न्यू बिरसा के ओवी डंप में अपराधियों ने मचाया तांडव,आगजनी व फायरिंग कर फैलाई दहशत
रामगढ (उरीमारी) :सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा परियोजना में अंतिम दौर में अपना कार्यकाल को पुरा करने वाली बीजीआर आउटसोर्सिंग कम्पनी के वाहन जो न्यू बिरसा के ओबी डंपिंग यार्ड में बिते बुधवार की देर रात्रि लगभग नौ से साढ़े नौ बजे के बीच अपराधियों ने ओबी डंप कर लौट रहे स्केनिया वोल्वो हाईवा को रोक कर आगजनी व फायरिंग कर दहशत फैलाई। वहीं गुप्त सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार कि देर रात्रि साढ़े नौ बजे न्यू बिरसा में चलने वाले वोल्वो हाइवा जो न्यू बिरसा के ओबी डंपिंग यार्ड में ओबी डंप कर लौट रहा था। तभी करमाटिल्हा के रास्ते पांच से छह कि संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने वोल्वो हाइवा कंपनी नंबर 80 जिसका राजिट्रेशन नंबर युपी 64 टी 4736 वाहन को रोककर वाहन चालक को वाहन से बाहर निकाल कर अचानक उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और आगजनी के पश्चात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग कि और वहां से करमाटिल्हा के रास्ते भाग निकले। वहीं अपराधियों कि धमक के बाद बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी कि सारी गाडियां रूक गई। वहीं अपराधियों के जाने के बाद वाहन चालक ने अपनी सुझ-बुझ से अपने उच्च अधिकारीयो को फोन कर घटना कि सुचना दी। और वाहन चालक ने वाहन में पहले से मौजूद फायर एक्गीजीटिंगयुजिइयर से आग को बुझाने लगे। जिससे वाहन हद तक जलने से बच गई। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचे सीसीएल के अधिकारियों ने घटना कि सुचना पुलिस को दी। वहीं उरीमारी ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटना कि बावत जानकारी ली। और घटना के संबंध में छानबीन में जुट गई। वहीं कंपनी ने वाहन को टोचन कर बीजीआर कैंप में खड़ी कर दी है। वहीं इस घटना के बाद वाहन चालकों में भय का माहौल है। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कंपनी का काम दुबारा शुरू कर दिया गया है। आगजनी घटना कि जिम्मेदारी आलोक गैंग ने ली,खोपड़ी खोलने कि दी धमकी उरीमारी:सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा के डंपिंग यार्ड में बुधवार देर रात्रि घटित घटना कि जिम्मेदारी आलोक सिंह गैंग के भैरव सिंह ने ली है। उसने पत्र जारी कर लिखा है कि न्यू बिरसा के बिजीआर कंपनी में जो हाइवा आगजनी कि घटना हुई है मैं उसकी जिम्मेवारी लेता हूं। और चेतावनी देते हुए कहा कि जितना भी ट्रांसपोर्टर है न्यू बिरसा, बिरसा, उरीमारी, सयाल के वे सभी कान खोलकर सुन ले जो आलोक गिरोह से बिना मैनेज किए अगर कोई काम चालू किया तो गोलियों से खोपड़ी खोल दिया जाएगा। घटना कि जांच कर उचित कार्रवाई कि जाएगी-अरविंद सिंह पुलिस अधीक्षक हजारीबाग उरीमारी: सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा में काम कर रही बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन में बिते बुधवार कि देर रात्रि घटित आगजनी व फायरिंग घटना पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद सिंह ने कहा कि घटना कि बावत मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर घटना घटी है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई कि जाएगी।
Dec 26 2024, 20:32