*लेडियारी विद्युत विभाग के एसडीओ ने नशे के झोक में महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू ने ऩ्याय की लगाई गुहार*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- लेडियारी विद्युत उप केन्द्र के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में विभागीय भ्रष्टाचार एवं लापरवाही के कारण काफी किसानों का बिल वकाया है जब कि कई किसान अपना बिल नियमित रूप से जमा कर दिया है १३ दिसम्बर को जे . ई. एवं एसडीओ महोदय द्वारा ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन का जम्फर उतार कर कई ग्रामों की बिजली ठप कर दी जिससे १५ दिन तक ग्रामीण अंधेरे मे रहें पीने के पानी के लिए गौशाला के मवेसी तथा लोग तड़पते रहे इसी विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों ने कुछ किसानों को लेकर विद्युत विभाग को पूर्ण सूचना देकर २७ दिसम्बर २०२४ को सुबह १० बजे से धरने पर बैठे थे जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता सारा दिन शन्ति व्यवस्था बनाये बैठे रहे लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी सायं ४ बजे तक धरना स्थल पर नहीं आये हताश हो कर संगठन के लोग शाम ४ : ३० बजे लेडियारी बाजार की तरफ चल दिये तब रास्ते में विद्युत विभाग के एसडीओ लेडियारी से मुलाकात हुई और किसानों के साथ बाइक पर बैठ गये और बोले यहां बात करना ठीक नही है। आवागमन में बाधा होगी आगे चल कर लेडियारी बाजार में बैठकर बात करते है। बाजार में पहुंचने पर पता चला कि एसडीओ नशे में हैं और सार्थक बात करने की स्थति में नहीं है साथ में बैठी संगठन की महिलाओं के साथ नशे मे अभद्रता का व्योहार करने लगे तत् पश्चात चौकी इंचार्ज आये और किसानों ने जिसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से किया और एसडीओ की मेडिकल करवाने हेतू चौकी इंचार्ज से आग्रह किया तथा तथ्यों की जांच कर विभागीय दण्डात्मक कार्यवाहीं करने का आग्रह किया।
धरने को समाप्त कर 28 दिसम्बर को संगठन के पदाधिकारीयों ने प्रेस कान्फ्रेस करने के बाद मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियन्ता से मुलाकात किया पूर्व घटना की जानकारी देते हुए जेई , एसडीओ लेडियारी पर उचित कार्यवाही की मांग की अधिकरियों ने जांचोपरान्त उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ऐसे लोग जो संगठन की महिलाओं के साथ ऐसा ब्यौहारी कर सकते है तो आम ग्रामीण महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं।
Dec 28 2024, 20:11