इनमोसा ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया
धनबाद: शनिवार को कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमोसा ने सामाजिक हित के लिए स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया,ताकि स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। बस्ताकोला, ऑफिसर्स क्लब, धनसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया , निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय एवं चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बंदना ठाकुर ने फीता काटकर किया। निदेशक मंडल एवं सीएमओ ने इनमोसा द्वारा आयोजित रक्तदान महादान शिविर की सराहना किया। निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि इनमोसा के द्वारा समाज हित के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना उल्लेखनीय है। कुश कुमार ने बताया कि शिविर में पचास रक्त माइनिंग सुपरवाइजर वीरों का पंजीयन किया गया था जो रक्त महादान किया। उन्होंने कहा कि इनमोसा खदानों के उत्थान के साथ-साथ सामाजिक दायित्व के निर्वाह के लिए अग्रसर है और रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक 3 महीने में करने का इनमोसा ने संकल्प लिया है। कुश कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन में बस्ताकोला एवं कुसुंडा एरिया के माइनिंग सुपरवाइजर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुश कुमार ने अवगत कराया कि सभी लगभग 40 यूनिट ब्लड केंद्रीय अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित जमा कराए गए ।रक्तदान शिविर की सफलता के लिए प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (बस्ताकोला) अनिल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक (बस्ताकोला) अभिषेक राय, क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी देवाशिश बाग एवं एरिया मेडिकल ऑफिसर ( बस्ताकोला) डॉक्टर और इनमोसा के एम पी चौहान, अजीत सिंह, अशोक कुमार कन्नौजिया, विजय यादव, यशवंत कुमार सिंह, जय नंदन पासवान, ओमप्रकाश सिंह, शिव शंकर महतो, रविओंकार,राकेश प्रसाद सिन्हा, बमबेश सिंह, शाम रजक, अरविन्द सिंह , बालेश्वर पंडित, मो. शाहुद अनवर मल्लिक , संजय महतो, नागेंद्र सिंह, रवि भूषणआदि लोग ने सहयोग किया।
Dec 31 2024, 05:49