भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे फिर से पिता बने, दूसरी बार बेटी का आगमन
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे के घर फिर से बच्चे की किलकारी गूंजी है. अब उनका परिवार भी रोहित शर्मा की तरह 3 से बढ़कर 4 हो गया है. वो दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. शिवम ने शनिवार 4 जनवरी की शाम को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनके घर ‘नन्ही परी’ आई है और इसके साथ ही उनका परिवार भी बढ़ गया है. बता दें शिवम पहली बार 2022 में पिता बने थे. तब उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था.
बेटी का रखा ये नाम
शिवम दुबे ने अपनी बेटी के जन्म के बारे में जानकारी देते हुए उसका नाम भी बताया. उन्होंने खास पोस्ट में खुलासा करते हुए लिखा कि ‘लड़की हुई है…हमारा परिवार अब 4 लोगों का हो गया है. प्लीज मेहविश शिवम दुबे का स्वागत करें.’ इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी नन्ही बच्ची का नाम ‘मेहविश’ रखा है. इस नाम का मतलब चांद जैसा सुंदर या चमकता सितारा होता है. शिवम के बेटे का नाम अयान है, जिसका मतलब आशिर्वाद होता है.
शिवम दुबे और अंजुम खान कई साल तक एक-दूसरे डेट करने के बाद साल 2021 में शादी की थी. उन्होंने जब ये बात अपने फैंस से शेयर की तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इसके पीछे वजह ये थी कि उनकी पत्नी मुस्लिम हैं और वो हिंदू. हालांकि, इसका असर उन्होंने कभी खुद पर अपनी जिंदगी पर नहीं पड़ने दिया.
इस टूर्नामेंट में ले रहे हिस्सा
शिवम दुबे ने साल 2019 में टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे डेब्यू किया था. हालांकि, इसके बाद वो सिर्फ 4 वनडे मैच ही खेल पाए. लेकिन टी20 टीम का लगातार हिस्सा बने रहे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा था. फिलहाल वो घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजार ट्रॉफी में मुंबई की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, बच्चे की जन्म की वजह से ग्रुप स्टेज के दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. इसके लिए उन्होंने छुट्टी मांग ली है. बता दें आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया था.
Jan 08 2025, 19:56