भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में आसान जीत की हासिल , इन खिलाड़ियों का रहा अच्छा प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा के मानुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ 2 दिनों का वॉर्म अप मैच खेला. पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट मैच में टीम इंडिया ने आसान जीत हासिल की. भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में काफी दमदार खेल दिखाया और अहम मैच से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. गेंदबाजी में हर्षित राणा चमके, वहीं, बल्लेबाजी में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी छाप छोड़ी. हालांकि, टीम इंडिया की जीत के बाद भी मुकाबला जारी रहा. दरअसल, ये वॉर्म अप मैच था, ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टारगेट चेज करने बाद बल्लेबाजी जारी रखी और अपने हिस्से के पूरे 46 ओवर खेले.
प्राइम मिनिस्टर XI पर भारत की आसान जीत
टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर XI की टीमों के बीच खेले गए इस मैच का पहला दिन बारिश में धूल गया था. ऐसे में खेल के दूसरे दिन 50-50 ओवर का मैच करवाने का फैसला लिया गया, लेकिन दूसरे दिन भी खेल में बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके बाद ये मैच 46-46 ओवर का कर दिया गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. प्राइम मिनिस्टर XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ही खेले और वह 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कॉन्सटस ने इस दौरान एक शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 97 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन बनाए. वहीं, हर्षित राणा टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 ओवर में 44 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान हर्षित राणा ने ये 4 विकेट 6 गेंदों के अंतराल में लिए. उनके अलावा, आकाश दीप को 2 सफलता मिलीं. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.
भारत ने आसानी से चेज किया टारगेट
टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 241 रनों का टारगेट मिला था. टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, दोनों की खिलाड़ियों की ओर से अच्छा खेल देखने को मिली. राहुल 44 गेंदों पर 27 रन बनाकर रिटायर्ड हुए और यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली. इसके बाद शुभमन गिल ने भी चोट से ठीक होकर दमदार खेल दिखाया, उन्होंने 62 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की ओर से भी 42-42 रनों की तेज तर्रार पारियां देखने को मिली. इनके अलावा, रवींद्र जडेजा ने भी रन चेज में अपना योगदान दिया.
Dec 02 2024, 18:19