100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों के साथ की बैठक
अमेठी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहे हैं 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों के साथ बैठक कर जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत जनपद में टीबी से ग्रसित मरीज की पहचान करने, उनके इलाज एवं जन जागरूकता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्तागणों से अपने-अपने घरों, परिवारों तथा अपने आसपास क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को कहा गया तथा जो लोग 60 साल से ऊपर हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ने पर भी जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग भी निक्षय मित्र बन सकते हैं अपने घर या आसपास के टीबी मरीज को गोद लेकर 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराएं तथा टीबी मरीजों को नियमित दवाई खाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें जिससे जनपद को टीबी मुक्त बनाया जा सके इसके लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, डीटीओ दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Dec 31 2024, 19:58