/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा में भाई की पीटकर हत्या Arfa
दरभंगा में भाई की पीटकर हत्या
दरभंगा में रविवार को बड़े ने छोटे भाई की पीट कर हत्या कर दी। दोनों भाइयों में पहले किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसी दौरान छोटे भाई 40 वर्षीय आमोद दास (मृतक) का पैर फिसल गया। सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। दोनों के बीच पैसे को लेकर हुआ था विवाद। नयागांव ततमा टोल निवासी स्वर्गीय लखन दास के 42 वर्षीय बेटे प्रमोद दास को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। परिवार में दोनों भाई के अलावे और कोई भी नहीं रहता था। पुलिस का कहना है अब तक कोई भी आवेदन परिजनों की तरफ से नहीं दिया गया है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने कहा कि दोनों भाई 2 साल से गांव में अकेले ही रह रहे थे। दोनों की पत्नी बच्चों को लेकर अलग हो चुकी है। यह दोनों भाई गांव में ही मजदूरी कर एक साथ रहकर जीवन यापन कर रहे थे। मृतक आमोद दास के 2 बच्चे भी हैं, जिसे उसकी पत्नी अपने साथ रखकर कहीं बाहर मजदूरी करती है। घटना रैयाम थाना क्षेत्र के नया गांव पश्चिमी टोला की है।

मामले की जांच की जा रही है

रैयाम थाना अध्यक्ष ने कहा कि अब तक आवेदन नहीं मिल पाने के कारण केस दर्ज नहीं किया गया है। 40 वर्षीय आमोद दास के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया है। बड़े भाई 42 वर्षीय प्रमोद दास ने स्वीकार किया है कि झगड़ा के दौरान भाई की मौत हुई है। सदर सीडीपीओ-2 ज्योति कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पूरा मामला पता लगाने के बाद ही तय किया जा सकेगा की क्या हुआ है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
जिले के 3520 में से 1823 स्कूलों में अब तक शुरू नहीं हुआ अपार बनाने का कार्य
दरभंगा जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों में नामांकित पहली से 12वीं कक्षा तक में पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों अपार कार्ड बनाया जाएगा। अपार आईडी बच्चों की शैक्षणिक कुंडली होगी। जिसे महज एक क्लिक पर बच्चों की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को जाना जा सकेगा। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत बनाई गई योजना को जिले के न तो सरकारी विद्यालयों की ओर से और न ही निजी स्कूलों से सहयोग मिल रहा है।

जिसकी वजह से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की रोजाना राज्य स्तर की होने वाली वीसी में शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के करीब 3520 सरकारी एवं निजी स्कूलों में से अब तक 1823 स्कूलों में अपार बनाने का काम शुरू तक नहीं हुआ है। अब शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार एवं मंगलवार यानी 9 और 10 दिसंबर को अभियान चलाकर स्कूली बच्चों का अपार आईडी बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य ने जारी कर दिया है।

आदेश का पालन नहीं होने पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। अपार आईडी प्रत्येक छात्रों का अपना 12 डिजिट का अपना यूनिक नंबर होगा। यह वोटर आई कार्ड की तरह पूरे देश में छात्रों के शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अन्य गतिविधियों को मान्यता दिलाएगा। अपार आईडी यू-डायस प्लस पोर्टल के स्टूडेंट मॉड्यूल में जनरेट किया जाएगा।

अपार (ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर) आईडी छात्रों का 12 अंकों वाला स्वचालित स्थायी शैक्षणिक पहचान खाता होगा। यह सरकार की ओर से वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्यक्रम का हिस्सा है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किया जाएगा। यह उसी तरह का होगा जैसे प्रत्येक आदमी का अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी होता है। आधार यूनिक नंबर से नागरिक की सभी जानकारी एक जगह मिल जाती है उसी तरह अपार आईडी से लोगों के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां सामने होगी।

अपार आईडी स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों का बनेगा

डीपीओ डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने कहा कि पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों का नई शिक्षा नीति के तहत अपना यूनिक आईडी बनाया जाएगा। इसे अपार आईडी का जाएगा। इसे बनाने के लिए विभागीय स्तर से आदेश मिला है। सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को यू-डायस प्लस पर छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों को अपडेट करने के बाद अपार का यूनिक नंबर जनरेट किया जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
छात्रों ने बढ़-चढ़कर साहसिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया
दरभंगा में केएसडीएसयू के 4 सदस्यों वाली स्वयंसेवकों की टीम मनाली के शिविर से भाग लेकर शनिवार को लौटी। टीम के रमण कुमार झा, अर्कित झा, नीतू कुमारी और काजल शर्मा का नाम शामिल है। महिला दल का नेतृत्व करने वाली डॉ. साधना शर्मा ने कहा कि हिमाचल के मनाली में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट में 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग रिवर क्रॉसिंग, रेलिंग, आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग , सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

शिविर का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक दृढ़ता को बढ़ावा देना और नेतृत्व कौशल को निखारा गया। शिविर में छात्रों ने बढ़ चढ़कर साहसिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दिल्ली और मुंबई आवागमन से जुड़ी कई ट्रेनें रद्द
बनारस- प्रयागराज जंक्शन के बीच दोहरीकरण परियोजना के तहत झुंसी- प्रयागराज रामबाग रेलखंड पर पैच डबलिंग कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली पांच ट्रेनें रद्द रहेगी। रेलवे ने शनिवार की शाम रद्द ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना जारी की। देर रात तक स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग जारी रही। रेलवे की आईआरसीटीसी ऐप और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम की ऐप पर ट्रेन के परिचालन रद्द होने के संबंध में सूचना नहीं होने से लोग अपने यात्रा का लेकर आश्वस्त थे। रेलवे के अधिकारी भी ट्रेन रद्द होने के संबंध में सटिक जानकारी देने से इंकार करते रहे। देर शाम सीपीटीएम की अधिसूचना आने के बाद अधिकारियों ने ट्रेन रद्द होने की बात कंफर्म की। साईट को अपडेट नहीं किया जा सका। दिल्ली और मुंबई से जुड़ीं ट्रेनें रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी है।

तीन दिन तक रद्द रहेगी ट्रेन

नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी और आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी। एलटीटी से 9 दिसंबर को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

सीतामढ़ी से 11 से 13 दिसंबर तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जयनगर से 8 से 10 तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी रद्द रहेगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
KSDSU ने जारी किया 6 से अधिक परीक्षाओं के परिणाम
दरभंगा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एक साथ आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। सत्र नियमितीकरण के लिए यह बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है।
अहम बात यह है कि इस बार के परिणाम में विसंगति न के बराबर है। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि शास्त्री प्रतिष्ठा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 1433 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 1338 छात्र सफल हुए और शेष 45 अनुत्तीर्ण रहे।

इसी तरह शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष के 64 छात्रों में 42 सफल एवं 22 असफल रहे। इसी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में 77 में से मात्र दो छात्र फेल हो गए जबकि 75 पास हो गए।

परिणामों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया
शास्त्री पास कोर्स द्वितीय वर्ष के 73 में 65 सफल और आठ असफल रहे। इसी तरह शास्त्री तृतीय वर्ष में 104 में 102 छात्रों ने बाजी मारी और मात्र दो पास नहीं हो सके।

वहीं, आचार्य द्वितीय सेमेस्टर के 146 में से 125 छात्र उत्तीर्ण और 21 अनुत्तीर्ण रहे। इसी के तृतीय सेमेस्टर में 239 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 210 पास हुए और 29 फेल।

चौथे सेमेस्टर के 207 में से 178 सफल और 29 असफल रहे।

उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा ने कहा कि सभी परीक्षा परिणामों को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। यहां से भी संबंधित महाविद्यालय या प्रधानाचार्य अपने अपने कॉलेज की वस्तु स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार विशेष तौर तरीके से परिणामों को अंतिम रूप दिया गया ताकि विसंगति की कोई गुंजाइश नहीं बचे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
लोन उत्सव व एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का किया गया आयोजन
केनरा बैंक की ओर से शहर के लालबाग स्थित लक्षेश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय मैदान में अपने प्रमुख कार्यक्रम लोन उत्सव और एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम 2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ग्राहकों, स्थानीय बिल्डरों, ऑटोमोबाइल डीलरों, शैक्षिक संस्थाओं और स्थानीय कारीगरों से भारी संख्या में भागीदारी देखी गई। जिससे यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक भुवेंद्र कुमार और रवि प्रकाश जायसवाल, महाप्रबंधक, केनरा बैंक, मुख्यालय, बेंगलुरु की उपस्थिति में, लोन उत्सव 2024 ने संभावित उधारकर्ताओं के लिए घर और कार लोन के आकर्षक विकल्पों का पता लगाने का एक प्रमुख मंच प्रदान किया।

ग्राहक तुरंत लोन स्वीकृति प्राप्त करने के साथ-साथ वित्तीय योजना पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन से भी लाभान्वित हुए। भावेन्द्र कुमार, कार्यकारी निदेशक, केनरा बैंक ने अपने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "दरभंगा लोन उत्सव 2024 केनरा बैंक की एक प्रेरक पहल है, जो समाज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इससे हम न केवल घर और कार लोन प्रदान कर रहे हैं, बल्कि लोगों को उनके सपनों को साकार करने की दिशा में आत्मविश्वास भी दे रहे हैं। हम अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं और स्थानीय समुदाय से गहरे और आत्मीय रूप से जुड़ने के लिए मूल्य आधारित सेवा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। लोन उत्सव ने न केवल प्रतिभागियों को उनके सपनों के लिए वित्तीय समर्थन प्राप्त करने में मदद की, बल्कि मिथिला क्षेत्र में केनरा बैंक की भूमिका को भी मजबूत किया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में गैस चूल्हे से 6 घरों में लगी आग
दरभंगा के तारडीह इलाके में शुक्रवार सुबह खाना बनाते वक्त गैस चूल्हे से एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते-देखते आग ने आसपास के 5 अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना सकतपुर थाना क्षेत्र के कथवार गांव की है। आग की घटना में करीब 8 लाख रुपए के सामान के राख होने की आशंका है। पीड़ितों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ मिनटों में उसने एक बगल के दुकान, पशु शेड समेत आवासीय घर को भी अपने जद में ले लिया। पीड़ितों का कहना है कि घटना में उन लोगों का लगभग 8 लाख का नुकसान हो गया है।

खाना बनाने के दौरान लगी थी झोपड़ी में आग

कथवार गांव का वार्ड चार निवासी मंटू सिंह के झोपड़ी के घर में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई। जब तक उसे पर काबू पाने का प्रयास किया गया तब तक आग बेकाबू हो चुका था। स्थानीय लोगों ने तेजी से फैल रहे आज को देखकर फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी।

आस पड़ोस के लोग लगातार आग बुझाने का प्रयास करते रहें। इधर, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आसपास के दिनेश सिंह, बैजू सिंह, तेजू सिंह, परमेश्वर सिंह और धर्मेंद्र सिंह की झोपड़ी जलकर राख हो गई। सभी पीड़ितों ने मौके पर पहुंचे सीओ सोनल कुमार महतो, सकतपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को सामूहिक रूप से उचित मुआवजा दिलाने की अपील की।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
बेटी को खोजने के लिए पिता की SDPO से गुहार
दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र से 18 नवंबर को ठाकुर बिंदेश्वर शर्मा उच्च विद्यालय बरहमपुर पश्चिम में पढ़ाई करने गई नवमी कक्षा की छात्रा का अपहरण हुआ था। अब तक वह नहीं मिल पाई है। नाबालिग के पिता और ग्रामीणों में आक्रोश है।
पिता ने बातचीत में कहा कि पहले तो 21 नवंबर को कमतौल थाना की पुलिस आवेदन लेने के बाद रिसीविंग नहीं देती है। जब 26 नवंबर तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो पीड़ित एसएसपी दरभंगा के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचे। वहां से बढ़िया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष ने फिर 27 नवंबर को ही मामला दर्ज कर लिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है पर मामले में अब तक धरातल पर आकर कार्रवाई नहीं कर रही है।

अपहरण करने वाला युवक जाले थाना का पकटोला निवासी रामकुमार झा पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस के केस दर्ज होने के बाद भी नाबालिग को बरामद करने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। परिजनों को शक है कि कहानी उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी ना कर दिया जाए।

नाबालिग के पिता का आरोप है कि उनके गांव के ही सीताराम ठाकुर और सत्येंद्र ठाकुर अपहरण करने वाले युवक का मामा लगता है। लड़की को बहला फुसलाकर 6 दिनों तक ब्रह्मपुर गांव में ही सीताराम ठाकुर और सत्येंद्र ठाकुर के यहां रखा गया। पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई। बावजूद इसके पुलिस ने सख्ती से पूछताछ नहीं की।

ग्रामीण रोहित कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, मुकुंद भारद्वाज आदि ने बताया कि पुलिस का रवैया एकदम सुस्त है। पहले तो केस दर्ज नहीं किया जा रहा था। वरीय अधिकारी से शिकायत किए जाने पर केस दर्ज कर लिया गया पर 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं की है। ना ही तो नाबालिग का कुछ पता लगा पाई है कि वह कहां है।

संबंध में पूछे जाने पर कमतौल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। नाबालिक के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अब तक नाबालिक का पता नहीं लग सका है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
रेप न कर पाए तो महिला के तोड़े हाथ-पैर
दरभंगा के कमतौल इलाके में एक महिला (48) से रेप की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेले थी, तभी गांव के ही पांच आरोपी पहुंचे और लूटपाट की। इस दौरान महिला के साथ रेप करने में असफल रहा तो हाथ-पैर तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष के मुताबिक, घटना 20 नवंबर की है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन 15 दिन बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब पीड़ित पक्ष की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद FIR दर्ज की गई थी।

पीड़िता के मुताबिक, मामला शुरुआत में जमीन विवाद का था। इसी रंजिश में आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की और रेप की कोशिश की। 20 नवंबर को हम घर में अकेले थे, तभी गांव के नरेश ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, शिव प्रकाश, अवधेश ठाकुर और अभय ठाकुर अंदर आए। घर के अंदर आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और लूटपाट करने लगे। जब विरोध किया, तो हमारे साथ रेप की कोशिश की। मेरा दाहिना पैर और बाया हाथ तोड़ दिया।

दो लोगों ने पकड़ा, एक ने की रेप की कोशिश

महिला ने बताया कि दो लोगों ने हमे पकड़ा था, जबकि दो लोग लूटपाट कर रहे थे। इसी दौरान एक आरोपी ने रेप करने की कोशिश की। आरोपियों ने 95 हजार कैश और 45 ग्राम सोने की ज्वेलरी की लूट की है। साथ ही उनका मोबाइल भी ले गए।

कार्रवाई की मांग को लेकर 200 लोगों ने चलाया अभियान

पीड़िता की शिकायत के बावजूद जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो गांव के करीब 200 लोगों ने उनके पक्ष में हस्ताक्षर कर शिकायती पत्र दरभंगा के एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी को दिया है। महिला के परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज की गई है।

आरोपी पक्ष ने भी दर्ज कराई FIR

पीड़िता की ओर से FIR दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी पक्ष की ओर से भी मारपीट करने का केस दर्ज कराया गया है। आरोपी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 20 नवंबर को बरहमपुर में मजदूर उनके खेत का मेढ़ बांध रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक शख्स की ओर से मेरे पिता नरेश ठाकुर पर हमला कर सिर फोड़ दिया।

ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि महिला का हाथ-पांव पहले से टूटा था। हम लोग जैसे महिला के घर पहुंचे और पूछताछ की तो वो गुस्सा हो गई और फिसल कर गिर गई, जिससे उसको चोट लगी। ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि जब हमने शिकायत की तो हमारा केस दर्ज नहीं किया गया। हालांकि, बाद में हमारी भी सुनवाई हुई और केस दर्ज कर लिया गया।

मामले की जांच कर की जाएगी कार्रवाई।

डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि भूमि विवाद का मामला है, जिसमें दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। एक महिला के साथ मारपीट की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ सेना जवान गिरफ्तार
दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार को स्क्रीनिंग के दौरान सेना के जवान को दो जिंदा कारतूस दो खोखा और दो कारतूस का अगले भाग के साथ गिरफ्तार किया गया है। जवान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सींघोरवा गांव निवासी करनजीत है। जो फिलहाल जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात है।
जवान करनजीत 11.40 बजे रवाना होनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-752 से दिल्ली जाने वाले थे। सामान की स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग से नौ कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात एपीएसयू टीम के हवाले कर दिया गया। पूरे मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद विमानन कंपनी के कर्मियों में हड़कंप मच गया। मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के पूछताछ के दौरान आर्मी के जवान ने बताया कि वह लॉकेट और अंगूठी बनाने के लिए दो जिंदा कारतूस, दो खोखा और पांच कारतूस का अगला भाग अपने पास रख लिया था।

पूछताछ में यात्री ने पुलिस को बताया कि वह सेना का जवान है। वह जम्मू -कश्मीर में तैनात है। उसने बताया कि वह छुट्टी लेकर करीब डेढ़ महीने पहले गांव आया था। छुट्टी की अवधि समाप्त होने पर वह लौट रहा था। बता दें कि पहले भी हवाई अड्डा पर दो बार यात्री कारतूस के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से एक यात्री मोतिहारी का रहने वाला था, जबकि दूसरा यात्री बुजुर्ग था। जो सपरिवार इलाज कराने बेंगलुरु जा रहा था।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट