हजारीबाग के नए डीआईजी संजीव कुमार ने रामगढ़ का दौरा किया
![]()
रामगढ : संजीव कुमार, (भा०पु०से०), पुलिस उप-महानिरीक्षक, उ०छो० क्षेत्र, हजारीबाग के रामगढ़ जिला आगमन पर अजय कुमार, (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा स्वागत किया गया तथा मंटु यादव, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़ के द्वारा "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया गया। इसके उपरांत परिसदन भवन, रामगढ़ स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक किया गया, जिसमें संगठित अपराधिक गिरोह के द्वारा कारित घटनाओं की समीक्षा की गई। संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों के द्वारा कोल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर, विकास कार्यों में लगे कंपनियों के संचालकों एवं संवेदको से की जा रही लेवी, रंगदारी की मांग पर अंकुश लगाने तथा उनके सुरक्षा को ध्यान में रखेत हुए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने तथा कोल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर, विकास कार्यों में लगे कंपनियों के संचालाकों एवं संवेदको के साथ बैठक कर थाना/ओ०पी० प्रभारी से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक का मोबाईल नंबर सभी को उपलब्ध करने तथा किसी भी प्रकार की धमकी या अन्य कोई सूचना मिलने पर अविलम्ब पुलिस को इसकी जानकारी दे आपकी पहचान को गोपिनय रखा जाएगा के संबंध में सभी को ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना / ओ०पी० प्रभारियों को क्षेत्र में अपने स्वयं के भ्रमण को बढ़ाने, आसूचना संकलन को मजबूत करने तथा संगठित अपराधिक गिरोह के जेल से बाहर आये सदस्यों की गतिविधि पर निगरानी रखने, संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में पुलिस उप-महानिरीक्षक, उ०छो० क्षेत्र, हजारीबाग के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को संगठित अपराधिक गिरोह एवं वैसे अपराधकर्मी जो लेवी, रंगदारी एवं क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग, आगजनी जैसी घटनाएं कारित कर रहे है के विरूद्ध जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए कड़ी कानुनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।![]()






रामगढ़ l जिला पुलिस को तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैl पुलिस ने पतरातू रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के निकट फायरिंग करने के मामले का उद्वेदन कर लिया हैl पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दीl रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2024 को पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजीसीपीएल कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा फायरिंग कराई गई थीl उक्त घटना के अनुसंधान के क्रम में 5 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत इलेक्शन रिजॉर्ट तालाटांड में कंपनी के प्रतिनिधि के साथ अमन श्रीवास्तव ग्रुप के सदस्य मीटिंग करने वाले हैंl प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गयाl टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कमी सादे निवास में अलेक्सा रिजॉर्ट केंपस मैं तैनात कर दिए गएl इस दौरान तैनात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संदेश के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया तो वह अपना नाम छुपाने लगे और वहां से चालाकी से भागने का प्रयास कियाl जिसे तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं करीमियों के द्वारा पकड़ लिया गयाl पुलिस के द्वारा पूछताछ के कर्म में अपना नाम दीपक कुमार पतरातु रामगढ़ और शहादत अंसारी पतरातु रामगढ़ बतायाl दोनों लोगों के तलाशी लेने पर उनके पास से 9 एमएम का लोडेड देशी पिस्तौल भी बरामद हुआl
रामगढ़l शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामले का उद्वेदन रामगढ़ थाना पुलिस ने कर लिया हैl रामगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को देखते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन कियाl एसपी द्वारा गठित टीम को जांच के क्रम में 6 जनवरी को गुप्त सूचना मिल की हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र के मनुवा क्षेत्र का एक अपराधी सक्रिय हैl गुप्त सूचना के आधार पर यहां छापामारी कियाl जिसके द्वारा रामगढ़ एवं कुज्जू क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं का अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया l पकड़े गए अपराधी के घर से चोरी किए गए ₹40000 नगद,4 मोबाइल फोन,एक टेब, पांच चांदी का सिक्का बरामद किया गयाl पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर शहर के गोल पार्क के सोनार ओम हरि सोनी को गिरफ्तार किया गयाl इसके बताएं स्थल से पुलिस ने चोरी कर गले गए सोने को बरामद कियाl रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया व्यापारी साहू उर्फ़ नेपाली साहू गिद्दी जिला हजारीबाग और ओम हरि सोनी गोलपर रामगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl गिरफ्तार किए गए व्यापारिक साहू उर्फ़ नेपाली साहू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा हैl अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई छापामारी दल में रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद,रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी और आरक्षी शामिल थेl
Jan 08 2025, 20:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.6k