वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाली प्रतीका रावल ने खेली शानदार पारी, जानें इस साइकोलॉजी स्टूडेंट के बारे में।
भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से बाजी मारी थी. वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक युवा बल्लेबाज ने डेब्यू किया है. ये खिलाड़ी साइकोलॉजी की स्टूडेंट भी है और अपने पहले ही मुकाबले में वह एक शानदार पारी खेलने में कामयाब रही.
साइकोलॉजी की स्टूडेंट ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में प्रतीका रावल को डेब्यू करने का मौका मिला. इसी के बाद महिला वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली प्रतीका रावल 150वीं भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं. प्रतीका रावल का जन्म 1 सितंबर 2000 को हुआ था. वह घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिए खेलती हैं और एक सलामी बल्लेबाज हैं. इसके साथ-साथ वह साइकोलॉजी की स्टूडेंट भी हैं. उन्होंने 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, इसके बाद कॉलेज के दिनों में ही उन्हें एहसास हुआ कि उसके अंदर इस खेल के लिए एक विशेष प्रतिभा है और एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने का फैसला किया.
प्रतीका रावल ने इस मुकाबले में स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की. इस दौरान प्रतीका रावल ने 69 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके भी देखने को मिले. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए कुल 110 रनों की साझेदारी हुई. बता दें, साल 2018 के बाद ये पहला मौका है जब भारत में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने 100 या उससे ज्यादा रन जोड़े हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 के बाद पहली बार भारतीय ओपनिंग जोड़ी की ओर से ऐसा देखने को मिला है.
घरेलू क्रिकेट में प्रतीका रावल के दमदार आंकड़े
प्रतीका रावल ने अपने पहले घरेलू सीजन में उन्होंने 49.50 की औसत से 247 रन बनाए थे. इसके अलावा 2021 में उन्होंने दिल्ली के लिए एक यादगार पारी खेली थी, जिसमें देहरादून में असम के खिलाफ 155 गेंदों पर 161 रन बनाए थे. इस पारी ने सबका ध्यान खींचा था. 2022-23 सीजन में प्रतीका रावल ने 14 मैचों में 552 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे. इसके बाद अगले साल उन्होंने 7 पारियों में 411 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.
Dec 24 2024, 09:46