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाने में सफल रही।


थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर गया जिले की सीमा शुरू होती है। माफिया इस सीमावर्ती क्षेत्र का फायदा उठाकर अवैध बालू खनन करते हैं और कार्रवाई से बच निकलते हैं। खनन विभाग की ओर से ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त ट्रैक्टर पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से स्पष्ट है कि बालू माफिया ने न केवल एक संगठित नेटवर्क बना रखा है, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी अपने साथ जोड़ रखा है। जरूरत पड़ने पर ये माफिया पुलिस से भिड़ने में भी पीछे नहीं हटते। बालू माफिया द्वारा किए जा रहे हमले पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है और माफिया के नेटवर्क को तोड़ने में कितना सफल होता है।

शकूराबाद: मिट्टी-खपरैल का मकान गिरा, परिवार ने भागकर बचाई जान
जहानाबाद के रतनी प्रखंड के घेजन-शकूराबाद रोड पर स्थित रवींद्र कुमार यादव का मिट्टी और खपरैल से बना मकान बीते रात करीब 8 बजे भरभरा कर गिर गया। इस घटना के दौरान रवींद्र कुमार यादव और उनका परिवार घर में मौजूद था। अचानक मकान में कंपन और मिट्टी गिरने की आवाज सुनते ही परिवार तुरंत बाहर भागा, जिससे सभी की जान बच गई। हालांकि, इस हादसे में घर में रखा सामान, जैसे बर्तन, चौकी और अन्य जरूरत की चीजें पूरी तरह नष्ट हो गईं। रवींद्र कुमार यादव ने बताया, "हम खाना खा रहे थे, तभी घर गिरने लगा। अगर हम सो रहे होते तो निश्चित रूप से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।" रवींद्र कुमार यादव ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि वह गरीब परिवार से हैं और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने कई बार आवेदन किया, लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं मिल सका। उन्होंने यह भी बताया कि लोकल जनप्रतिनिधियों और मुखिया से भी कई बार सहायता मांगी, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया गया। अब घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है। रवींद्र कुमार यादव ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें शीघ्र सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनका परिवार फिर से सुरक्षित तरीके से रह सके। इस घटना ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर क्यों नहीं मिल पा रहा है, यह सोचने का विषय है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को कब और कितना राहत प्रदान करता है। बाकी यह जांच का विषय है कि घर किस प्रकार और कैसे गिरा है इसके पीछे का कारण क्या है।
ठंड से बचाव के लिए जहानाबाद में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण जारी
जहानाबाद। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा गरीब, असहाय और दिव्यांग लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार, समाज कल्याण विभाग की ओर से इस पहल को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।

गुरुवार देर शाम सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्रीमती पूनम कुमारी ने हाजीपुर, दमुहां पंचायत, काको रोड, रेलवे स्टेशन, और सदर अस्पताल मोड़ के अत्यंत निर्धन और दिव्यांग व्यक्तियों के बीच गर्म कंबल वितरित किए।

अब तक नगर निकाय और पंचायत स्तर पर 500 से अधिक कंबल वितरित किए जा चुके हैं। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था भी की है। जिला प्रशासन का यह प्रयास जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने और ठंड से बचाव सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब, दिव्यांग और भिक्षुक वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रशासन को सूचना दें।

जहानाबाद में 10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे शुरू
जहानाबाद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण 10 जनवरी 2025 से शुरू होगा। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देश पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वेक्षण से संबंधित सभी तैयारियों और निर्देशों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि सर्वे के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और सर्वेक्षणकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। सर्वेक्षण में शामिल सभी कर्मियों का eKYC और विलेज मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। ग्रामीण आवास सहायकों को सर्वेक्षणकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।

जिन पंचायतों में आवास सहायक पदस्थापित नहीं हैं, वहां पंचायत रोजगार सेवकों और पंचायत सचिवों को सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सर्वेक्षण का प्रतिदिन नियमित रूप से अनुश्रवण करें। साथ ही, सर्वेक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य हर पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। यह सर्वे सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और यह प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।
दिल्ली सरकार का दलाल है प्रशांत, तेजस्वी से होगा बिहार का कल्याण: सांसद
जहानाबाद प्रशांत किशोर दिल्ली सरकार का दलाल है। उससे छात्रों का भला नहीं हो सकता है। इसके लिए तेजस्वी प्रसाद की जरूरत है। यह बातें स्थानीय सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहीं। दरअसल 15
जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारी का जयाजा लेने यहां संसद पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का उद्देश्य भाजपा को मजबूत करना है। उनके लिए बिहार की जनता का कोई मूल्य नहीं है। छात्रों के कार्यक्रम में प्रशांत किशोर शामिल होकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। लेकिन यहां की जनता सब कुछ जानती और समझता है। प्रदेश के लोगों को यह पता है कि नौकरी मतलब तेजस्वी प्रसाद होता है। जिस तरह अपने 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी प्रसाद द्वारा नौकरियों की सौगात यहां की युवाओं को दी गई। यह इसका जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा पूरी तरह से तेजस्वी प्रसाद के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहां की प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद की लोकप्रियता से केंद्र की सरकार डर गई है।ऐसे में प्रशांत किशोर जैसे लोगों को उतारकर यहां की जनता को गुमराह करना चाह रही है। लेकिन यह संभव नहीं है। यात्रा के नाम पर पैसे को किया जा रहा बर्बाद, इससे खोला जाए उद्योग सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री के यात्रा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैसे की बर्बादी कर रहे हैं। इसके लेकर ढाई सौ करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिससे बिहार का भला होने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री पैसे से अपने धूमिल हो रहे हैं चेहरे को चमकाना चाहते हैं। यदि इसी पैसे से यहां उद्योग धंधे खोले जाते तो वेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता था। बिहार के लिए जरूरी है माय बहन योजना पत्रकारों ने जब सांसद से पूछा कि प्रतिपक्ष के नेता माय बहन योजना की बात कर जनता का वोट लेना चाहते हैं। जिससे बिहार में उनकी सरकार बन सके। इस पर सासंद ने कहा कि हम लोग सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं। हमारे नेता लालू प्रसाद लगातार बिहार की गरीबों की हित चाहते रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद युवाओं और मां बहनों को सम्मान देना चाहते हैं। यह योजना बिहार में सरकार बनाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह यहां की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने की बैठक 15 जनवरी को आयोजित कार्यकर्ता संवाद यात्रा की तैयारी को लेकर संसद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान संसद द्वारा कई निर्देश दिए गए। मौके पर बताया गया कि तेजस्वी प्रसाद इस यात्रा में सीधे तौर पर कार्यकर्ता से जुड़ेंगे और संवाद स्थापित करेंगे। संवाद के माध्यम से संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। तेजस्वी प्रसाद के आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस दौरान सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर के विधायक सतीश दास, राजद महिला जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ राजद नेता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव परमहंस राय, बैकुंठ यादव, धर्मपाल यादव, शैलेश यादव, अनिल पासवान समित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
जहानाबाद के रोहन का हुआ राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप के लिए बिहार सीनियर टीम में चयन
जहानाबाद के होनहार खिलाड़ी रोहन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बिहार सीनियर सॉफ्ट टेनिस टीम में अपनी जगह बना ली है। आगामी 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप में वह बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी जहानाबाद सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के कोच सह अध्यक्ष सूरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट टेनिस, जो एशियाई खेलों का एक अहम हिस्सा है, अब बिहार के विभिन्न जिलों, विशेष रूप से जहानाबाद में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

रोहन के चयन पर जहानाबाद के सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। सभी जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रोहन की इस उपलब्धि से जहानाबाद जिले का गौरव बढ़ा है, और इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।