छात्राओं को नामांकन पर लिए गए पैसों को अभिलंब वापस करना होगा: उत्तम कुशवाहा
गया/बोधगया: मगध विश्वविद्यालय बोधगया में एसबीएन कॉलेज लारी के प्राचार्य डा मेघन प्रसाद प्रसाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं एवं उनका पुतला दहन मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के द्वारा किया गया।
इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कुलपति एवं प्रो कुलपति को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के नियमानुसार सभी सरकारी महाविद्यालय में एससी-एसटी छात्र एवं समस्त वर्ग की छात्राओं क्या नामांकन शुल्क नहीं लेना है। जबकि मगध विश्वविद्यालय के अंदर जितने भी महाविद्यालय हैं सभी महाविद्यालय में शुल्क माफ है परंतु एसबीएएन कॉलेज लारी के प्राचार्य ने बिहार सरकार की गाइडलाइन एवं मगध विश्वविद्यालय के आदेश का अवहेलना करते हुए एससी-एसटी के छात्र एवं समस्त वर्ग की छात्राओं से नामांकन के नाम पर 3000 से 3400 तक की राशि वसूल रहे हैं।
इन तमाम मुद्दों से अवगत कराते हुए श्री कुशवाहा ने एसबीएन कालेज के प्राचार्य को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। जितने लोगों से नामांकन के नाम पर ठगी की गई है। उन लोगों का पैसा अविलंब वापस हो। इस मामले में संलिप्त सारे लोगों पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग करते हुए उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम छात्रों के साथ किसी भी कीमत पर खड़े हैं। इसके लिए हमें जितनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम उसके लिए तैयार है।
अगले दो दिनों के अन्दर हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो हम आगे मगध विश्वविद्यालय को बंद करेंगे और छात्र जदयू बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश: होंगे। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालयों उपाध्यक्ष रोशन कुशवाहा, शिव शक्ति सिंह, प्रीति यादव, अनिल यादव, कुंदन दांगी, प्रेम कुमार, सत्य मौर्या, प्रिंस कुमार, राहुल पंडित, चंद्रगुप्त, सौरभ, अमित, राहुल प्रजापति एवं कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Dec 18 2024, 18:38