सोनभद्र: स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र: जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं निर्धारित समय में पूरी की जानी चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत मिलने वाली धनराशि के खर्च में देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, चीफ फार्मासिस्ट और एसीएमओ स्टोर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं।
जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान में देरी और सीएचसी में प्रसव की संख्या में कमी पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने चोपन, म्योरपुर और नगवा सीएचसी के प्रभारियों को भी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों के निरीक्षण में भी लापरवाही पाई। उन्होंने निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी निजी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें और उनकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में आयरन और एल्बेंडाजोल की दवाओं का वितरण समय पर करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने आरबीएसके टीम के भ्रमण की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करें।
Dec 14 2024, 10:45