/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद के एरोड्रम मैदान में राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ Barunkumar
जहानाबाद के एरोड्रम मैदान में राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

जहानाबाद : जिले के एरोड्रम मैदान में दूसरे राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 1 दिसंबर को भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य आभा रानी, विजय मंडल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। समारोह की शुरुआत स्वर्गीय राहुल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ और दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया।

पहले मुकाबले में KBR और सिक्सर किंग्स की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर KBR ने बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद आभा रानी ने टूर्नामेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल और खेल भावना को बढ़ावा देना है। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राहुल की स्मृति में किया जा रहा है।

15-15 ओवर का टूर्नामेंट, जो रोमांचक मुकाबलों से भरा होगा, का फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के इस आयोजन ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों में उत्साह भर दिया है।

खेल और युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन का प्रयास
टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसे खेल प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास बताया और इसे हर साल आयोजित करने की बात कही। टूर्नामेंट ने न केवल खिलाड़ियों बल्कि स्थानीय दर्शकों में भी बड़ा उत्साह पैदा किया है।
काको: कायनात टीम लखनऊ के लिए रवाना, 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में करेगी बिहार का प्रतिनिधित्व

जहानाबाद जिले के काको स्थित कायनात स्कूल की टीम 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन स्टूडेंट्स क्वालिटी सर्कल्स (ICSQC 2024) में भाग लेने के लिए बिहार से लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन वर्ल्ड काउंसिल ऑफ टोटल एक्सीलेंस इन एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर कायनात स्कूल के संचालक शकील अहमद काकवी ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा, "यह हमारे जिले और बिहार के लिए गर्व की बात है कि हमारी टीम इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही है।"

कायनात टीम के प्रतिभागियों को लेकर स्थानीय लोगों और स्कूल परिवार में उत्साह का माहौल है। इस यात्रा को लेकर सभी ने टीम को शुभ यात्रा और सफलता की शुभकामनाएं दीं।


जहानाबाद: अखिल भारतीय नाई संघ जिला कमेटी की बैठक संपन्न

आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को जहानाबाद स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर नाई आश्रम, ठाकुरबाड़ी में अखिल भारतीय नाई संघ जिला कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव दिनेश प्रसाद ठाकुर ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य साप्ताहिक बंदी को सफल बनाना, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह 2025 की योजना बनाना और संगठन के कार्यों पर विचार-विमर्श करना था।

बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए:

1. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन:
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 25 जनवरी 2025, दिन शनिवार को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन संग्रह और प्रचार-प्रसार में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया गया।


2. साप्ताहिक बंदी का समर्थन:
हर शनिवार को साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 50 वोट मिले जबकि विरोध में केवल 3 वोट पड़े।



बैठक में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:

दिनेश प्रसाद ठाकुर (जिला सचिव)

रामानुज ठाकुर (प्रखंड अध्यक्ष, हुलासगंज)

नवीन ठाकुर (प्रखंड अध्यक्ष, रतनी)

गौतम ठाकुर (प्रखंड अंकेक्षक, काको)

पिंटू ठाकुर (नगर कोषाध्यक्ष, जहानाबाद)

जोगिंदर ठाकुर (नगर अध्यक्ष, जहानाबाद)

अनुज ठाकुर (प्रखंड अध्यक्ष, मखदुमपुर)

परशुराम ठाकुर (कोषाध्यक्ष, सदर प्रखंड, जहानाबाद)

उमेश ठाकुर (प्रखंड सचिव, काको)

सूरज देव ठाकुर (कोषाध्यक्ष, काको)

जय नंदन ठाकुर (प्रखंड सचिव, हुलासगंज)

मुकेश कुमार (प्रखंड कोषाध्यक्ष, मखदुमपुर)

राम विनय ठाकुर (जिला अंकेक्षक, जहानाबाद)


इसके अतिरिक्त, बैठक में गोपाल प्रसाद ठाकुर, रंजीत कुमार, अरविंद ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर और सुनील कुमार समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को सशक्त बनाने और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मिल-जुलकर काम करने का संकल्प लिया।
जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान जहानाबाद में जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

जहानाबाद जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद में नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ (NPCCHH) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और उनके प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियां, जैसे श्वसन रोग, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, ज़ूनोटिक रोग, वेक्टर जनित रोग, जल जनित बीमारियां और चरम मौसमी घटनाओं से होने वाली चोटों का प्रभावी प्रबंधन कैसे किया जा सकता है।

विशेष रूप से हीट स्ट्रोक, वायु प्रदूषण से संबंधित रोग, जैसे अस्थमा और निमोनिया, के मरीजों के लिए अस्पताल स्तर पर विशेष प्रबंधों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति जागरूक करना, रोगियों को चिन्हित कर समुचित इलाज उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य सेवाओं को जलवायु अनुकूल बनाना है।

प्रशिक्षण का उद्देश्य और निर्देश:
सिविल सर्जन, जहानाबाद ने प्रतिभागियों को निर्देश दिया कि आशा और एएनएम की बैठकों में जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाए। यह सुनिश्चित किया गया कि ये स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और उपचार व बचाव के उपायों से जनता को अवगत कराएं।

कार्यक्रम का संचालन गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को NPCCHH कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम

जहानाबाद में बाल विवाह मुक्त भारत के लिए लिया गया संकल्प

जहानाबाद, 27 नवंबर 2024: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के तहत आज समाहरणालय सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहानाबाद के अपर समाहर्ता ने की। इस अवसर पर उन्होंने बाल विवाह को बच्चों के अधिकारों का हनन करार देते हुए इसे रोकने के लिए सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम में बताया गया कि विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। बाल विवाह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इस समस्या को समाप्त करने के लिए भेदभाव मुक्त और समानता पर आधारित समाज का निर्माण करना जरूरी है।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में बाल विवाह रोकने के हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी वचन दिया कि बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकारी अधिकारियों को देंगे। साथ ही बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे और बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे।

कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS), अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक (महिला एवं बाल विकास निगम), ADCP, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, और समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान के माध्यम से बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करना और बच्चों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिक लक्ष्य है। इस प्रयास से जहानाबाद में सामाजिक बदलाव और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।

राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र प्रसाद ने दी विस्तृत जानकारी

जहानाबाद : जिले में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (NPCCHH) के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने की। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम के दौरान जलवायु परिवर्तन और उसके मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यतः जलवायु परिवर्तन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को समझने, जागरूकता फैलाने और उनके समाधान के लिए काम करता है। डॉ. प्रसाद ने कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य स्पष्ट किए, जिनमें शामिल हैं: 1. जलवायु परिवर्तन के स्वास्थ्य प्रभावों की पहचान – जैसे गर्मी की लहर, सूखा, बाढ़ और वायु प्रदूषण से उत्पन्न बीमारियां। 2. रोकथाम और जागरूकता – समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना। 3. जलवायु अनुकूल स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करना – स्वास्थ्य केंद्रों को ऐसी आपदाओं के लिए तैयार करना। 4. डाटा संग्रह और विश्लेषण – जलवायु परिवर्तन से जुड़े स्वास्थ्य आंकड़ों का सही तरीके से प्रबंधन। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने कहा, "जलवायु परिवर्तन न केवल पर्यावरण को प्रभावित करता है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। इसके प्रति जागरूक रहना और सतर्कता बरतना हम सभी की जिम्मेदारी है।" जहानाबाद से बरुण कुमार
जहानाबाद और आरा के दो अधिकारियों को नशा मुक्ति दिवस पर मिला सम्मान

जहानाबाद, 26 नवंबर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार सरकार ने मद्यनिषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो प्रमुख अधिकारियों को सम्मानित किया। जहानाबाद जिले के सुमेरा निवासी और वर्तमान में औरंगाबाद में मद्यनिषेध अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री अनिल कुमार आजाद तथा भोजपुर जिले के मौलाबाग निवासी विशेष लोक अभियोजक श्री जुगेश्वर प्रसाद को पटना के अधिवेशन भवन में "उत्पाद पदक" और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान मद्यनिषेध एवं उत्पाद मंत्री  रत्नेश सदा, मुख्य सचिव  अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राज, विकास सचिव श्री प्रत्यय अमृत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

अनिल कुमार आजाद को यह सम्मान उनके द्वारा मद्यनिषेध के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। उल्लेखनीय है कि उन्हें वर्ष 2022 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा "उत्पाद पदक" से सम्मानित किया जा चुका है।

जुगेश्वर प्रसाद ने भोजपुर में मद्यनिषेध अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में आम जनता और अधिकारियों की भागीदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान मद्यनिषेध के महत्व पर प्रकाश डाला गया और राज्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास की अपील की गई।

जहानाबाद किसानों को मिले 200 यूनिट बिजली मुफ्त विधान पार्षद ने उठाई मांग


जहानाबाद ।विधान पार्षद नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू ने विधान परिषद में किसानों व गरीब परिवार के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने की मांग की है। इसके साथ-साथ उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के हित में सवाल करते हुए सरकार से चापाकल लगाने की योजना में अधिकारियों की संलिप्तता को समाप्त कर ग्राम सभा को यह अधिकार देने की मांग की है।उन्होंने विधान परिषद में कहा कि सभी योजनाएं जब जिलाधिकारी ही करेंगे तो पंचायत के प्रतिनिधि क्या करेंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में चापाकल लगाने को लेकर किसी अधिकारी के अनुशंसा नहीं होनी चाहिए।बल्कि इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन कर वार्ड सदस्य तय करें कि कहां और किस स्थान पर चापाकल लगना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभाग के मंत्री से इस पर तत्काल अमल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधि गांव की समस्या से पूरी तरह परिचित होते हैं। ऐसे में उन्हें पता है कि किस टोले में पेयजल की समस्या है। ग्राम सभा में मौजूद लोगों की सहमति से जब चापाकल पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से लगाए जाएंगे तो सही लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा। दूसरी ओर विधान पार्षद ने स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली बिल आने की समस्या को उठाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर में गलत रीडिंग आने से लोगों को अधिक बिजली बिल देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब वोल्टेज स्थिर नहीं होता है तो स्मार्ट मीटर सही रीडिंग नहीं दे पता है। इसका खामियाजा आम लोग भूकत रहे हैं। उन्होंने सरकार से इस समस्या पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है। उन्होंने किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से बिजली का दर है उहसे वे लोग काफी परेशान है। अब स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया भी आ गई है। ऐसे में उनकी समस्याओं को कम करने के लिए गरीब परिवार तथा किसानों के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त सरकार को देनी चाहिए।

राजद जिलाध्यक्ष का सीएम पर बड़ा आरोप, कहा-जातिय गणना के नाम पर जनता के पैसे को बर्बाद किये नीतीश कुमार


जहानाबाद : सर्किट हाउस में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता शशि रंजन और जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर पार्टी की मजबूती, चुनावी रणनीतियों, और हाल के राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शशि रंजन ने पार्टी की हार-जीत पर पत्रकारों से बातचीत की और राजद की आगामी योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं और जनता के मुद्दों को सशक्त तरीके से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जाति जनगणना के मुद्दे पर शशि रंजन ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए इसे एक असफल कदम बताया। उन्होंने कहा, "नीतीश सरकार द्वारा करवाई गई जाति जनगणना जनता के पैसों की बर्बादी है। इसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है और यह केवल जनता की मेहनत की कमाई की लूट है।" शशि रंजन ने इस जनगणना को एक धोखाधड़ी बताया जो राज्य के संसाधनों का गलत इस्तेमाल है। इसके साथ ही, शशि रंजन ने जदयू नेता ललन सिंह के विवादित बयानों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार हमेशा जात-पात की राजनीति का सहारा लेती रही है। शशि रंजन ने कहा, "नीतीश सरकार के पास असल मुद्दों का कोई ठोस समाधान नहीं है, इसलिए वह सामाजिक विभाजन की राजनीति का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है।" महेश ठाकुर ने भी इस अवसर पर पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावों में रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और पार्टी के सिद्धांतों को मजबूती से आगे बढ़ाएं। प्रेस कांफ्रेंस के अंत में राजद ने जनता के हित में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पार्टी एक सशक्त और एकजुट विपक्ष बनकर राज्य में बदलाव लाने के लिए तैयार है

। जहानबाद से बरुण कुमार
संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विशेष शपथ समारोह का आयोजन, विधिक जागरूकता सप्ताह की शुरुआत

जहानाबाद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर विशेष शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्रजेश कुमार ने किया। उन्होंने सभी पदाधिकारी, अधिवक्ता और कर्मचारियों के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया। सचिव रणजीत कुमार ने इस अवसर पर जानकारी दी कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में "संविधान सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष विधिक जागरूकता अभियान 26 नवंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक प्रखंड स्तर और विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत संविधान, शिक्षा का अधिकार, मौलिक कर्तव्य और मौलिक अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोतिस कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार, जावेद खान, पुष्पम कुमार झा, रेश्मि, राजेश कुमार पांडे, कुमार कौशल किशोर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कौशलेंद्र कुमार शुक्ला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदिति कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनीश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी डिंपी, अंकित रंजन और आलोक कुमार उपस्थित रहे।

विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गिरजानंद प्रसाद, सचिव अवधेश कुमार, लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजीत कुमार, राजीव कुमार, बैजनाथ शरण, रमेश प्रसाद, सहित कई अधिवक्ता और विधिक स्वयंसेवक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस शपथ समारोह और जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज में संविधान और विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी कर्मचारी और विधिक स्वयंसेवक भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अनुसार, यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न विधिक सत्रों और चर्चाओं के माध्यम से जनता को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा।