विराट कोहली पर गिर सकती है गाज! ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस के साथ हुई घटना के बाद आईसीसी करेगी जांच
विराट कोहली पर बैन लगेगा या जुर्माना? आप सोच रहे होंगे कि ये सवाल किसलिए? 26 दिसंबर को तड़के जिस वक्त हिंदुस्तान नींद की आगोश में थे, ये घटना उस वक्त की है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में धूप खिली थी. तापमान में गर्मी थी क्योंकि पारा 40 डिग्री के पार जा चुका था. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी और दुनिया, उसके 19 साल के ओपनर सैम कॉन्स्टस को डेब्यू पर अपनी काबिलियत का दम दिखाते देख रही थी. लेकिन, इसी बीच विराट अपने कंधे से कॉन्स्टस को हिट करते हैं और वो विवाद जन्म ले लेता है, जिसकी चर्चा होने लगती है.
जानबूझकर या अनजाने में विराट कोहली ने किया ऐसा
घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10वें ओवर का खेल खत्म होने के बाद की है. जैसे ही ओवर खत्म होता है, विराट कोहली सामने से चलकर आते हैं और सैम कॉन्स्टस को अपने कंधे से मारते हैं. इसके बाद दोनों में बहस भी होती है. विराट कोहली ने अब ऐसा जानबूझकर किया या अनजाने में, ICC इसे लेकर जांच करेगी.
ICC करेगी जांच, पॉन्टिंग की नजर में विराट की गलती
अब ICC तो इस मामले को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए पहले घटना की जांच करेगी. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को अभी से लगता है कि गलती विराट कोहली की है.
पॉन्टिंग ने चैनल 7 पर कहा कि विराट पूरी पिच पर चल रहे थे, जिससे उनके इरादे का पता चलता है. मुझे पूरा यकीन है कि गलती उन्हीं की है. मुझे उम्मीद है कि अंपायर और रेफरी ने भी जो हुआ उसे देखा होगा. जहां तक कॉन्स्टस की बात है, ऐसा लगता है कि उन्हें देर से पता ही चला कि सामने से कोई आ भी रहा है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उम्मीद जताई कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इस मामले में दखल देंगे.
विराट को 3-4 डिमेरिट पॉइंट का हो सकता है नुकसान
ICC के नियमों के मुताबिक क्रिकेट में किसी भी तरह से फिजिकल होना मना है. इस तरह की घटनाओं में खिलाड़ी लेवल 2 के तहत दोषी माना जाता है. जांच में विराट या कॉन्स्टस में से जिस किसी की भी गलती पाई जाती है तो उसे 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
हालांकि, पूर्व टेस्ट अंपायर साइमन टफेल के मुताबिक, इस मामले में किसी बड़े एक्शन की गुंजाइश कम है. मतलब दोनों खिलाड़ी सस्पेंड होने से बच सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये घटना पहली बार हुई है.
Dec 26 2024, 11:04