/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz धनबाद में अपराधियों ने लाखों की लूट की घटना को दिया अंजाम, होमगार्ड जवानों की राइफल छीनी Jharkhand
धनबाद में अपराधियों ने लाखों की लूट की घटना को दिया अंजाम, होमगार्ड जवानों की राइफल छीनी


धनबाद : कोयलांचल में अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि सुरक्षा में तैनात जवानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. अपराधियों लूट के दौरान जवानों की राइफल और गोलियां छीन ली. यह घटना निरसा पुलिस अनुमंडल की है.

निरसा थाना क्षेत्र के हरियाजाम कोलियरी की पानी निकासी के लिए कुहका गांव में बनाए गए वीटी पंप में 25 से 30 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया. इस दौरान तैनात होमगार्ड के दो जवान तूफानी राय और सरयू यादव से पिस्टल के दम पर राइफल और गोलियां छीन ली. दोनों जवानों और ड्यूटी में तैनात दो पंप ऑपरेटर कृष्ण सिंह और दुलाल मंडल को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

25 से 30 की संख्या में पहुंचे थे नकाबपोश अपराधी

होमगार्ड के जवान तूफानी राय और सरयू यादव ने बताया कि रात करीब 1 बजे दोनों ऊपर बने सुरक्षा पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात थे. इस दौरान करीब 25 से 30 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उनके ऊपर पिस्टल तान दी. राइफल और गोलियां अपराधियों ने छीन ली.

पिस्टल के दम पर अपराधी हमें नीचे ले गए. ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर कृष्ण सिंह और दुलाल मंडल को भी अपराधियों ने पिस्टल की दिखाकर एक साथ किया और फिर सभी को नीचे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पंप हाउस में अपराधियों ने जमकर लूटपाट की.

उन्होंने बताया कि अपराधी के चले जाने के बाद कमरे के अंदर से हमने शोरगुल मचाया. इसीएल की पेट्रोलिंग गाड़ी के द्वारा हमें मुक्त कराया गया. जिसके बाद घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई. 

जवानों का कहना है कि जाते-जाते जो राइफल अपराधियों ने छीनी थी, वह फेंक कर चले गए. अपराधियों के द्वारा 30 गोलियां भी छीन ली गई थी. वह भी बरामद हुआ है.

इधर, कोलियरी के प्रबंधक ने बताया कि होमगार्ड जवानों की सूचना पर वह यहां पहुंचे. लूटपाट की घटना घटी है. करीब 9.50 लाख रुपये की संपत्ति अपराधी लूट कर फरार हो गए हैं. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

वहीं, मामले को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि प्रबंधन की तरफ से शिकायत मिली है. घटना की जांच की जा रही है.

झारखंड की हजारों महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी, पीड़ित महिलाएं पहुंची थाने

धनबाद : झारखंड की हजारों महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है. सबसे ज्यादा ठगी धनबाद, गिरिडीह और बोकारो की महिलाओं के साथ हुई है. न्याय पाने के लिए तोपचांची थाने के बाहर सैकड़ों महिलाओं की भीड़ खड़ी दिखी. महिलाएं शोर मचाती रहीं. सभी महिलाएं बोकारो जिला, गिरिडीह और धनबाद जिले की रहने वाली हैं।

ठगी की शिकार महिलाओं को फिनाइल बनाने और रोजगार देने के नाम पर कंपनी ने ठगा है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि छह हजार महिलाओं के साथ ठगी हुई है. कंपनी ने रोजगार के नाम पर जुड़ने के नाम पर महिलाओं से 15 हजार से 25000 रुपये तक लिए. फिर इसी तरह हजारों महिलाओं को कंपनी से जोड़ा गया।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में रोजगार के नाम पर फिनाइल बनाने के लिए केमिकल और डिब्बे दिए गए, महिलाओं ने फिनाइल बनाकर कंपनी को दिया. बदले में कंपनी ने कुछ पैसे भी दिए. पैसे का भुगतान चेक के जरिए किया गया. लेकिन उस चेक को आज तक कैश नहीं किया जा सका. लेकिन पिछले कुछ महीनों से कंपनी बोकारो के जोधमोड़ स्थित अपना कार्यालय बंद कर भाग गई है.

ठगी की शिकार महिलाएं हताश होकर न्याय की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंची हैं. कंपनी के निदेशक और सहयोगी का घर तोपचांची थाना क्षेत्र के कामता गांव में है. आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी के घर से बुजुर्ग को उठाया और तोपचांची थाने ले आई।

जानकारी के अनुसार इस मामले में बोकारो के चास थाने में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है, इसलिए तोपचांची थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका.

तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि बोकारो के चीरा चास थाने में 6 महीने पहले मामला दर्ज हुआ था। 

इस मामले में पीड़ित महिलाएं आरोपी के पिता के साथ थाने पहुंची थीं. ठगी की शिकार महिलाएं पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही थीं. मामले में चीरा चास थाने को आगे की कार्रवाई करनी है. थाने से आरोपी के पिता को घर भेज दिया गया है।

झारखंड में अब 1 एकड़ से कम वाले निजी तालाब का भी होगा जीर्णोद्धार _ शिल्पी नेहा तिर्की

झारखंड में अब 1 एकड़ से कम में बने तालाब का भी सरकार जीर्णोद्धार करेगी . अगले वित्तीय वर्ष में निजी तालाब को लेकर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है . इसके साथ ही नये निर्देश के अनुसार अब तालाब के जीर्णोद्धार के दौरान एक तरफ से सीढ़ी का निर्माण भी कराया जाएगा . 

ये निर्देश कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांके कृषि भवन के औचक निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अधिकारियों को दिया . वर्तमान में निजी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कम से कम 1 एकड़ और अधिक से अधिक 5 एकड़ वाले तालाब की योजना चल रही है . 

इस योजना से बड़ी संख्या में किसानों के छोटे तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग के द्वारा आने वाले समय में सब्जियों के MSP तय करने की दिशा में काम करने की भी बात कही . उन्होंने कहा कि फूल गोभी या पत्ता गोभी जैसे सब्जियों का दर दूसरे राज्य के व्यापारी आ कर कम कर रहे है . 

इससे स्थानीय किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है .औचक निरीक्षण करने पहुंची मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कृषि भवन में कर्मियों और अधिकारियों के छुट्टी पर चले जाने को लेकर नाराज दिखी . उन्होंने कहा कि क्रिसमस से लेकर नये साल या दूसरे पर्व त्योहार मनाना जरूरी है पर इसका काम पर असर नहीं पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए . आज जब मैं यहां पहुंची हूं तो 50 प्रतिशत कर्मी और अधिकारी 15 से 20 दिन के अवकाश पर है . 

झारखंड में पहले से ही सरकारी कर्मियों की कार्य संस्कृति गड़बड़ रही है . इसमें सुधार जरूरी है और ऐसा करके हम विभाग की योजनाओं को समय पर पूरा कर सकते है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट राशि को खर्च करने के साथ _ साथ अगले वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी में सभी को जुट जाना होगा . औचक निरीक्षण के दौरान जैविक खेती को लेकर दी गई जानकारी पर भी मंत्री आश्चर्य चकित दिखी . उन्होंने कहा कि इसके बारे में कितने लोग जानते है . पैकेजिंग , शॉर्टिंग और ग्रेडिंग को लेकर मंत्री ने JSLPS के पलाश ब्रांड का उदाहरण दिया . 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जब दूसरे विभाग के द्वारा ये किया जा सकता है तो यहां क्यों नहीं . उद्यान विभाग के द्वारा 27 एकड़ में बनाए जाने वाले हाई टेक नर्सरी में स्थानीय 2 से 3 हजार ग्रामीणों को रोजगार देने का भी निर्देश मंत्री ने दिया . उन्होंने कहा कि लोग रोजगार के लिए दूसरे जगह पलायन करते है ऐसे में हाई टेक नर्सरी में उनके रोजगार को सुनिश्चित कर पलायन को रोका जा सकता है .

ब्रेकिंग : संजय सेठ के आवास के पास दिनदहाड़े फायरिंग, कारोबारी कमल भूषण के किरायेदार को लगी गोली

रांची : राजधानी रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास के पास गोली चली है. पंडरा इलाके के पिस्का इलाके अपराधियों ने एक होटल मैनेजर को गोली मार दी है. 

घटना को लेकर बताया जा रहा कि होटल मैनेजर सुमित कुमार को निशाना बनाया गया है. घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली चलाई और फिर फरार हो गए. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुमित कुमार चर्चित कारोबारी कमल भूषण का किराएदार है. पिछले साल कमल भूषण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

कमल भूषण रांची के बड़े कारोबारी थे. अब उनके किराएदार पर गोलीबारी कई सवाल खड़े कर रही है.

धनबाद में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हुए अपराधी, पुलिस जांच में जुटी

धनबाद :धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।

भेलाटांड़ निवासी विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बस स्टैंड पटेल चौक के पास खरीदारी करने पहुंचे थे। मार्केटिंग के बाद जब वे घर लौटने के लिए सड़क पर आए, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी मीना देवी के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। मीना देवी ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वे कुछ समझ नहीं पाईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा कि महिला के पति विजय कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

मीना देवी ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। 

अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, और इस तरह की घटनाएं हमें असुरक्षित महसूस कराती हैं।”वहीं, उनके पति विजय कुमार सिंह ने कहा कि चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये है और उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की है। धनबाद और आसपास के इलाकों में चोरी, छिनतई, और गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। कोयलांचल के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है, लेकिन अपराध पर लगाम लगाने में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा, “हमें लिखित शिकायत मिली है। मामले की गहन जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

”धनबाद के लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

श्रम व रोजगार मंत्रालय का निर्णंय : अप्रैल 2025 से लागू होंगे 4 लेबर कोड !


 

धनबाद : श्रम और रोजगार मंत्रालय को भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक भारत के सभी 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को चार श्रम संहिताओं के मसौदा नियमों पर सहमत कर लिया जाएगा। इससे 2020 से लंबित श्रम संहिताओं को अगले साल के अंत में सुचारू रूप से लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने ईटी को बताया, “दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 31 मार्च 2025 तक मसौदा नियमों का सामंजस्य और पूर्व-प्रकाशन पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।”उन्होंने कहा, “इस साल छह क्षेत्रीय बैठकों के माध्यम से राज्यों के साथ व्यापक परामर्श के बाद यह संभव हो पाया है, ताकि उनके डोमेन में नियमों को तैयार करने में सुविधा हो और यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके नियम केंद्रीय नियमों के अनुरूप हों।”

 वेतन संहिता को संसद ने 2019 में मंजूरी दी थी, जबकि सामाजिक सुरक्षा संहिता, औद्योगिक संबंध संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता को 2020 में मंजूरी दी गई थी। जबकि केंद्र ने इन संहिताओं के तहत समय रहते नियम बनाए थे, लेकिन वह सभी राज्यों द्वारा अपने क्षेत्र में नियम बनाने का इंतजार कर रहा है, ताकि संहिताओं के लागू होने के बाद किसी भी कानूनी मुद्दे से बचा जा सके। शनिवार को मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष-अंत समीक्षा के अनुसार, इस अवधि के दौरान नागालैंड ने सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता के तहत मसौदा नियमों को पहले ही प्रकाशित कर दिया था, जबकि सिक्किम ने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता के तहत मसौदा नियमों को पहले ही प्रकाशित कर दिया था और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने औद्योगिक संबंध संहिता के तहत मसौदा नियमों को पहले ही प्रकाशित कर दिया था। उक्त आशय की जानकारी भा म सं के विन्देश्वरी प्रसाद ने दी है।

धनबाद में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हुए अपराधी, पुलिस जांच में जुटी


धनबाद :धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।

भेलाटांड़ निवासी विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बस स्टैंड पटेल चौक के पास खरीदारी करने पहुंचे थे। मार्केटिंग के बाद जब वे घर लौटने के लिए सड़क पर आए, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी मीना देवी के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। मीना देवी ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वे कुछ समझ नहीं पाईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा कि महिला के पति विजय कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

मीना देवी ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। 

अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, और इस तरह की घटनाएं हमें असुरक्षित महसूस कराती हैं।”वहीं, उनके पति विजय कुमार सिंह ने कहा कि चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये है और उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की है। धनबाद और आसपास के इलाकों में चोरी, छिनतई, और गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। कोयलांचल के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है, लेकिन अपराध पर लगाम लगाने में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा, “हमें लिखित शिकायत मिली है। मामले की गहन जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

”धनबाद के लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

बिष्टुपुर में 34वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी और 41वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का उद्घाटन


,1 जनवरी तक रहेगा यह प्रदर्शनी, जानिए क्या है शुल्क और इस प्रदर्शनी आनंद उठाने का समय

झा. डेस्क 

जमेशदपुर. गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में 34वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी और 41वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी ने किया. 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस फ्लावर शो में विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखकर हमें प्रकृति से जीने का तरीका सीखने को मिलता है. फूल न केवल हमारी आत्मा को शांति और प्रेरणा देते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि प्रकृति के साथ हम कैसे सामंजस्यपूर्ण तरीके से जी सकते हैं. उन्होंने टाटा स्टील के लगातार बढ़ते सस्टेनेबिलिटी प्रयासों और प्लांटेशन अभियानों के बारे में भी जानकारी दी, जिनमें पिछले पांच वर्षों में जमशेदपुर, कलिंगानगर और मेरामंडली में ग्रीन कवरेज बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय काम हुआ है.

इसके अतिरिक्त, इस साल तुलसी भवन बिष्टुपुर में कट फ्लावर रोज की सैकड़ों प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं. यहां लाल और सफेद गुलाब के विभिन्न नमूनों को आकर्षण का केंद्र बनाया गया है. इंडियन रोज फेडरेशन द्वारा आयोजित इस सालाना रोज कन्वेंशन में रोज कल्टीवेशन की तकनीकें और बिना मिट्टी के गुलाब उगाने की विधि पर भी कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. 

चाणक्य चौधरी ने रतन टाटा की याद में एक खास गुलाब के नमूने का उद्घाटन किया, जिसे सर दोराबजी टाटा पार्क के पास स्थित नए रोज गार्डन में लगाया जाएगा.

इस साल का पुरस्कार वितरण समारोह 30 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी, टीवी नरेंद्रन और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी अनन्य मित्तल मौजूद होंगे. पहले दिन ही शो में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और फ्लावर शो के सभी पेवेलियन और नर्सरी में भीड़ देखी गई.

फ्लावर शो से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

प्रवेश शुल्क: 10 रुपये

शो का समय: सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक

कार्यक्रम स्थल: गोपाल मैदान और तुलसी भवन

प्रदर्शनी की अवधि: 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक

विशेष कार्यक्रम: 

30 दिसंबर को स्कूली बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक कार्यक्रम 

30-31 दिसंबर को उपलब्धता: 

30 नर्सरी ने अपने स्टॉल लगाए हैं, और 10 फूड स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजन उपलब्ध हैं.

साहिबगंज में चोरों ने बैंक मैनेजर के घर की चोरी लाखों के सामान के साथ सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी ले भागे

झा. डेस्क 

झारखंड में अपराधियों का इस वक्त काफी बोलबाला है। चोरों ने देर रात बैंक मैनेजर के घर धावा बोलकर लाखों का सामान उड़ा लिया। मामला झारखंड के साहिबगंज का है, जहां ग्रामीण बैंक के मैनेजर सुधांशु शेखर के घर पर चोरों ने वारदात की है। घटना के वक्त मैनेजर का परिवार बाहर था।

जाते-जाते चोर सीसीटीवी डीवीआर भी ले भागे। जानकारी के मुताबिक जीरबाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत समलापुर जेल बाउंड्री के पास की ये पूरी वारदात हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर सुधांशु शेखर उपाध्याय अभी गढ़वा में पदस्थ हैं। वो बीच-बीच मे साहिबगंज आते हैं। उनका ड्राइबर जब साहिबगंज आया, तो घटना की जानकारी हुई।

जानकारी के मुताबिक सुधांशु अभी गढ़वा में पोस्टेड हैं, जबकि उनकी पत्नी नेहा गोड्डा के एलआईसी ब्रांच में पोस्टेड हैं। बैंक मैनेजर के ड्राइवर कासिम शेख रात दस बजे रात बजे समलपुर घर पर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। इसके बाद चोरी की घटना का पता चला।

जानकारी के मुताबिक चोरों ने मुख्य रूप से एक लाख की टीवी, फर्नीचर, गैस सिलेंडर, तीन आलमारी में रखे सभी सामान ले गए। सुधांशु शेखर उपाध्याय मूल रूप से कटिहार के रहने वाले हैं। साहिबगंज में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने यहां पर घर बनाया है।रात में ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

धनबाद की माही बनीं मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल, मॉडलिंग व एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना लक्ष्य

धनबाद : धनबाद की माही शर्मा ने मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है। 22 व 23 दिसंबर को नोएडा में हुए एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2024 में माही मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई है। 

वहां मिस्टर, मिस और मिसेज अर्थ इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट हुआ था। बेकारबांध की रहने वाली माही शर्मा ने मिस अर्थ कटैगरी में भाग लिया था। पूरे देश से 35 प्रतिभागी पहुंची थीं। जिसमें माही विजेता बनी।धनबाद लौटने पर माही के पिता अनूप शर्मा, मां मंजू देवी, सगे संबंधियों ने उनका स्वागत किया।

 पार्क मार्केट स्थित अन्नू मेकअप स्टूडियो एंड अकादमी की संचालिका अन्नू ने माही को अपने स्टूडियो में सम्मानित कर स्वागत किया।अन्नू ने कहा माही को अवार्ड मिलना धनबाद के लिए गर्व की बात है।माही ने कहा कि उनके लिए यह बड़ा गर्व का पल है। ब्यूटी पेजेंट में झारखंड का परचम लहराने में कामयाब रही। माही वर्ष 2022 में मिस झारखंड भी रह चुकी हैं। माही ने बताया कि उनका मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना एक मात्र लक्ष्य है और मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब मिलने से उन्हें अपने करियर बनाने के क्षेत्र में एक ओप्रचूनिटी मिली है।

 इसके माध्यम से ही और आगे जाने का प्रयास जारी रखेंगी। माही के माता पिता भी माही को उसका सपना साकार करने भरपूर सहयोग देते हैं।माही की मां गृहणी हैं और पिता नौकरी पेशा में हैं।