*आजमगढ़: सरायपुल पहुंचे आईआरओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रमाशंकर हत्या मामले परिजनों से की मुलाकात*
आजमगढ़- इंडियन रिफॉर्मर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव शनिवार दोपहर बाद पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक रमाशंकर यादव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया। इस मौके पर इंडियन रिफॉर्मर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में समूचे इंडियन रिफॉर्मर्स ऑर्गेनाइजेशन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
वहीं गगन यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर बातचीत की और परिजनों से कहा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। आगे गगन यादव ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि हर हाल में मृतक को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। पीड़ित परिवार को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम उसके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जिससे आने वाले समय में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। दोषी को ऐसी सजा मिले जिससे आगे इस तरह की घटना करने से डरे। पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव निवासी मिठाई विक्रेता रमाशंकर यादव की 4 दिसंबर की रात में निर्मम हत्या हो गई थी। जिस पर परिजनों ने पवई थाने में हत्या की तहरीर दी थी। इसके बाद संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मौके पर प्रमुख रूप से इंडियन रिफॉर्मर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव, प्रशांत, उमेश, प्रदीप, पंकज आदि लोग उपस्थित रहे।


























Dec 14 2024, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k