नवादा :- उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के शिक्षा सेवक कि ठंढ से मौत
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के शिक्षा सेवक कि मौत् ठंढ लगने से हो गयी।
स्वजनों ने बताया कि मध्य विधालय इस्माइलपुर में कार्य करते हुए कांपने लगा था, जिसके बाद विद्यालय समय अवधि समाप्ति के बाद घर लौट कर स्वजनों से कहा और पास के लौंद बाजार में एक निजी क्लनिक इलाज करवाया। रविवार की देर रात शौच के लिये घर से निकले और पुनः कापने लगे। स्वजनों व पत्नी द्वारा आग से सेकने के बाद करीब चार बजे सुबह उनकी मौत हो गयी।
मृतक करीब 56 वर्ष के थे। बताया जाता है कि शिक्षा सेवक इस्माइलपुर गांव निवासी नंदकिशोर चौधरी का निधन हो गया । पत्नी मुन्नी देवी व तीन पुत्र अजीत चौधरी, पवन चौधरी, सोनू कुमार एवं एक पुत्री संगीता कुमारी के सर से पिता का साया उठ गया । मृतक घर का एकलौता कमाऊ ब्यक्ति थे, जिससे घर का राशन चल रहा था। इनके निधन से स्वजन व ग्रामीणों में शोक ब्याप्त है।
इनके निधन पर इस्माइलपुर विधालय के प्रधान शिक्षक सुधीर कुमार, श्री निवास कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायण प्रसाद सिंह, चौगांव विधालय के शिक्षक उदय चौधरी, उतरी जिला पार्षद बसंती देवी, टोला सेवक अनिल राजबंशी, गीता कुमारी, रितेश कुमार, संजय चौधरी, दिलीप राजबंशी, पप्पू कुमार राजबंशी, रवी राजबंशी, समेत दर्जनों लोगों ने शोकाकुल परिवार को संतावना देते हुए उतराधिकारी पुत्र को शिक्षा सेवक पद अनुकम्पा के आधार पर चयन करने का शिक्षा विभाग के अधिकारी से मांग की हैं। बी ई ओ ने बताया कि नियमानुसार सहयोग किया जायगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 08 2025, 15:18