धनबाद में किन्नरों की अखिल भारतीय अधिवेशन की चौथे दिन चाक पूजा सम्पन्न, मीणा बाजार इस अवसर पर मीणा बाजार रहा आकर्षण का केंद्र
* धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में किन्नरों की अधिवेशन रंग ला रही है। अधिवेशन के चौथे दिन किन्नरों का मुख्य पूजा चाक पूजा की धूम रही। साथ हीं एक चलन कार्यक्रम भी हुआ जिसे पंच पन्नो नि कहा जाता है जिसमें पूरे देश के सभी राज्यों के मईयों ने झारखंड की किन्नरों का मान पान और मान मर्यादा किया। बताया गया कि अब तक देश विदेशों से लगभग पांच हजार किन्नर इस अधिवेशन में शामिल हुए। जिसमें नेपाल देश,पानीपत, पंजाब, मुंबई,इंदौर,लुधियाना,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,बिहार,मध्यप्रदेश,गुजरात,आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लिया। आगंतुक किन्नरों का कहना है कि झारखंड का वातावरण बहुत ही अच्छा लगा है जैसी सुनी थी उससे बेहतर है। लोगों ने बताया कि झारखंड बहुत अच्छा राज्य है और धनबाद आने पर हमलोगों का भव्य स्वागत किया गया।साथ ही साथ ही रहने खाने और विश्राम की व्यवस्था बहुत अच्छा है। चौथे दिन के कार्यक्रम में। मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी नायक झरिया धनबाद, अलाव्य नायक सिलीगुड़ी,बबीता नायक बोकारो, जोधाबाई नायक,अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक,प्रेमा नायक,छोटकी नायक,ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो,ज्योति नायक, दिल्ली से एक्टर देवी किन्नर,सांवरिया,गीता नायक, आदि शामिल थे। किन्नरों के सजी है मीणा बाजार : अधिवेशन के दौरान किन्नरों के लिए मीना बाजार भी सजाया गए है । जिसमें किन्नर काफी खरीद फरोख्त कर रहे है। इसमें किन्नरों के लिए एक से बढ़कर एक समाग्री बाजार में मौजूद है।
Jan 06 2025, 09:29