आज ही के दिन मनाया जाता है विश्व मांसाहार रहित दिवस,जानिए 25 नवंबर से जुडी घटनाओं के बारे में।
नयी दिल्ली : तो आइए कुछ इतिहास के पन्नों को पलट कर जानने की कोशिश करते हैं कि आज के दिन यानि 25 नवंबर को देश और दुनिया में कौन -कौन सी मुख्य घटनाएं घटी थीं।आज का इतिहास में आज हम जानेंगे 25 नवंबर से जुडी घटनाओं के बारे में। बता दें कि इतिहास के पन्नों में 25 नवंबर के दिन भारत और विश्व में घटी ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र है जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है।
कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध 25 नवंबर के इतिहास से संबधित रहा होगा।
तो आइए कुछ इतिहास के पन्नों को पलट कर जानने की कोशिश करते हैं कि आज के दिन यानि 25 नवंबर को देश और दुनिया में कौन -कौन सी मुख्य घटनाएं घटी थीं। अक्सर हम सुनते हैं कि हमारा इतिहास बहुत पुराना हैं, लेकिन हमें हमारे देश और दुनिया के इतिहास की पूरी जानकारी नहीं इसलिए हम यहाँ हमारा एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं जो आपको पूरे देश और दुनिया की इतिहास की और आज के इतिहास की जानकारी मिल सके जिससे आपका ज्ञान और बढ़ सके।
तो आइए जानते हैं कि 25 नवंबर को देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कौन -कौन सी खास घटनाएं हुईं थी।
25 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1667- रूस के उत्तरी कॉकसस क्षेत्र के सेमाखा में आये विनाशकारी भूकंप में 80 हजार लोग मारे गये थे ।
1744 - आस्ट्रिया की सेना ने पराग्वे के यहूदियों के खिलाफ जान लेवा हमले किये और लूटपाट की थी ।
1758 - ब्रिटेन ने फ्रांस के ड्यूक्वीसन किले पर क़ब्ज़ा किया था ।
1866 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन किया था.
1867- अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पेटेंट कराया था.
1930 - जापान में एक ही दिन में भूकंप के 690 झटके रिकार्ड किये गये थे ।
1936 - जर्मनी और जापान के बीच कोमिंटन (कम्युनिस्ट इंटरनेशनल) विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे ।
1937- फ्रांस की राजधानी पेरिस में विश्व मेले का समापन हुआ था ।
1948 - भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई थी ।
1949 - स्वतंत्र भारत के संविधान पर संवैधानिक समिति के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किये तथा इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया था ।
1951 - अमेरिकी प्रान्त अल्बामा में ट्रेन दुघर्टना में 17 लोगों की मौत हुई थी ।
1952 - जार्ज मेनाय आस्ट्रेलियन फुटबाल लीग के अध्यक्ष चुने गये थे ।
1960 - टेलीफ़ोन की एसटीडी व्यवस्था का भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया था ।
1974 - संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव ऊ थांट का बर्मा में निधन हुआ था ।
1998 - पाकिस्तान ने अंधेरे में भी प्रहार कर सकने में सक्षम 'भक्तर शिकन' नामक नव विकसित टैंक-भेदी प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया था ।
2001 - 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद' (आई.सी.सी.) ने भारत को निलंबन की धमकी दी, बेनजीर भुट्टो नई दिल्ली में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलीं थी ।
2002 - लुसियो गुटेरेज इक्वाडोर के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे ।
2004 - पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के कश्मीर फ़ार्मूले को पाक-कश्मीर समिति ने खारिज किया था ।
2006 - कोलंबो द्वारा भारतीय पंचायती मॉडल का अध्ययन प्रारम्भ हुआ था।
2007 - पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने लरकाना से अपना पर्चा दाखिल किया था ।
2008- योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूबालिया ने वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का विकास 9% रहने की सम्भावना व्यक्त की।
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित व मालेगाँव के अन्य आरोपियों द्वारा एटीएस पर लगाये गये शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोपों के मद्देनज़र माकोका अदालत ने महाराष्ट्र सरकार से जबाव मांगा।
बस्तर ज़िले में नक्सलों के ज़िला पुलिस जवानो को निशाना बनाकर किये गये बारूदी सुरंग हमले में 7 जवान शहीद हुए थे ।
2012 - नाइजीरिया में एक चर्च के पास दो कार बम धमाकों में 11 की मौत, 30 घायल हुए थे ।
2013 - इराक की राजधानी बगदाद के कैफे में धमाके में 17 मरे, 37 घायल हुए थे ।
25 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
1982 - झूलन गोस्वामी भारत की प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर का जन्म हुआ।
1890 - सुनीति कुमार चटर्जी भारत के प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार तथा विद्याशास्त्री का जन्म हुआ।
1898 - देवकी बोस मशहूर फ़िल्म निर्देशक और संगीत में ध्वनि के जानकार का जन्म हुआ।
1971 - बिप्लब कुमार देब भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ का जन्म हुआ।
1963- अरविन्द कुमार शर्मा ग्यारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य का जन्म हुआ।
1969- बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के राजनीतिज्ञ एवं त्रिपुरा के 10वें मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।
1953 - राधाकृष्ण माथुर लद्दाख के प्रथम उपराज्यपाल का जन्म हुआ।
1948 - वीरेन्द्र हेगड़े भारत के एक परोपकारी पुरुष का जन्म हुआ।
1926 - रंगनाथ मिश्र भारत के भूतपूर्व 21वें मुख्य न्यायाधीश रहे का जन्म हुआ।
1924 - रघुनंदन स्वरूप पाठक भारत के भूतपूर्व 18वें मुख्य न्यायाधीश का जन्म हुआ।
1894 - दीप नारायण सिंह बिहार के भूतपूर्व दूसरे मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।
1890 - राधेश्याम कथावाचक पारसी रंगमंच शैली के हिन्दी नाटककारों में प्रमुख का जन्म हुआ।
1879 - टी. एल. वासवानी प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रचारक का जन्म हुआ।
1872 - कृष्णजी प्रभाकर खाडिलकर प्रसिद्ध भारतीय मराठी लेखक व नाटककार का जन्म हुआ।
25 नवंबर को हुए निधन
2020 - अहमद पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन हुआ।
2014 - सितारा देवी भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना का निधन हुआ।
1990 - आर. वी. एस. पेरी शास्त्री भारत के भूतपूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त का निधन हुआ।
1975 - चन्दूलाल शाह हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक का निधन हुआ।
1974 - यू. थांट बर्मा के राजनयिक तथा संयुक्त राष्ट्र के तीसरे महासचिव का निधन हुआ।
1981 - आर. सी. बोराल हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार का निधन हुआ।
1984- यशवंतराव चव्हाण, भारत के पांचवे उपप्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री का निधन हुआ।
1987 - मेजर रामास्वामी परमेस्वरन परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक का निधन हुआ।
25 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय एकता दिवस (सप्ताह)
विश्व मांसाहार रहित दिवस
Nov 30 2024, 11:26