मन की बात" कार्यक्रम में पीएम के प्रेरणादायी विचारों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा मिली : डॉ दिलीप जायसवाल
पटना : आज पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में "मन की बात" कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रेरणादायी संबोधन सुना गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं प्रदेश महामंत्री संगठन भीखु भाई दलसानिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाज में सार्थक बदलाव लाने और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशवासियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा,"माननीय प्रधानमंत्री जी का प्रत्येक संबोधन हमें राष्ट्रहित के लिए कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। 'मन की बात' कार्यक्रम समाज के हर वर्ग को जोड़ने और सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है।"
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। प्रदेश महामन्त्री राजेश वर्मा, निवेदिता सिंह, सजल झा भी उपस्थित रहीं।
Jan 05 2025, 10:13