ट्रांसफार्मर चोरी में बिजली व सिंचाई विभाग में ठनी रार ,भारतीय किसान यूनियन (किसान)ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।खीरी थाना क्षेत्र के कौहाट- लोहरा लिफ्ट पंप कैनाल से चोरी गए ट्रांसफार्मर के मामले में अभी तक घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ । खीरी पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस घटना से किसानों के बीच भारी आक्रोश है।
ट्रांसफार्मर से चोरी व नया ट्रांसफार्मर स्थापित कराने के लिये मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (किसान) के पदाधिकारी एवं सदस्य गांव के लोगों के साथ लिफ्ट पंप पर धरने पर बैठ गए।
प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल राजीव चन्देल व मंडल प्रभारी राम शिरोमणि तिवारी के निर्देश पर धरने का नेतृत्व कर रहे मंडल उपाध्यक्ष पंकज चंदेल ने बताया कि बीते 6 दिसंबर की रात लिफ्ट पंप पर लगा ट्रांसफार्मर खोलकर बदमाश उसमें से लाखों का सामान उठा ले गए। इस घटना की सूचना खीरी थाना को दी गई, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर खोलकर कीमती यंत्र चुराने वाले बदमाशों के विषय में पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा पाई।
उधर नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर सिंचाई विभाग और बिजली विभाग में खींचातानी जारी है । बिजली विभाग के जेई कहना है कि नया ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत 18 लख रुपए है। नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिये सिंचाई विभाग को 18 लख रुपए बिजली विभाग को देने होंगे।
वहीं लघु डाल नहर के जेई व अधिशाषी अभियंता का कहना है कि ट्रांसफार्मर कल तक लिफ्ट पंप पर पहुंच जाएगा । इस विषय में पूछे जाने पर कौहट पावर हाउस के जेई का कहना है कि सिंचाई विभाग परिवहन के लिये साधन उपलब्ध नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर मौके पर नहीं पहुंच पा रहा है।
जबकि दोनों विभागों की खींचातानी में खींचातानी के बीच कौहट से लेकर पाल पट्टी तेल तक हजारों बीघे जमीन परती पड़ी हुई है। लिफ्ट पंप कैनाल न चलने से खेतों के पलेवा का काम नहीं हो पा रहा है और गेहूं की बुवाई बहुत लेट हो चुकी है।
18 दिन इंतजार करने के बाद जब किसानों को ट्रांसफार्मर लगाने के विषय में सही जानकारी नहीं मिली तो वह आक्रोशित हो गये और सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर लिफ्ट पंप कैनाल पर धरने पर बैठ गए।
धरना प्रारंभ होने के बाद मंडल उपाध्यक्ष पंकज चन्देल ने एसओ खीरी से वार्ता की। पंकज ने बताया कि एसओ खीरी का कहना है कि ट्रांसफार्मर चोरी नहीं हुआ है। यह सुनकर धरने पर बैठे किसान खीरी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इस मामले में लिफ्ट पंप कैनाल पर तैनात गार्ड अमरनाथ यादव का कहना है कि 6 दिसंबर की रात एक दर्जन की संख्या में बदमाश यहां आए थे और उन्हें चारपाई में बांधकर ट्रांसफार्मर खोल ले गए । सूचना देने पर खीरी पुलिस मौका मुआयना करने आई थी। मौके पर खुले ट्रांसफार्मर का खोक्खा पड़ा हुआ था, जो कि आज भी यहां पर मौजूद है।
एसओ खीरी के बयान से ग्रामीणों में और किसान यूनियन किसान संगठन में भारी आक्रोश है। धरने पर बैठे किसानों नेताओं ने कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी का पर्दाफाश नहीं हो जाता तब तक यह धरना चलता रहेगा।
दिन भर बीत जाने के बाद भी धरना स्थल पर सिंचाई विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी नहीँ पहुंचा। अधिशासीअभियंता ने फोन पर बताया कि वह लखनऊ हैं।
बाद में धरने पर बैठे किसानों ने सिचाईं विभाग के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और कहा कि नहर न चलने से किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ी है , जिसकी भरपाई सिंचाई विभाग करे।
धरने में मंडल अध्यक्ष भैया जी मिश्रा, पूर्व प्रधान सचेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर भरत सिंह, अनंत प्रताप सिंह ताला, पवन सिंह कौहट, संजय पाल, सूर्य पाल पाल, भोला पाल, कृष्णा कांत तिवारी, नंदराज सिंह, फूलाल सिंह , लोढ़ई सिंह,पिंटू सिंह, बब्बू सिंह, अशोक सिंह, शंभू सिंह, उदयराज तिवारी, अंकुर सिंह ,गौरी शंकर हरिजन, राधे राम हरिजन सहित सैकड़ों किसान धरने पर उपस्थित रहे।
Dec 26 2024, 17:00