त्रिदिवसीय आयोजन के तृतीय दिवस मे पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई जी रहे!कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि सुधाकर शर्मा जी द्वारा की गई!कार्यक्रम मे अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश द्विवेदी जी, कैप्टन सी पी सिंह जी, जस्टिस डी पी एन सिंह जी डॉ अनन्त कुमार गुप्त , सुशील खरबन्दा जी, डॉ विकास श्रीवास्तव जी, पी एन शुक्ला जी, डॉ बी के कश्यप जी, आदि विशिष्ट जनो की गरिमामयी उपस्थित रही!
कर्यक्रम मे प्रयागराज के विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध, चित्रकला, क्विज एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता मे जो सहभागिता थी उनमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र एवं छात्राओ को सम्मानित किया गया! साथ हीं समाज के विभिन्न क्षेत्रो के विशिष्ट जनो को भी सम्मानित किया गया! वही नगर निगम सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के स्वच्छ्ता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी आये हुए आगन्तुको को 2025 मे पडने वाले महाकुम्भ को पॉलिथिन मुक्त गंगा प्रदूषण से मुक्त रहे पॉलिथिन का बहिष्कार कर अपने अपने पंडालो मे होने वाले भडारो मे मिट्टी के कुल्हण कागज कप ग्लास पत्तल का ही प्रयोग करे लोग सासन प्रशासन का सहयोग करे अपने अपने माध्यम से जागरुक करे
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अंशुल जी द्वारा किया गया!
संयुक्त सचिव प्रबन्धन एवं कार्य योजना सतीश कुमार गुप्त ने छात्र - छात्राओं को प्रतिभाग कर पुरस्कृत होने की शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम मे रामलीला कमेटी महासंघ के अध्यक्ष दुर्गेश दुबे जी, सतीश गुप्त जी, शैलेंद्र मिश्रा जी,राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी, अखिलेश त्रिपाठी जी, कमलेश दुबे जी, दिलीप पांडे जी सीमा गुप्ता , मोहनी झा , चंदन भट्ट जी, सुभाष चंद्र वैश्य जी, अभिषेक द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे! यह जानकारी प्रेष को दुकानजी ने दिया
Jan 01 2025, 20:18