मंदिरों में रही भीड़, पिकनिक स्पॉट पर छाई रौनक
नए साल की शुरुआत उमंग और उत्साह के बीच शुरू हुआ। मंगलवार की रात 12 बजते ही लोग खुशी से झूम उठे। लोगों ने देर रात मॉल, क्लब समेत अन्य जगहों में मस्ती की। इस दौरान कुछ लोगों ने घरों में ही केक काटकर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोला। होटलों में डिस्को लाइट औरत डीजे की धुन पर भी जमकर थिरके।
यह सिलसिला देर रात चलता रहा। ऐसे ही सुबह होते ही शहर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट की ओर लोग निकल पड़े। इधर, बुधवार को भी पुलिस जगह-जगह पर तैनात है। शहर के अधिकांश लोगों की पसंद राज कैम्पस रही, वहां भीड़ देखने को मिली।
पिकनिक मनाने के बीच विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर लाइन लगी रही। तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। साल 2025 के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर भीड़ जुटी रही। श्रद्धालु दर्शन कर पूरा साल अच्छे से बीतने की मनोकामना कर रहे है।
इधर, मंदिर में महिला और पुरुष दोनों की ही ही लंबी कतारें लगी हैं। मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए हैं। सुबह 4 बजे से ही भक्त लाइनों में लग गए और नए साल की शुरुआत बाबा के दर्शन से करने पहुंच गए। मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।
शहर के ऐतिहसिक बंदर, तालाबों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी से पुलिस के साथ ही नगर निगम के कर्मी निगरानी करते रहे। मंदिर समेत तमाम भीड़भाड़ वाले मंदिरों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही है। जगह-जगह पर पुलिस भी तैनात है। इसके साथ ही सीसीटीवी के लिए शहर के ट्रैफिक थाना में बने कंट्रोल रूम से जगह-जगह लगे सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।
इस दौरान लोग सेल्फ खींचकर लुत्फ उठा रहे। साथ ही राज कैम्पस, दिग्घी, हराही में भी लोग नजर आ रहे है। चर्च दोनार में भी सुबह से भीड़ रही।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Jan 05 2025, 11:45