*सोनभद्रःआज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, विशेष कोर्ट में 717 मुकदमों का होगा निस्तारित*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के निर्देश क्रम में 13 दिसम्बर शुक्रवार को Petty Offences वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस द्वारा 02 मामला, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 11 मामला, सिविल जज, सी0डि0 (एफ0टी0सी0), सोनभद्र द्वारा, 01 मामला, सिविल जज जू0 डि0, सोनभद्र द्वारा 01, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा 20 मामला, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय घोरावल, सोनभद्र द्वारा 02, अपर सिविल जज, जू0 डि0, सोनभद्र द्वारा 03, अपर सिविल जज, जू0 डि0, दुद्धी, सोनभद्र द्वारा 10 मामला एवं विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम व द्वितीय, सोनभद्र द्वारा क्रमशः 18 व 07 मामला निस्तारित किया गया।
इस प्रकार इस तिथि में कुल- 82 वाद निस्तारित किये गये। 11 और 12 दिसंबर को इसी अनुक्रम में त्रिदिवसीय विशेष लोक अदालत में तुच्छ प्रकृति के वादों को निपटाने के लिए आयोजित की गई। इस त्रिदिवसीय विशेष लोक अदालत में कुल 717 मामलें मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा नियत किये गये। जिसमे से 202 मामलें अंतिम रूप से निस्तारित हुए।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालय, ग्राम न्यायालय घोरावल, वाह्य न्यायालय दुद्धी एवं ओबरा व सभी राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जायेगा। जिनके वाद न्यायालयों में लम्बित है, उपस्थित होकर अपने मामलों को निस्तारण करा सकते है। यह जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दी गयी हैं।
Dec 17 2024, 16:18