/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा सहित 5 जिलों में ECS स्थापना को मिली मंजूरी Arfa
दरभंगा सहित 5 जिलों में ECS स्थापना को मिली मंजूरी
दरभंगा में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय विकास आयुक्त कार्यालय (एमएसएमई) के ईसीएस की स्थापना के लिए 5 नए स्थानों को मंजूरी दी गई है। नए प्रौद्योगिकी विस्तार केंद्रों की स्थापना योजना के अंतर्गत विस्तार केंद्रों को लेकर मंजूरी सक्षम प्राधिकारी ने दी। जिसमें सारण, दरभंगा, रोहतास, राजगीर और पूर्णिया में विस्तार केंद्रों की स्थापना और मार्गदर्शन संबंधित मातृ प्रौद्योगिकी केंद्र IDTR जमशेदपुर की तरफ से किया जाएगा। नोडल एजेंसी, मेसर्स इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से संबंधित मातृ प्रौद्योगिकी केंद्र के परामर्श से तैयार की गई है।

जिसमें अनुमोदित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के आधार पर किया जाएगा। सभी लाभार्थी देश भर में फैले एमएसएमई होंगे। जिन्हें तकनीकी सहायता दी जाएगी। इनमें नियोजित/नियोजित व्यक्ति/कौशल के लिए छात्र, संभावित उद्यमी और नवप्रवर्तक शामिल है।

MSME को डिजिटल कनेक्टिविटी को बनाएगी सशक्त

विस्तार केंद्रों द्वारा आत्मनिर्भर आधार पर प्रमुख रूप से उपयोग और भुगतान के लिए प्रौद्योगिकी केंद्रों से जुड़कर प्रौद्योगिकी तक सेवाएं दी जाएगीं। एमएसएमई के CAD/CAM,सिमुलेटर, ऑनलाइन और वर्चुअल कक्षा अवधारणाओं का उपयोग करके उच्च स्तरीय कौशल प्रदान किया जाएगा।

इसे अधिक लागत प्रभावी बनाया जा सके। भविष्य की तकनीकों और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकों को बढ़ावा दिया जाएगा। उत्पाद और प्रक्रिया डिज़ाइन पर सलाह उद्यमिता विकास के लिए नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र आदी से लाभांवित कराया जाएगा।


इस संबंध में TCEC के उपनिदेशक कुलदीप सिंह ने पत्र जारी कर आईडीटीआर जमशेदपुर के प्रबंध निदेशक को लिखा है कि संबंधित प्रौद्योगिकी केन्द्रों के प्रमुख इस संबंध में आगे आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इधर विस्तार केंद्र के स्थापना की स्वीकृति मिलने के बाद दरभंगा के उद्यमियों में खुशी का माहौल है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की 117वीं जयंती समारोह का आयोजन
दरभंगा के रामबाग स्थित द फाउंडेशन अकादमी परिसर में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की 117 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सीएम साइंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर लालमोहन झा, दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शालिनी कुमारी एवं द फाउंडेशन अकादमी की प्राचार्या मंजरी कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित शिक्षकों एवं अन्य अतिथियों ने महाराजा कामेश्वर सिंह के चित्र पर फूल अर्पित किया

डॉ. लालमोहन झा ने कहा कि दरभंगा राज परिवार हमेशा से ही विद्या अनुरागी रहा है और इसका प्रमाण रहा है। दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शालिनी कुमारी ने कहा कि मिथिलांचल में औद्योगिक विकास व रेलवे के विकास की शुरुआत भी महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के द्वारा ही की गई।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
LNMU के 9 कर्मी 13 दिनों से अनशन पर बैठे
दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया जा रहा है। बीते 14 नवंबर से विश्वविद्यालय में पदस्थापित तृतीया और चतुर्थ वर्ग के 9 कर्मी आमरण अनशन और धरना पर बैठे हैं। कर्मियों का आरोप है कि पटना हाई कोर्ट द्वारा 18 मार्च को ही उनके सेवा को नियमित करने और मानदेय की भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। इसे विश्वविद्यालय प्रशासन नजर अंदाज कर रही है। आंदोलन शुरू करने से पहले ही धरनार्थियों ने इसकी लिखित सूचना ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक सहित दरभंगा के जिला अधिकारी राजीव रोशन, वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी को दिया था।

अनशन पर बैठे रामचंद्र झा ने बताया कि दो कर्मियों अशोक कुमार चौधरी और सूर्य नारायण पूर्वे की मौत पैसों के अभाव में इलाज के बिना सालों पहले हो गई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पदस्थापित तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कमी के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन है। कुलपति महोदय के द्वारा कोई भी स्पष्ट बात नहीं बताया जा रहा है। अगर जल्द ही बकाया मानदेय का भुगतान कर हाई कोर्ट के निर्देश को लागू नहीं किया जाएगा तो सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

धरना स्थल पर रामचंद्र झा, गणेश कुमार झा, चंद्र मोहन झा, विनय कुमार झा, रविंद्र कुमार झा, राधा रमन झा, भारती कुमारी, विनोद झा और मोहन मिश्रा अनशन पर बैठे हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में पारले और पेप्सी के गोदाम में लगी आग
दरभंगा में पारले और पेप्सी के गोदाम में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा उठ रही थी कि पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर गोदाम मालिक और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझी तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। गोदाम मालिक शिवम के अनुसार 1.9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट मोहल्ला की है।

भारी मात्रा में सामान गोदाम में रखा था

घटना 22 नवंबर यानी शुक्रवार रात की है। देर रात लगी आग को सुबह तीन बजे तक बुझाया गया। गोदाम सैदपुर अभडा निवासी शिवम कुमार का है। उनका पारले और पेप्सी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप है।

उन्होंने सामान मंगवा कर अपने गोदाम में रखा था। गोदाम मालिक शिवम ने कहा कि शादी की वजह से हम लोगों ने अधिकतर सामान मंगवा कर गोदाम में रखा था, लेकिन अचानक आग लगने से सब कुछ बर्बाद हो गया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 10 दिसंबर तक बनेगा आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड
दरभंगा के सभी प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय पर 10 दिसंबर तक लगातार जिले के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। इसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध को 5 लाख रुपए से अधिक की राशि इलाज के लिए मिलेंगे। परिवार के लिए 5 लाख का क्रेडिट अलग होगा।

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड जोर-जोर से बनाया जा रहा है। अधिक उम्र में लोगों के स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता भी बढ़ जाती है। ऐसे में जिले वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में बुजुर्गों का आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड बनवाएं।

समस्या होने पर फोन नंबर पर कर सकते संपर्क

जल्द ही जिला प्रशासन आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर भी केंद्र का स्थापना करेगा। इसमें आशा दीदियों और आंगनबाड़ी केंद्रों को दायित्व सौंपा जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड बनवाने से संबंधित जानकारी के लिए जिला प्रभारी आदर्श को फोन पर संपर्क कर सकते हैं। डीएम ने फोन नंबर 7992469854 जारी किया है। नि:संकोच इन्हें संपर्क कर सकते हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का आज आखिरी दिन
दरभंगा में अहिल्या स्थान में चल रहे राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन भी मुख्य अतिथि मदन सहनी नहीं पहुंचे। दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता और विधायक जीवेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। निराला ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तूत मिथिलांचल का फोक डांस झिझिया पर नृत्य को 13 वे अहिल्या महोत्सव के दूसरे रात दर्शकों ने खूब सराहा। समा चकेबा, झिझिया नृत्य को देख कर क्षेत्र वासियों में संस्कृति के प्रति गौरव बोध का एहसास हुआ। इस आयोजन ने लोगों को इस बात का भी एहसास कराया कि भारतीय संस्कृति की खुशबू को मिथिला ने आज भी संभाले रखा है। स्थानीय बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार रघुवीर की 'तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी', गजल 'खामोश लव है झुकी हैं पलकें', 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' की मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। रघुनन्दन की प्रस्तुति को भी दर्शको ने तालियों की गड़गड़ाहट से अपना समर्थन दिया। देर रात तक मशहूर मैथिली गायिका माधव राय, जुली झा, पूनम मिश्रा, रामबाबू झा और मोनी झा की गीत सरिता में श्रोता डुबकी लगाते रहे। पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

इधर, अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का आज आखिरी दिन है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि दो दिनों के कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। आज अंतिम दिन का कार्यक्रम है। अब लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि क्या पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यहां बिहार के उपमुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे या नहीं।

बता दे की सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से उपेक्षित इस अहिल्या उद्धार स्थल के न्यास समिति ने घोषणा की थी कि पहले दिन उद्घाटन सत्र में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं दूसरे दिन समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी मुख्य अतिथि होंगे। जबकि तीसरे दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा और मंत्री हरी साहनी मुख्य अतिथि रहेंगे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
29 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आएंगी दरभंगा
दरभंगा के राज मैदान में 29 नवंबर को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचेंगी। यहां विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण किया जाएगा। रविवार को दरभंगा के डीएम राजीव रौशन सहित एसडीपीओ सदर अमित कुमार व अन्य अधिकारियों ने राज परिसर में बन रहे विशाल पंडाल और स्टालों सहित पार्किंग स्थलों का जायजा लिया। डीएम राजीव रौशन ने बताया कि आगामी 29 नवंबर के लिए प्रस्तावित ऋण वितरण कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके दौरान लगने वाले भीड़ के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। केंद्रीय मंत्री के आने की भी संभावना है। जिले के विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण वितरण किया जाएगा।

इधर, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को 2:30 बजे हेलिकॉप्टर से राज मैदान में पहुंचेंगी। इसके बाद शहर के बलभद्रपुर स्थित वार्ड 44 में सांसद कार्यालय का फीता काटकर वित्त मंत्री विधिवत उद्घाटन करेंगी।

बता दें कि इस उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 1300 करोड़ से अधिक का ऋण बांटे जाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज मैदान में केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा कृषि ऋण, उद्योग ऋण, मुद्रा ऋण व वाहनों के लिए ऋण लगभग 45000 लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में प्रतिभा सम्मान समारोह, म्यूजिक ग्रुप ने दी प्रस्तुति
दरभंगा के अहियारी नगर पंचायत के अहिल्या स्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुई। 13वीं राजकीय अहिल्या गौतम महोत्सव के पहले दिन की शाम में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा नहीं पहुंचे। पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि साहनी, विधायक संजय सराबगी, जीवेश कुमार, न्यास के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जयशंकर झा, वर्तमान अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, सचिव हेमंत झा, एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी, एडीएम सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन सत्र के बाद एक-एक कर मंत्री और नेताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सभी ने जल्द ही अहिल्या उद्धार परिसर के जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने-अपने दावे पेश किए। प्रतिभा सम्मान समारोह में म्यूजिक ग्रुप ने प्रस्तुति दी।
बजरंग म्यूजिक ग्रुप की ओर से प्रस्तुति

बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की ओर से प्रस्तुति दी गई, जिसकी लोगों ने खूब सराहा की। रात के 8 बजे के बाद देर रात तक प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका पूनम यादव और उनकी टीम की प्रस्तुति हुई। भोजपुरी हिंदी राष्ट्रभक्ति गानों पर लोग झूमते रहे। ठंड के प्रभाव के कारण लोगों की संख्या अधिक नहीं देखी गई।

आयोजकों ने बताया कि आज 24 नवंबर को संध्या सत्र में समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति होगी। रात में 8 बजे के बाद मैथिली लोक गायक माधव राय, जुली झा, पूनम मिश्रा, रामबाबू झा और मोनी झा की देर रात तक प्रस्तुति होगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 2 बाइक की टक्कर,पूर्व वार्ड सदस्य की मौत
दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी दक्षिणी पंचायत के चनुआटोल निवासी पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र पंडित की मौत शनिवार को बाइक की टक्कर होने से हो गई। परिजनों ने बताया कि उपेंद्र पंडित अपनी बाइक से धान कटाने के लिए घर से निकले थे।
सुबह 10:15 बजे भरवाड़ा कमतौल पथ में सोतिया चौर के मिर्जापुर जाने वाली टी पॉइंट के पास ब्रह्मपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक पल्सर बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र पंडित सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। सिर और चेहरे पर गहरी चोट लगी।

गाड़ी छोड़कर फरार आरोपी

वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार गाड़ी सहित सड़क किनारे स्थित एक तालाब नुमा गड्ढे में जा गिरा। वह बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर ही, वहां से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस सहित काफी स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्हें आनन-फानन में ऑटो से इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा DMCH भेज दिया गया है। वहीं, दोनों बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की तीन बेटी और 2 बेटा है। तीनों बेटी और 1 बेटे की शादी हो चुकी है। पत्नी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
13वीं अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव शुरू
दरभंगा के अहियारी नगर पंचायत के अहिल्या स्थान में शनिवार से 3 दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव की भव्य कलश शोभा यात्रा की शुरुआत हो गई है। कलश यात्रा में शामिल 500 से अधिक कन्याओं ने अहिल्या स्थान परिसर से शनिवार की सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गई। ये लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के गौतम कुंड पहूंची।
वहां से कन्याएं पवित्र जल लेकर वापस अहिल्या स्थान लौटी। सभी कलस को परिसर में स्थापित कर वैदिक मंत्रोंचार के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई।

अहिल्या स्थान न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर ने बताया कि शाम में 6:30 बजे से अतिथियों का आना शुरू हो जाएगा। आज प्रथम दिन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा इस राजकीय महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।

वहीं, कल 24 नवंबर को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी पहुंचेंगे। 25 नवंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री हरि साहनी इस राजकीय महोत्सव में लोगों को संबोधित करेंगे। 23 नवंबर को रात 8:00 के बाद भोजपुरी लोक गायिका अनुपम यादव और उनकी टीम की प्रस्तुति देर रात तक की जाएगी। न्यास समिति के सचिव हेमंत कुमार झा ने बताया कि न्यास समिति की ओर से महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव में सम्मान समारोह का आयोजन हर साल किया जाता है। वहीं, स्थानीय कलाकारों को भी मंच देकर सम्मानित किया जाता है।

बताया गया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य 17 लाख साल पहले घटित अहिल्या उद्धार प्रसंग को जीवित रखना है। इसमें सरकार सहित स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है। नया समिति की ओर से इलाके के सभी विधायक सांसद और विधान पार्षदों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट