महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, देशभर से शामिल होंगे 400 साधु-संत, कई VVIP के भी नाम
डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच यहां महायुति की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद पार्क में 5 दिसंबर को होने जा रहा है। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 70 से ज्यादा वीवीआईपी नेता शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कैबिनेट के कई सहयोगियों को निमंत्रण दिया गया है।
इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को भी महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भेजा गया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह की खास बात ये है कि इसमें देशभर के 400 साधु-संतो को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। महाराष्ट्र के सभी कंस्यूलेट को भी निमंत्रण भेजा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जिन संतों को निमंत्रण दिया गया है उनमें, जगतगुरु नरेन्द्रचार्य महाराज, गोविन्ददेव गिरी जी महाराज, बागेश्वर बाबा, महामंडलेशर स्वामी विश्वशवरानंद जी महाराज, जैन संत लोकेश मुनि जी, बंजारा संत, सिख संत, बौद्ध भिक्षु रहेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के सभी प्रमुख मंदिरों के मुख्य पुजारियों सहित काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी और महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी को भी निमंत्रण दिया गया है।
इसके अलावा जनजाति समाज के संत, एस्कॉन मंदिर के संतों, सभा समाज के संत, लबाना समाज के संत, स्वामी नारायण मंदिर के संत और सभी हिन्दू जाति समाज के संतों को निमंत्रण दिया गया है। इस बार के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 400 से अधिक साधु-संतों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा सिख संत बाबा हरनाम सिंह को भी निमंत्रण भेजा गया है।
Dec 09 2024, 19:08