*शंकरगढ़ और जूही गांव में प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से भड़के लोग*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- बताया गया है कि अवैध कब्जा को लेकर शासन की ओर से की गई कवायद शंकरगढ़ में पूरी तरह ठप है खासकर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसको लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं इतना ही नहीं शिकायतों को राजस्व विभाग के अधिकारी मनमानी तरीके से निस्तारित कर कोरम पूरा करने का काम किया जा रहा है । आलम यह है कि शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में सरकारी भूमि पर बने प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से गुस्साए लोगों ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी से शिकायत की । मोहल्ले व गांव वालों ने आरोप लगाया कि कुए पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर कुएं के ऊपर पिलर द्वारा निर्माण करा लिया है । पूर्वजों ने बताया कि मोहल्ले में करीब 200 साल पुराना एक कुआं सरकारी भूमि पर बना हुआ है । शादी विवाह समेत बच्चों के जन्म पर होने वाली कुआं पूजन की रस्म मोहल्ले वाले इसी कुए पर संपन्न करते हैं जिसके चलते मोहल्ले की धार्मिक आस्था भी इससे जुड़ी हुई है। कुएं के चबूतरे को तोड़ बनवा लिया शौचालय शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में कुछ दबंगों ने प्राचीन कुएं का चबूतरा तोड़कर शौचालय का निर्माण करवा लिया है साथ ही दबंग कुए को पाटकर उस पर भी अवैध कब्जा करना चाहते हैं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए 200 साल पूर्व कुएं का निर्माण कराया गया था , लेकिन वही के ही कुछ दबंगों ने कुए का चबूतरा तोड़कर उस पर शौचालय का निर्माण करवा लिया है और अवैध कब्जा करने के लिए कुए को भी पाट रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी प्रयागराज को शिकायत पत्र देकर कुए पर अवैध कब्जा मुक्त कराने व उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
Dec 28 2024, 20:04