बिहार असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर स्टेनो पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई
नई दिल्ली:- बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की ओर से स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 305 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और पुलिस विभाग में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
12th उत्तीर्ण अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग
एएसआई स्टेनो पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 तक अभ्यर्थी का कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण पत्र धारक अनिवार्य है।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आप स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं और इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जाएंगे।
आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं
बीपीएसएससी एएसआई भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पोर्टल पर पहले रजिस्टर एवं मेक पेमेंट पर क्लिक करके पंजीकरण करें और निर्धारित शुल्क जमा करें।
स्टेप 2 में अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में स्टेप 3 में व्यू एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करके फॉर्म की स्थिति जांचने के साथ इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी बिहार राज्य की महिला अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये तय किया गया है।
5 hours ago