/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz अनुकंपा नियुक्ति के तहत चयनित अभ्यार्थियों का एसएसपी ने किया दस्तावेज सत्यापन Gaya City News
अनुकंपा नियुक्ति के तहत चयनित अभ्यार्थियों का एसएसपी ने किया दस्तावेज सत्यापन

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा अपने कार्यालय में मंगलवार को दोपहर 4 बजे अनुकंपा नियुक्ति के तहत चल रही भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन किया गया। 

इस अवसर पर एसएसपी आशीष भारतो ने 03 अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस कांस्टेबल और 02 अभ्यर्थियों को बाल आरक्षी के पद पर सीधी नियुक्ति दी। इस भर्ती प्रक्रिया में उन सभी प्रत्याशियों को शामिल किया गया है।

जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को पुलिस विभाग की सेवा में खो दिया है। गया पुलिस इस प्रक्रिया के माध्यम से उनके प्रति समर्थन और संवेदना प्रकट करता है।

गया में इनर व्हील क्लब की ओर से बनाया गया आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट, एसएसपी ने किया उद्घाटन

गया। गया शहर के समाहरणालय चौक के पास इनर व्हील क्लब की ओर से आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया जिसका एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे विधिवत उद्घाटन किया गया।

इससे यहां पर तैनात पुलिस पुलिस कर्मियों को ठंड से राहत मिलेगी। समाहरणालय चौक शहर का सबसे मुख्य मार्ग है और व्यस्ततम इलाका है, जहां 24 घंटे भारी ट्रैफिक का दबाव रहता है। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ठंड, धूप और बारिश में ड्यूटी करनी पड़ती थी, लेकिन उनके लिए कोई ठहरने या बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इसी समस्या को देखते हुए इनर व्हील क्लब ने आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया है। 

इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने इनर व्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान काफी राहत देगा। आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण इस तरह किया गया है कि यह ठंड, धूप और बारिश से पूरी सुरक्षा देगा। 

इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष दीप्ति गुप्ता ने बताया कि क्लब काफी समय से पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देख रहा था। उन्होंने कहा, यह बूथ पूरी तरह सुविधाजनक है। इसके अंदर तीन तरफ से खिड़कियां बनाई गई हैं ताकि पुलिसकर्मी अंदर बैठकर भी सड़क की निगरानी कर सकें। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए क्लब ने यह जिम्मेदारी उठाई।

दीप्ति गुप्ता ने आगे कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य समाज की जरूरतों को समझते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह ट्रैफिक पोस्ट पुलिसकर्मियों के काम को न केवल आसान बनाएगा, बल्कि शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी बेहतर करेगा।

तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आये श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके, आज पहुंचे बोधगया, सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था, बुद्ध भगवान का किए दर्शन

गया। बिहार के गया में मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे हैं। तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आये श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया पहुंचे। जहां महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गया के डीएम और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध की दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना किया। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

हालांकि श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं, इस संबंध में गया के डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि मंगलवार की सुबह श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर साढ़े दस बजे तक आम श्रद्धालुओं को महाबोधि मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। श्रीलंका के राष्ट्रपति के जाने के बाद आम श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। मालूम हो कि दिसंबर माह में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत की तीन दिनों की अधिकारिक यात्रा पर हैं। सितंबर माह में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है। बोधगया आने से पहले दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

चोरी के बाइक के साथ पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, थाने पर लाकर पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर को चोरी के दुपहिया वाहन के साथ रगें हाथ गिरफ्तार की है।शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय शहर के गोलाबाजार से कमलेश चौधरी नामक दुपहिया वाहन चोर को चुराई गई दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी वाहन धारक की निशानदेही से सम्भव हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वाहन धारक किसी काम से शेरघाटी शहर में आया था। उक्त दौरान एक शख्स को अपनी चोरी गई वाहन के पास दिखा। जिसने उसका पीछा करते हुए बीच बाजार में धरदवोचा और आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पर पुलिस ने वाहन धारक की निशानदेही पर वाहन चोर को गिरफ्तार कर थाना ले गयी और वाहन धारक की लिखित शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कर जिसे जेल भेजा दिया गया। पकड़ा गया शख्स हंटरगंज थाना क्षेत्र के गांव मायापुर ऊर्दू का रहने वाला है। शिकायतकर्ता ने आवेदन में जिक्र की है कि कुछ दिन पूर्व डिहरी से चोरी कर ली गयी थी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में अंतर्राज्यीय एक हथियार तस्कर 130 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर दिलीप कुमार के पास से 130 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

इसकी खुलासा चंदौती थाना में लाॅ इन आर्डर डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर की। पकड़ा गया हथियार तस्कर औरंगाबाद जिले के गैनी खुदवां गांव का रहने वाला दिलीप कुमार है।

प्रेसवार्ता के दौरान लॉ इन ऑडर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि वाहन जांच करने के दौरान बाइक सवार तस्कर तेजी से बाइक चलाते हुए आ रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर सशस्त्र बल ने उसे पकड़ लिया...जब उसके बाइक की डिक्की का तलाशी लिया गया, तो पुलिस ने इसके पास से दो मोबाइल और बाइक भी जब्त कर ली है।

पकड़े गये व्यक्ति से जब उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दिलीप कुमार औरंगाबाद जिले के गैनी खुदवां गांव बताया। जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह हथियार व कारतूस बेचने का कारोबार करता है। डील के अनुसार आज कोंच थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को 130 कारतूस सप्लाई करने जा रहा था।

लॉ इन ऑडर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। इसके खिलाफ रांची (झारखंड) के मेसरा थाना, गया के कोतवाली और औरंगाबाद के जम्होर थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके पर चंदौती एसएचओ अजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। 

मगध विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री म्यांमार में बेची, लाखों-करोड़ों का खेल, दो शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

गया। बिहार के गया में देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मगध विश्वविद्यालय की डिग्री फर्जी तरीके से विदेश में बेची गई. म्यांमार में इस तरह की कई डिग्रियां बेचे जाने का मामला सामने आया है. माना जा रहा है, कि इस तरह का कारनामा कर लाखों-करोड़ों का खेल हुआ है. इस मामले को लेकर फिलहाल मगध विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

प्राथमिकी में दो शिक्षकों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इस मामले को लेकर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही ने कहा है, कि इस तरह का मामला सामने आया है. प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सख्त कार्रवाई इस तरह के फर्जीवाड़े को लेकर की जाएगी. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही का हस्ताक्षर बनाकर विदेशों में मगध विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां बांटी गई है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद हङकंप मच गया है. इस मामले को लेकर मगध विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मगध विश्वविद्यालय कें कुलानुशासक प्रोफेसर उपेंद्र कुमार ने प्राथमिकी में दो शिक्षकों को नामजद बनाया है. केस दर्ज कर मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.

इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थाना में दर्ज प्राथमिकी में मगध विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर उपेंद्र कुमार ने कहा है, कि मगध विश्वविद्यालय के बौद्ध धर्म विभाग के शिक्षक विष्णु शंकर एवं कैलाश प्रसाद के द्वारा म्यांमार जाकर विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री बांटी गई है. कहा गया है, कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों फेसबुक आदि से जानकारी मिली कि मगध विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग में कार्यरत शिक्षक विष्णु शंकर और कैलाश प्रसाद ने मिलकर बीते 29 सितंबर 2024 को म्यांमार की राजधानी यांगुन में जाकर फर्जी तरीके से मगध विश्वविद्यालय की ओर से कई लोगों को मानद की फर्जी डिग्री वितरित की. मगध विश्वविद्यालय के नाम पर अनाधिकृत रूप से मानद डिग्री वितरित करना एक संज्ञेय अपराध है. प्राथमिकी दर्ज कर मगध विश्वविद्यालय की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इस तरह मगध विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग के दो शिक्षकों द्वारा काफी संख्या में मगध विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री म्यांमार में बांटे जाने का मामला सामने आया है. वही, इस मामले को लेकर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही ने कहा है, कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद हमारे द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. यह स्पष्ट रूप से सामने आ रहा है, कि मगध विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों के द्वारा मगध विश्वविद्यालय की मानद डिग्रियां म्यांमार जाकर वहां की राजधानी यांगुन में फर्जी तरीके से कई को बांटी गई. इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश हमारी ओर से दिया गया है. जो भी डिग्रियां बांटी गई है, पूरी तरह से फर्जी है. फर्जी हस्ताक्षर बना कर यह अपराध किया गया है. इस तरह की कितनी फर्जी डिग्रियां विदेश में बांटी गई है. इसका आंकड़ा जुटाया जा रहा है. पूरे मामले पर कड़ी नजर रखते हुए आगे की जांच और कार्रवाई हो रही है.

मगध विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग के दो शिक्षकों ने मानद की डिग्री फर्जी तरीके से बांटी है. डिग्री में जो दस्तखत है, वह भी फर्जी है और जो डिग्री बांटी गई है, वह भी फर्जी है. इस तरह से फर्जीवाङे का खेल किया गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने वाहन समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामद

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने सोमवार को वाहन समेत भारी मात्रा में अग्रेजी शराब जप्त की है। हालांकि शराब भागने में कामयाब हो गया।

शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव कमात के समीप एक ब्लोरो वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी के दौरान 255'बोतल अग्रेजी शराब बरामद हुए हैं।

जबकी वाहन चालक व शराब तस्कर भागने में सफल हो गया। वाहन एवं शराब को जप्त करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो जातीय जनगणना कराया उसमें बड़े पैमाने पर किया गया घोटाला : पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि

गया। गया शहर के सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि जातीय जनगणना धरातल पर नहीं है बल्कि कागजी पर है।

बिहार में जो जातीय जनगणना कराया है उसमें बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। जाति जनगणना के खिलाफ हम लोगों ने निर्णय लिया गया लिया है कि स्वागत समिति कोईरी समाज के तत्वाधान में 23 फरवरी 2025 को पटना में कोईरी आक्रोश महारैली का आयोजन किया जाएगा। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमीनी स्तर पर जातीय जनगणना हुआ ही नहीं है और उसका परिणाम हुआ कि कोईरी समाज का जनसंख्या 12% है उसे 4% कर दिया गया। भूमिहार राजपूत और ब्राह्मण का जनसंख्या 6 से 7% है उसे भी 2 से ढ़ाई प्रतिशत कर दिया। और तो और कलाई जाति मुसलमान में आता है उसे हिंदू में काउंट कर दिया गया। इससे साबित होता है कि जातीय जनगणना वास्तव में जमीनी स्तर पर नहीं हुआ है बल्कि कागजी पर हुआ है।

उन्होंने कहा कि 65 विधानसभा में घूमने के बाद आज गया में आया हूं। मुख्यमंत्री ने जाति जनगणना को जो मजाक बनाया है उसी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में 23 फरवरी 2025 को कोईरी आक्रोश महारैली का आयोजन किया जायेगा। हमने बिहार के एक-एक प्रखंड का दौरा कर रहा हूं और लोगों से आग्रह भी कर रहा हूं कि पटना में इस महारैली में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करिए और यह बैठी सरकार को गद्दी से उतारने का काम कीजिए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

वटपा बौद्ध मठ में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ विनय का आयोजन, कई देशों के बौद्ध भिक्षु हुए शामिल

गया/बोधगया। बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर बोधगया के वटपा बौद्ध मठ में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ विनय का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ कई देशों के भिक्षुओं द्वारा सूत्र पाठ से किया गया। 

जिसमें थाई, तिब्बतियन, सिंहली जापान, म्यांमार और वियतनामी भाषा में सूट पाठ कर विश्व शांति और कल्याण की कामना की गई। इसका आयोजन सेरा जय मोनिस्टिक इंस्टीट्यूट आफ साउथ इंडिया द्वारा बुद्धिस्ट थाई भारत सोसायटी के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस मौके पर संबोधित करते हुए बीटीएमसी के सदस्य सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने कहीं कि विनय का अभ्यास बौद्ध मठों के अनुयायियों के अनुशासन का पाठ है। जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है चाहे वह गृहस्थ जीवन हो या भिक्षु का जीवन। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ दादुल दोरजी ने कहा कि विनय को समझना आसान है लेकिन इसके मार्ग पर चलना आसान नहीं है। इसलिए भगवान बुद्ध ने अपने उपदेश में अनुयायियों से कहा है कि इसका निरंतर अभ्यास करते रहें।

कार्यक्रम के आरम्भ में वटपा बौद्ध मठ के महासचिव डॉ रत्नेश्वर चकमा ने कई देशों से आए बौद्ध विद्वानों और भिक्षुओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भगवान की बुद्ध के उपदेश को हम तभी समझ सकते हैं जब हमारे मन में विनय और करुणा का भाव होगा।

उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में भारत, श्रीलंका, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, जापान, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप आदि देशों के बौद्ध विद्वान, भिक्षु एवं भिक्षुणी भाग ले रहे हैं। हम उन सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत करते हैं। वटपा बौद्ध मठ के प्रमुख भिक्षु डॉ फ्रा बोधिनंदामुनि, सेरा जय मॉनेस्ट्री के मुख्य प्रशासक गेसे ग्वांग जंगचूक, मुख्य भिक्षु गेसे ताशी सेथर आदि ने प्रथम सत्र को संबोधित किया। इस मौके पर बोधगया के विभिन्न देसी विदेशी बौद्ध मठ के भिक्षु, महाबोधि मंदिर के भिक्षु डॉ मनोज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति कल पहुंचेंगे बोधगया, महाबोधि मंदिर में करेंगे दर्शन

गया। बिहार के गया में श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कल बोधगया आयेंगे।

श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का 17 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे बोधगया पहुंचेगे, जहां महाबोधि मंदिर में दर्शन करेंगे। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति को आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर जाने वाले सभी श्रद्धालुओ से अपील किया है कि 17 दिसंबर को सुबह 08:40 से सुबह 10:15 तक महामहिम के प्रोटोकॉल के तहत आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधि मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उक्त अवधि के पहले एवं उक्त अवधि के बाद आप सभी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। महाबोधि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है।