/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *श्री राम कथा की सरस भक्ति रस की धारा को प्रवाहित* Ayodhya
*श्री राम कथा की सरस भक्ति रस की धारा को प्रवाहित*

अयोध्या- विप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार, जब जब धरा पर इनकी हानि होती है, तब तब भगवान मनुष्य के रूप में अवतरित होते है।यह प्रसंग मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के बाबा भीखा दास की कुटी सैदपुर में प्रख्यात कथा ब्यास मनोज मिश्र जी महाराज ने श्री राम कथा की सरस भक्ति रस की धारा को प्रवाहित करते हुए कहा कि जब पृथ्वी पर रावण के अत्याचार से सुर नर मुनि सब त्रसित हों गए थे तो उनके विनाश के लिए प्रभु श्री राम का अवतार हुआ ।श्री राम जन्म की कथा का सुन्दर वर्णन सुनाते हुए कथा ब्यास मनोज मिश्र जी महाराज ने कहा

श्री राम जी जन्मअति पुनीत समय पर हुआ था नौमी तिथि मधु मास पुनीता ,शुक्ल पक्ष अभिजित अति प्रीता।

जाकर नाम सुनत शुभ होई, मोरे गृह आवा प्रभु सोई। जिनका नाम सुनते ही शुभ होता है मोरे घर पर वही प्रभु जी आए है श्री राम जी की जन्म दिवस अति पुनीत समय पर हुआ था जिसको हम सभी लोग चैत्र माह की नोमी तिथि को मनाते है।

*राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बाहर से पहुंचे विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों का किया मूल्यांकन*

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में “विकसित भारत के लिए कृषि में अग्रणी विज्ञान” विषय पर राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि के कुलपति डा बिजेंद्र सिंह, सीपीआरआई शिमला के पूर्व निदेशक डा. एस.के पांडेय, आईआईवीआर वाराणसी के पूर्व निदेशक डा. मथुरा राय, डा. राकेश पांडेय एमेरिटस ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाएं निखरकर सामने आतीं हैं और उनका मनोबल भी बढ़ता है।

जोन v की इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के कृषि विश्वविद्यालयों से कुल 16 छात्र-छात्राओं व छह नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन पैनल में मौजूद विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पुष्पित जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ पंतनगर की शगुन व बीएचयू की समिख्या पांडा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी के संयोजन में प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के संयोजक डा. सत्यव्रत सिंह व सह संयोजक डा. जेबा जमाल रहे। कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद दिया।

*ऐतिहासिक गुलाब बाड़ी मैदान की दुर्दशा और उसे पुनः खेल के लिए आरक्षित करने की मांग*

अयोध्या- ऐतिहासिक गुलाब बाड़ी खेल के मैदान की दुर्दशा और उसे पुनः खेल के लिए आरक्षित करने की मांग को लेकर शहर के गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी को सौंपने का निर्णय लिया है। अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि नजूल विभाग और प्रशासन ने जानबूझकर इस खेल के मैदान का वर्चस्व समाप्त किया है और वहां पर बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बाजार आयोजित कर खेलों के लिए इस मैदान का उपयोग रोक दिया है।

गुलाब बाड़ी खेल का मैदान पहले राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का स्थल रहा है, जहां फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी जैसे खेलों की बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित होती थीं। यहां तक कि हॉकी के विश्वस्तरीय खिलाड़ी बाबू ध्यानचंद जी भी इस मैदान में खेल चुके हैं। अब इस मैदान का उपयोग केवल साप्ताहिक बाजार के लिए किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।

महिंद्रा ने बताया कि इस मैदान को फिर से खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किया जाए और इसका सौंदर्यीकरण किया जाए, ताकि यह पुराने गौरव को फिर से प्राप्त कर सके। इसके लिए जनवरी के पहले सप्ताह में एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों, नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाएगा और आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

बैठक में पूर्व क्रिकेटर मनोज श्रीवास्तव, शीतल पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह, एडवोकेट अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक वैश्य, भज्जा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी, और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

*खाद्य कारोबारकर्ताओं से 32 खाद्य नमूने एकत्रित किए गए, 4 मानकों के अनुरूप नहीं*

अयोध्या - सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील मोबाइल लैब के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं से 32 खाद्य नमूने एकत्रित किए गए और उनका परीक्षण किया गया। इस दौरान, 4 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। इसके परिणामस्वरूप, उपस्थित खाद्य कारोबारकर्ताओं और आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट से बचने और सुरक्षित खाने के प्रति जागरूक किया गया।

इस जांच का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ प्रदान करना है।

*अब्दुल वदूद को एनपीसी उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया*

अयोध्या- मवई निवासी अब्दुल वदूद को राष्ट्रीय तैयारी समिति (National Preparatory Committee - NPC) के उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह समिति विदेशों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, फेस्टिवल्स, सेमिनारों, और युवाओं से संबंधित अन्य आयोजनों के लिए भारत की ओर से प्रतिनिधि भेजने का काम करती है। अब्दुल वदूद का चयन इस समिति में उनकी मेहनत और संघर्ष के कारण हुआ है, जिससे उन्होंने विदेशों में भारत का नाम रोशन करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।अब्दुल वदूद, जो रुदौली विधानसभा क्षेत्र के हुनहुना गांव के मो. याहिया के सुपुत्र हैं, हमेशा से ही परिश्रमी और संघर्षशील रहे हैं। उनके कठिन परिश्रम और कार्यों के प्रति लगन ने उन्हें एनपीसी की कार्यकारिणी में सदस्य बनने का अवसर प्रदान किया।

एनपीसी का उद्देश्य

अब्दुल वदूद ने बताया कि राष्ट्रीय तैयारी समिति का मुख्य उद्देश्य देश के युवा प्रतिभाओं को विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है। समिति का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं को मंच देना है, जैसे कि आईटी, खेल, शिक्षा, विज्ञान, मीडिया, सोशल मीडिया, कला, संस्कृति, और स्टार्टअप्स से जुड़ी पहलें। इस तरह, भारत के योग्य और कौशल से भरपूर युवा विभिन्न देशों में जाकर भारतीय संस्कृति और राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकते हैं।

एनपीसी का सहयोग

अब्दुल वदूद ने यह भी बताया कि रूस में स्थित विश्व युवा महोत्सव निदेशालय द्वारा एनपीसी भारत में युवाओं के विकास के लिए काम करता है। यह समिति, रूस के वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल निदेशालय के साथ मिलकर विभिन्न युवा विकास कार्यक्रमों को लागू करती है।

उनकी इस सफलता पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, एनपीसी भारत के चेयरमैन वरुण कश्यप, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, एनपीसी सेक्रेटरी उदय सूद, एनपीसी राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश अनुभव द्विवेदी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह सहित भाजपा और भाजयुमो के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें बधाई दी और आभार जताया।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

मिल्कीपुर अयोध्या।देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं दुनिया के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी का कल रात दिल्ली एम्स में लम्बी बीमारी के चलते 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन पर देशवासी शोकमग्न है जिसके चलते केंद्र सरकार ने देश में सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया है। कुमारगंज बाजार में आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक शोक सभा आयोजित करके डॉ सिंह जी चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। शोक सभा में डॉ. सिंह को याद करते हुए कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी का दस वर्षीय शासनकाल देश की जनता को भोजन-शिक्षा, सूचना और मनरेगा जैसे कई अधिकार देने वाला रहा है। उनका जाना देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है। वहीं संजय तिवारी ने कहा कि सिंह साहब आर्थिक उदारीकरण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक ब्लाक अध्यक्ष तेजबली पांडेय ने कहा कि सिंह साहब ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पास करके देश की जनता को भुखमरी से बचाने का काम किया है। इस दौरान शोक सभा में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दिनेश शुक्ल, सोशल मीडिया संयोजक शैलेन्द्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अम्बरीष पांडेय, महिपाल सिंह, साधन सहकारी समिति बघौड़ा के अध्यक्ष विजय सिंह, संतोष तिवारी, जगप्रसाद कोरी, कृष्णदेव शर्मा सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऑल इंडिया एथलेटिक्स इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में रूबी कश्यप ने जीता गोल्ड

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ी रूबी कश्यप ने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस में आयोजित ऑल इंडिया एथलेटिक्स इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के पहले दिन 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाकर विश्वविद्यालय को गोल्ड मेडल दिलाया। इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत रूबी कश्यप ने खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस प्रतियोगिता के टीम मैनेजर डॉ. सतीश श्रीवास्तव एवं कोच नीरज पटेल रहे।

ऑल इंडिया इंटर यूनीवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रूबी कश्यप के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने विश्वविद्यालय का गौरव एवं मान बढ़ाया है। यह उसके निरंतर खेल अभ्यास और तकनीकी दक्षता से संभव हुआ है। इस होनहार खिलाड़ी को विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा। विवि क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में यह पहला अवसर है कि अखिल भारतीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किसी महिला खिलाड़ी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के कुशल मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को अच्छी खेल सुविधाएं मिल रही है। इसके अलावा खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता की स्पोर्टस किट एवं रेल तथा बस में वातानुकूलित यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे खिलाड़ियों में अपार हर्ष है।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, कुलानुशासक प्रो. एस.एस. मिश्रा, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति त्रिपाठी, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष जनमेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य, कुमार सिंह, विश्वविद्यालय आवासीय परिसर शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, क्रीड़ा उप सचिव डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. विनय सिंह, डॉ. मनीष सिंह, प्रो. प्रवीन सिंह, प्रो. सन्तोष गौड़, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. सीमा पाण्डेय, डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ. अयूब सिद्दीकी, कुमार मंगलम सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने महिला खिलाड़ी को बधाई दी।

सीसीटीवी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाय:मण्डलायुक्त

अयोध्या ।श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद की सहायता हेतु गठित नियोजन एवं विकास समिति की बैठक मण्डलायुक्त/अध्यक्ष गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, समिति के सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, सी0ई0ओ0 तीर्थ विकास परिषद श्री संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। सी0ई0ओ0 श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा लगभग 98 करोड़ की लागत वाली कुल 23 परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें 10 परियोजनाओं की डी0पी0आर0 शासन द्वारा स्वीकृति हो चुके है शेष प्रक्रियाधीन है। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में राम की पैड़ी पर दर्शकदीर्घा (विजिटल गैलरी/सेल्फी प्वाइंट) एवं पर्यटन सुविधाओं के कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में सम्बंधित आर्केटेक से कहा कि कार्यो की ऐसी योजना बनायी जाय कि पैड़ी के दिखने वाले भाग बहुत ही उत्कृष्ट लगे तथा राम की पैड़ी पर लगी प्रकाश हेतु सभी लाईटों की कमाण्ड एक स्थान से हों। इस दौरान उन्होने कहा कि परिषद द्वारा प्रस्तावित समस्त कार्यो में आवश्यक रूप से सीसीटीवी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाय। शासन द्वारा स्वीकृति श्रृंगीऋषि आश्रम में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रृंगीऋषि आश्रम पर घाट के समानान्तर बैठने हेतु बेंचो तथा कैफेटेरिया और आवश्यकतानुसार शौचालयों का भी प्रावधान किया जाय। इसी प्रकार जनपद के अमानीगंज ब्लाक अन्तर्गत रायपट्टी में स्थित गहनाग बाबा धाम के पर्यटन विकास हेतु कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में उन्होंने कहा कि गहनाग बाबा मंदिर सहित सभी परियोजनाओं में कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का प्रावधान न हों तथा डेकोरेटिंग स्ट्रीट लाइट के खम्भे हो यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिरों/आश्रमों की जीर्णोद्वार के समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाय कि उसके आधारभूत संरचना बनी रहे ताकि उनकी प्राचीन महत्ता को संरक्षित किया जा सकें। इस दौरान अयोध्या स्थित कौशलेस सदन, भास्कर भवन, संत निवास, ठाकुर राम जानकी नाई पंचायती मंदिर, आचार्य नरेन्द्र देव के परिक्षेत्र में स्थित गुलाबबाड़ी पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं गुप्तारघाट के सामने यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बेंच प्रकाश व्यवस्था सहित स्वीकृति 23 परियोजनाओं के प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा कुल 05 एजेंडा बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक के दौरान सी0ई0ओ0 अयोध्या तीर्थ विकास परिषद द्वारा बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में डीएफओ प्रणव जैन, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी गण व जनपद के नगर निकायों के अध्यक्ष गण सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

दशरथ महल में हो रहे रामलीला का हुआ समापन

अयोध्या । विगत 7 दिनों से चल रही रामलीला का समापन 25 दिसंबर 2024 रात 10 बजे हो गया।गौरतलब है कि हेल्प सेफ्टी केयर फाउंडेशन द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रामलीला मंचन का शुभारंभ 19 दिसंबर 2024 को चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ जी के महल में शुभारंभ हुआ था

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चक्रवर्ती महाराजा दशरथ जी के महल के महंत

अनंत विभूषित

श्री श्री 108 परम पूज्य बिंदुगद्ययाचार्य देवेंद्रप्रसादाचार्य महाराज थे जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ महंत जी ने विष्णु लक्ष्मी स्वरूप में श्री राम और सीता जी को माला और पट अर्पण कर किया था ।

रावण वध करने के बाद राम जी अयोध्या लौटे और उनका राज तिलक धूम धाम से हुआ हमारे राम जी राजा बन गए इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया इस दौरान संस्था के प्रबंधक ने सभी कलाकारों और सहयोगियों के साथ साथ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को भी आभार और धन्यवाद दिया ।इस दौरान मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु राम भूषण जी महराज की गरिमामयी उपस्थित रही इसके साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे ।

डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है: हरे कृष्ण यादव

सोहावल अयोध्या। रौनाही उप डाकघर,सोहावल, बड़ागांव, ड्योढ़ी,भेलसर, मवई, पटरंगा, मीरमऊ, अमानीगंज, रूदौली, के सैकड़ों शाखा पोस्टमास्टर एवं सहायक शाखा पोस्टमास्टर के साथ बैठक में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने 8 जनवरी को डाक जीवन बीमा महाअभियान की सफलता के लिए बैठक किया । इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि 8 जनवरी को मण्डल के सभी डाकघरों में एक साथ डाक जीवन बीमा का महाअभियान चलाया जा रहा है । जिसमें डाक कर्मी अपने क्षेत्र के स्नातक डिग्री धारक, अध्यापक, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील के साथ साथ स्नातक डिग्री धारकों से सम्पर्क कर भारत सरकार के डाक जीवन बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए खूबियों से रूबरू करवाते हुए बीमा पॉलिसी करने का लक्ष्य होगा । इस दौरान प्रवर अधीक्षक श्री यादव ने कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्राइमरी अध्यापक, पुलिस कर्मियों को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा है डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है । साथ ही बताया कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके साथ ही यह भी कहा कि पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है । उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है । भारत सरकार की यह योजना सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभदायक है इसका लाभ सभी को लेना चाहिए जिससे अल्प बचत के साथ आयकर में छूट भी है जो कर्मचारियों के भविष्य को सँवारने में अहम भूमिका निभायेगा । इस दौरान श्री यादव ने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा पॉलिसी में किश्त कम अधिक भुगतान बोनस दिया जाता है। इससे पॉलिसी होल्डर को सीधा लाभ होता है । श्री यादव ने यह भी बताया कि अब डाक जीवन बीमा का दायरा भी बढ़ा दिया गया है । अब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सहित, स्नातक डिग्री धारक तथा अन्य पेशों से जुडे़ लोग भी डाक जीवन बीमा करवा सकेंगे। अभी तक यह योजना केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ही लागू थी और अब निजी शिक्षण संस्थाओं को भी दिया जाने लगा है । परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे ने बताया कि इस डाक जीवन बीमा योजना पर अन्य खर्चों को कम करके अधिक से अधिक भुगतान लाभ ग्राहक को दिया जाता है साथ साथ प्रत्येक माह किसी भी डाकघर में आसान किश्त जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया वार्षिक, अर्द्ध वार्षिक किश्तों को जमा करने पर छूट भी दिया जाता है । अन्य किसी भी बीमा कम्पनियों से कम किश्त एवं अधिक बोनस देय है। मतलब आपका पूरा पैसा आपके पॉलिसी में तथा आयकर में छुट व लोन की भी सुविधा उपलब्ध है इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अम्बिका दूबे, अमित तिवारी आदि मौजूद रहे ।