बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए किया जाता है प्रतियोगिता का आयोजन : दिनेश चन्द्र गुप्ता
प्रयागराज । केसरवानी वैश्य सभा प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय केसरवानी वैश्य साहित्य कला विज्ञान बाल नृत्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सभा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन केसरवानी वैश्य समाज के बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने और उनके चतुर्मुखी विकास के उद्देश्य से किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि अभी तक वैश्य समाज के बच्चे बचपन से ही अपने पुश्तैनी व्यापार में संलग्न हो जाते थे जिसके कारण वह उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे परंतु अब हमारे केसरवानी वैसे समाज में एक बड़ा बदलाव आया है और हमारे बच्चों खास कर लड़कियों का रुझान बहुत तेजी से शिक्षा की ओर बढ़ बड़ा है और वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़कर हिस्सा ही नहीं लेते वर्णन वहां सफलता के झंडे गाड़ कर तमाम उच्च पदों आईएएस पीसीएस पीसीएस जे डॉक्टर व इंजीनियर बनकर हमारे समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज के पुरौधाओं ने इस चीज को काफी शिद्दत से महसूस किया था कि बिना समाज के आगे बढ़े हम अति पिछड़े हो जाएंगे इसीलिए विगत 27 वर्ष पूर्व से बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया और हमारे इस मंच से निकलकर तमाम बच्चे आज हमारे समाज का मान बड़ा रहे हैं ।
केसरवानी वैश्य धर्मशाला ठाकुरदीन का हांथा बहादुरगंज में आयोजित तीन दिवसी इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज विभिन्न वर्गों किशोर ऐ किशोर बी एवम युवा वर्ग में विभाजित चित्रकला निबंध विज्ञान क्विज सामान्य ज्ञान एवं वाद - विवाद प्रतियोगिताओं में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
आज प्रातः प्रतियोगिता का उद्घाटन सभा के अध्यक्ष रस्म जी केसरवानी पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता शिवनाथ गुप्ता डॉक्टर अशोक गुप्ता गोरखनाथ केशरवानी हरिश चंद्र गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम का संचालन प्रमुख मंत्री सुनीर केसरवानी ने किया, प्रतियोगिता में कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक दिनेश कुमार केसरवानी संयोजक मंडल के सदस्य राजेश कुमार गुप्ता बैजनाथ केसरवानी राजेंद्र गुप्ता रजनीश केसवानी तथा सभा के सदस्य संगम लाल केशरवानी राकेश केसरवानी लक्ष्मीकांत केसरवानी सत्य प्रकाश केसरवानी नंद किशोर केसरवानी बैजनाथ केसरवानी संजय केसरवानी विवेक केसरवानी दिनेश केसरवानी रवि गुप्ता लवकुश केशरवानी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
Dec 27 2024, 17:31