*सोनभद्र: केंद्रीय विद्यालय चोपन में मनाया गया संगठन का 62 वां स्थापना दिवस*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- चोपन केंद्रीय विद्यालय के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि उत्तरा त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य जुगैल ने दीप प्रज्ज्वलन कर संस्कृतिक कार्यक्रम की शुभारंभ किया। विद्यालय के प्राचार्य अमरनाथ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ऐतिहासिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि को प्रस्तुत किया।
इस शैक्षिक सत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र देवांश रॉय, अक्षांश श्रीयंम तथा शिफा खान को संगठन का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के साथ दस हजार की नगद धनराशि तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। पुरातन छात्रों में कैप्टन आदित्य राज तिवारी तथा प्रिया भाटिया को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षको को संगठन द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, विद्यालय गीत, संभालपुरी नृत्य, गीतिनाट्य, नुक्कड़ नाटक, गुजराती नृत्य, तथा अरुणाचल का नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को विद्यालय शिक्षक श्री जगदीश चौहान,श्री अशोक कुमार वर्मा, श्रीमती ममतारानी, संगीत शिक्षिका श्रीमती ममता चटर्जी, सुजीत कुमार, आदि ने रूप रेखा प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने श्रीमती उत्तरा त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रबंधको, शिक्षको तथा छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन देश के ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को तैयार कर रहा है जो देश को अनेक रूपों से समृद्ध बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे है।
Dec 15 2024, 20:18