भाकियू (बी आर एस एस) की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर
भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - सिंहपुर सानी में जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक की गई ! बैठक की अध्यक्षता सेवक सैनी एवं संचालन सरदार गुरु वचन सिंह ने किया !
जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी द्वारा बैठक में पहुंचे समस्त पदाधिकारियो का स्वागत व सम्मान किया गया ! बैठक में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि समस्त पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए समाज हित में समस्याओं की आवाज उठाकर निर्वहन कराने का काम करें ! गांव गांव जन जागरण बैठक कर संगठन विस्तार पर जोर दें ! बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई !
बैठक में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला महासचिव संभल अनमोल कुमार, जिला अध्यक्ष अमरोहा दीपक गुर्जर, ब्लॉक सचिव डॉ. धीरेंद्र त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष अ. मोर्चा मो. वसीम, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष कन्हैया प्रजापति, ग्राम सचिव भमोरी पट्टी छत्रपाल यादव, ग्राम अध्यक्ष चमरौआ सेवक सैनी, ग्राम सचिव सुखपाल गुर्जर, ग्राम महासचिव सैंडा सत्येंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे !
Jan 10 2025, 14:32