सोनभद्र:प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत द्वितीय चरण के ऋण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया गया कि, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अर्न्तगत पूर्व में स्थापित इकाइयां जिनके द्वारा वर्तमान में अपना उद्योग संचालन किया जा रहा है ऐसी इकाइयों को अपग्रेड हेतु 02 इकाइयों का लक्ष्य जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सोनभद्र को प्राप्त है। योजनान्तर्गत अपग्रेड हेतु विनिर्माण क्षेत्र में एक करोड़ एवं सेवा क्षेत्र में 25.00 लाख तक द्वितीय ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने हेतु प्राविधान है, जिसमें उद्यम की स्थापना हेतु 15 प्रतिषत अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व में योजनान्तर्गत विभाग के माध्यम से स्थापित इकाइयां को अपग्रेड के लिये द्वितीय ऋण की सुविधा हेतु इकाई कम से कम 03 वर्ष पूर्व स्थापित होनी चाहिए तथा जिनकी मार्जिनमनी अनुदान धनराशि का समायोजन किया जा चुका है लाभ ले सकती हैं। 03 वर्ष पूर्व में लाभार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन हेतु प्रथम ऋण का स्वीकृति पत्र, उद्यम आधार रजिस्टेशन, बैंक सर्टिफिकेट फार फूल लोन रिपेमेंट, बैंक कन्सेंट लेटर, आई0टी0आर0 तीन वर्ष का (सी0ए0), पीएमईजीपी साइन बोर्ड ऑफ द यूनिट के साथ https://ww.kviconline.gov.in/pmegpe पर ऑनलाइन आवेदन एक सप्ताह के अन्दर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सोनभद्र में जमा करें।
Dec 17 2024, 16:47