/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा के डैकती मामले में दो अपराधी गिरफ्तार Arfa
दरभंगा के डैकती मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत में हुए डैकती में शामिल एक अभियुक्त सहित सोना का आभूषण गला कर बेचने वाला सोनार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना गुलाब नदाफ अभी भी फरार है सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटी गई 19.420 ग्राम सोना, 157 ग्राम चांदी, एक पेचकस, पूजा घर से चोरी गया पेटी के साथ चार धार्मिक पुस्तक, आठ पीस गेरुआ और पीला रंग का छोटा कपड़ा, चुनरी तीन पीस और पीला लाल रंग का धागा बरामद किया गया है।

फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के भलही बतनाहा निवासी हारून नदाफ का 32 वर्षीय पुत्र इश्तियाक नदाफ है। दूसरा सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के भासर चौक निवासी 57 वर्षीय सोनार भिखारी ठाकुर ने लूट के सोने को गला कर उसे दूसरा गहना तैयार किया था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

इश्तियाक नदाफ का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। 3 महीना पहले ही वह आर्म्स एक्ट में जेल से छूटकर बाहर आया था। गुलाब नदाफ के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामला दर्ज है। और कई मामलों में वह वांछित है। इस मामले में सम्मिलित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना में शामिल फरार अभियुक्त में गुलाब नदाफ, मोहम्मद जुबेर, रियाज उर्फ विशाल, तनवीर शेख, आफताब और हसन मंजूरी है।

वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी टीम से पकड़ा

जाले थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी टीम के सहयोग से अपराधियों को दबोचा गया है। घटना के अनुसंधान के क्रम में जाले थाना की पुलिस ने घोघराहट चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को खदेड़ा।

जिसमें से एक युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा। दूसरा युवक इश्तियाक नदाफ को पुलिस ने दबोच लिया। अपराधी के साथ घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
साइबर ठगों ने युवक को आधे घंटे किया डिजिटल अरेस्ट
दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत से मनीष कुमार(30) को साइबर अपराधियों ने गुरुवार की सुबह डिजिटल अरेस्ट कर लिया। 20 मिनट तक पीड़ित मानसिक प्रताड़ना को झेलता रहा। बातचीत के दौरान ही पीड़ित को जब संदेह हुआ तो उसने साइबर अपराधियों से संपर्क डिस्कनेक्ट कर इसकी छानबीन शुरू की। कुछ ही समय में पता चला कि साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। मामला गुरुवार की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ। जब गिफ्ट दुकानदार रतनपुर निवासी मनीष कुमार अपने दुकान पर पहुंचे ही थे। अचानक एक कम्प्यूटराइज्ड कॉल उनके फोन पर आया। इसमें IVR के माध्यम से बताया गया कि उनके ICICI बैंक खाते से 43,565 रुपए निकासी की गई है। कम्प्यूटराइज्ड कॉल पर ही बताया गया कि अगर आपने यह ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो 9 दबाएं। 9 दबाते ही कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

क्रेडिट कार्ड से निकाले 43,565

वहीं, इस बात से मनीष को आरोपी ने कहा कि वो ICICI बैंक का कर्मी है। आपके क्रेडिट कार्ड से 43,565 रुपए की निकासी किए जाने की बात कही है। इस पर मनीष ने फर्जी कर्मी को बताया कि उनका कोई भी बैंक खाता ICICI बैंक में नहीं है। बैंक कर्मी ने बताया कि उनके आइडेंटिटी का दुरुपयोग कर क्रेडिट कार्ड 10 अक्टूबर को इशू कराया गया है। 15 अक्टूबर को उसमें से 43,565 रुपए का गहना मुंबई के फिनिक्स प्लैटिनम मॉल के दुकान संख्या 18 से खरीदारी की गई है।

पुलिस को कप्लेंट करने की दी सलाह

मनीष ने कहा कि यह ट्रांजैक्शन या क्रेडिट कार्ड उनके द्वारा नहीं लिया गया है। तब बैंककर्मी ने उन्हें इसकी शिकायत मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में करने की सलाह दी। इतना ही नहीं बैंक कर्मी ने ग्राहक के सहूलियतों का हवाला देते हुए कहा कि मैं आपके फोन को इमरजेंसी लाइन द्वारा जुहू पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर रहा हूं। आप अपने कार्ड की पूरी जानकारी लिख लीजिए और वहां एक कंप्लेंट दर्ज कर दीजिए। ताकि मैं उस कंप्लेंट की कॉपी के आधार पर आपका खाता बंद कर सकूं।

आरोपियों ने आधार कार्ड का डिटेल मांगा

इतना सुनने के बाद मनीष कॉल पर बने रहे। कंप्यूटर द्वारा बताया गया कि आपकी फोन पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित की जा रही है। जिसके बाद बात कर रहे दूसरे शख्स ने खुद को जुहू पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताकर मनीष से उसका आधार कार्ड का डिटेल, मोबाइल नंबर आदि की पूछताछ की। कंप्लेंट रजिस्टर कर दिए जाने का आश्वासन देकर फोन काट दिया गया।

कुछ ही समय बाद एक दूसरे नंबर से वॉट्सऐप कॉल किया गया। वॉट्सऐप के वीडियो कॉल में दूसरी तरफ खड़ा शख्स मुंबई पुलिस की पोशाक पहन कर बात कर रहा था। उसके आसपास एक दो वर्दी में पुलिसकर्मी वॉकी-टॉकी पर कहीं-कहीं बात कर रहे थे। सामने से बात कर रहे हैं अधिकारी ने मनीष को चौकाते हुए एक नई जानकारी दी कि उसका एक और खाता स्टेट बैंक के मुंबई शाखा में है, जिसमें 4 करोड़ रुपए है।

इस मामले में कई को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तुम्हारी बारी है। वहीं, उसके आसपास खड़े पुलिस कर्मियों ने डराने के उद्देश्य से वॉकी-टॉकी पर बात करते हुए तुरंत अरेस्ट किए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को देने की बात कही।

साइबर अपराधियों का काटा फोन

डरे सहमे मनीष लगातार अपने स्तर से मामले को लेकर छानबीन भी कर रहे थे। कुछ ही समय में उन्हें मालूम चल चुका था कि सामने वाला कोई पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि साइबर अपराधी है। इसके बाद मनीष ने साइबर अपराधियों का फोन काट दिया।

हालांकि इसके बाद भी एक दो नंबरों से संपर्क कर डराने का प्रयास साइबर अपराधियों ने किया। लेकिन मनीष ने लगातार नजर अंदाज किए जाने के बाद सभी चुप बैठ गए।

इस संबंध में पूछे जाने पर सदर SDPO ज्योति कुमारी ने बताया कि डिजिटलाइजेशन के साथ ही पूरे इलाके में साइबर ठगों और अपराधियों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में स्थानीय लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई अपराधी की सूचना किसी अन्य राज्य से पुलिस को मिलती भी है, तो अपराधी की गिरफ्तारी से पूर्व संबंधित राज्य के पुलिस को यहां बुलाया जाता है।

मामले की गहनता से छानबीन किए जाने के बाद ही किसी को अरेस्ट किया जाता है। आम जनों से निवेदन है कि साइबर अपराधियों के झांसे में आकर डिजिटल अरेस्ट होने से खुद को बचाएं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
न्यास कर रही 13वीं अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव की तैयारी
बिहार सरकार की ओर से हर साल अक्षय नवमी के अवसर पर महोत्सव का आयोजन होता है। तीन दिवसीय अहिल्या गौतम महोत्सव इस साल 23, 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा। न्यास समिति के सदस्यों की माने तो राज्य सरकार की ओर से इस साल राशि विलंब से दी गई। इसकी वजह से राजकीय महोत्सव भी विलंब से ही किया जाएगा। सरकार के उपेक्षा का शिकार महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाला स्थल

पूरे विश्व को नारी सशक्तिकरण का पहला संदेश देने वाला अहिल्या उद्धार स्थल आज भी उपेक्षा का शिकार है। 1980 के दशक में बनाया गया राजा छत्र सिंह द्वारा भव्य राम जानकी मंदिर जर्जर हो चुकी है। मंदिर के प्राचीन कलाकृतियां और नक्काशी का अब भी इलाके में कोई उपमा नजर नहीं आता है। राज्य सरकार इस साल यहां 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव मनाने जा रही है। लेकिन सांस्कृतिक धरोहर रुपी इस भव्य राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आज तक कोई पहल नहीं की गई। 1980 के दशक से अब तक कई भूकंप के झटकों को सह चुके इस मंदिर में कई दरारें बन चुकी हैं। पूरे मंदिर के दीवार और गुंबद पर पेड़ पौधे उग आए हैं। मंदिर की यह स्थिति कोई नई-नहीं है। बरसों से यह अपनी कायाकल्प की प्रतीक्षा करती नजर आ रही है।

रामायण सर्किट से जुड़ा है अहिल्या उद्धार स्थल

रामायण सर्किट से जुड़े इस स्थल का अपना खास पौराणिक महत्व है। बावजूद इसके पर्यटन विभाग आज तक कागजों पर ही इसका विकास करती नजर आ रही है। मंदिर का कई एकड़ भूमि स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। सरकार की उदासीनता के कारण आज तक इस स्थल का प्रचार प्रसार और विकास उस स्तर पर नहीं किया गया, जिसकी वजह से आज भी यहां पर्यटकों का नहीं के बराबर ही आना-जाना होता है।


राजकीय महोत्सव में आते हैं कलाकार

हालांकि, राज्य सरकार दावा करती है कि राजकीय महोत्सव कराए जाने से इस स्थल को बिहार राज्य सहित देश के अन्य राज्य के लोग भी जानेंगे। महोत्सव में 20 से 25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाती है। कई प्रसिद्ध कलाकारों को अब तक यहां आमंत्रित किया गया है। वही इलाके के विद्वानों और जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों का भी महोत्सव में काफी योगदान रहता है। पर स्थल के विकास न होने से तीन दिनों के महोत्सव के बाद अहिल्या स्थान हर बार वीरान पड़ जाता है।

महिला पुजारी करती है प्रतिदिन पूजा

ग्रामीण बताते हैं कि रामनवमी और विवाह पंचमी के अवसर पर यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि लोगों के शरीर में मांस बढ़ने के कारण अहिला बीमारी होता है। जो दवा करने से ठीक होने के बजाय बढ़ जाता है। ऐसे में श्रद्धालु बैगन का भार लाकर माता अहिल्या को चढ़ाते हैं और उनका अहिल्या ठीक हो जाता है। माता अहिल्या के मंदिर में शुरू से ही महिला पुजारी के द्वारा पूजा किया जाता है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
कुल्हाड़ी से सिर पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत
दरभंगा के मनिगाछी थाना क्षेत्र के दहोरा गांव में एक महिला को डायन बताकर युवक ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालत में महिला को गांव के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जख्मी महिला की स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां लाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, बीते 17 नवंबर को दोपहर 3 बजे दहोरा गांव निवासी ललिता देवी (55) पर गांव के युवक ने हमला कर लहूलुहान कर दिया था। जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच लाने के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को परिजनों को लाश दी गई है।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके FIR दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक की पहचान किशन कुमार दास के रूप में हुई है। जो मृतक महिला का रिश्ते में भतीजा लगता हैं पीछे से किया था कुल्हाड़ी से हमला

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों का कहना है कि 17 नवंबर महिला अपने घर के बाहर बैठकर पशु का ओढ़ना सील रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने पीछे से आकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया। पहले भी दोनों के बीच कई बाद गाली-गलौज हो चुका था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक महिला के बेटे को दी।

मृतका के छोटे बेटे सूरज कुमार दास और भतीजा विजय कुमार दास ने बताया कि वो ग्रेटर नोएडा में रहकर नौकरी करता है। लोगों से जानकारी मिली कि उसकी मां को कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जिसके बाद वो घर के लिए रवाना हुए। यहां आने के बाद मां को मृत पाया।

आरोपी ने महिला को डायन बताया

इस संबंध में मनिगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक जेल भेज दिया है। 17 नवंबर को दोपहर 3 बजे के करीब महिला के ऊपर भतीजे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद उसे गांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर डीएमसीएच लाने के दौरान मौत हो गई।

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने महिला को डायन बताया है। जिसकी वजह से उसने हमला किया था। घटों पूछताछ के बाद भी वो इसी बात पर अड़ा रहा। जिसके बाद युवक पर FIR दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में मशाल जुलूस, सड़क पर उतरे शिक्षक
जिले के सभी प्रखंडों में साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को आज विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह पूर्वक दिया जाएगा। मंगलवार की देर शाम दरभंगा जिला मुख्यालय पर जिले के साक्षमता परीक्षा पास 150 से अधिक शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी की।
जुलूस में शामिल शिक्षकों का कहना था कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्यव्यापी मशाल जुलूस हर जिला में निकल गया है। इसमें साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को अवैध नियुक्ति पत्र बांटे जाने का मुख्य रूप से प्रतिरोध किया जा रहा है।

शिक्षकों के वेतन संरक्षण का ख्याल नहीं रखा गया

शिक्षकों ने बताया कि नई नियमावली के अनुसार शिक्षकों के वेतन संरक्षण का ख्याल नहीं रखा गया है। जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 15 से 20 वर्ष ही बची है उन्हें लाभ से अधिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

सरकार के नए फरमान के मुताबिक पुराने शिक्षकों की वरीयता भी समाप्त कर दी जाएगी। स्थानांतरण नीति पर भी शिक्षकों का आक्रोश देखा जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि लैंगिक आधार पर स्थानांतरण नीति में भेदभाव किया जा रहा है। पुरुषों को केवल अनुमंडल का चुनाव करने, तो महिलाओं को पंचायत का चुनाव करने की ही अनुमति है।

शिक्षकों का जुलूस शहर के मुख्य चौक चौराहा पर नारेबाजी  करते हुए जिला मुख्यालय तक पहुंचा। जुलूस में शिक्षक संजीव कुमार, राजीव कुमार, अनिता कुमारी, पिंटू सिंह, विनोद शाह, रविकांत मिश्रा, नूरुल अंसारी, दीपक कुमार सहित 150 से अधिक शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल थे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में प्रचार जत्था ने किसानों को किया गोलबंद
दरभंगा में किसानों की ताक पर डीएपी जैसे महत्वपूर्ण उर्वरक की किल्लत और धडल्ले से की जा रही कालाबाजारी से आक्रोशित किसानों का प्रदर्शन 20 नवंबर को होगा। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान के जिला कृषि पदाधिकारी दरभंगा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
मंगलवार को इसे लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण यादव सहित खेग्रामस के विनोद सिंह, जमालुद्दीन, अभिषेक कुमार आदि के नेतृत्व में एक प्रचार यात्रा निकाली गई। प्रचार यात्रा में शामिल सदस्यों ने गांव-गांव जाकर किसानों को डीएपी की हो रही कालाबाजारी और सरकार के उदासीन रवैया को लेकर जागरूक किया।


अभिषेक कुमार ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि जिले में DAP खाद की किल्लत है, इसलिए किसानों को अधिकृत खाद बिक्री केंद्रों से खाद प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

वहीं, जिले के विभिन्न केंद्रों पर 2000 से 1800 रुपए तक में डीएपी की कालाबाजारी की जा रही है। गरीब किसानों को जरूरत के वक्त डीएपी नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर 20 नवंबर को किसानों का आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन जिला कृषि पदाधिकारी के समक्ष किया जाएगा।

वहीं, जिले के बहादुरपुर, केवटी, जाले, कुशेश्वरस्थान, हनुमाननगर प्रखंड के किसानों ने बताया कि किसानों को फसल की ताक पर डीएपी की किल्लत से हर बार गुजरना पड़ता है। कुछ दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी कर मनमानी कीमत पर डीएपी बेचा जा रहा है। पिछले साल भी धान की फसल के दौरान डीएपी समय से किसानों को नहीं मिल पाया था। इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कपड़ा
डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में एक गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी के दाैरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। गर्भवती महिला का सिजेरियन करने के दौरान डॉक्टर ने पेट के अंदर टेट्रा (कपड़ा) छोड़ दिया। इसकी वजह से महिला के ऑपरेशन वाले हिस्से में घाव बन गया। उसकी हालत गंभीर है। इलाज के लिए डीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जाले प्रखंड के कमतौल के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव के शिवम ठाकुर की पत्नी अंजीला (22) की डीएमसीएच में 8 अक्टूबर को सिजेरियन से डिलीवरी हुई। 14 अक्टूबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद से ही उसे पेट में दर्द रहने लगा। घाव सुखने की जगह बढ़ता जा रहा था और उसमें पस भर गया। रविवार को पति ने स्थानीय डॉक्टर से महिला को दिखाया। ऑपरेशन वाले हिस्से की ड्रेसिंग हुई। उस दौरान महिला के पेट से सूती कपड़े का बना टेट्रा निकला। जिसे ऑपरेशन के समय डॉक्टर खून साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। पति ने इस ड्रेसिंग का वीडियो बना लिया। जिसमें सूती कपड़े का बड़ा टुकड़ा पेट से निकालते दिख रहा है।

ऑपरेशन के बाद पेट के अंदर टेट्रा छोड़ा- पति

पीड़िता के पति ने डीएमसीएच के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर की लापरवाही की वजह से टेट्रा पेट के अंदर छूट गया। सर्जरी वाले भाग की सिलाई कर दी गई। शिवम कुमार ने वीडियो को प्रशासनिक स्तर पर भेजा है। फिलहाल उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में ही भर्ती कराया है।


डीएमसीएच अधीक्षक अलका झा ने कहा कि ब्रह्मपुर पंचायत निवासी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। उसे 14 अक्टूबर को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। जिसके बाद से महिला अब तक एक बार भी अस्पताल में दिखाने के लिए नहीं पहुंची थी। स्थानीय स्तर पर वह लगातार इलाज करवा रही थी।


फिलहाल मरीज को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर बेहतर चिकित्सा सेवा दी जा रही है। मरीज की जान को बचाना हमारी प्राथमिकता है। इस लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन गहनता से जांच करेगा। अभी मामला कुछ भी साफ नहीं हो रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
गर्भपात के दंपती में कलह, महिला की मिली लाश
दरभंगा में लगातार दो बेटियों को जन्म देने पर जब एक महिला तीसरी बार गर्भवती हुई तो अल्ट्रासाउंड जांच कर भ्रूण परीक्षण कराया गया। जब पता चला कि गर्भ में लड़की है तो पति ने गर्भपात करा दिया। इसको लेकर दंपती में कलह होने लगी। मृतका के भाई ने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि बहन की हत्या कर शव फेंक दिया।

दरअसल रविवार को केवटी थाना क्षेत्र के लैला चौर में एक महिला का शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं होने पर शव को डीएमसीएच पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था।

सोमवार को मृतका के परिजन पहुंचे। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के डेबभरारी गांव निवासी चंदन मुखिया की पत्नी घूर्णी देवी (29) के रूप में हुई है

पति ने कहा था, घर से भाग गई

मृतका के भाई भैरव स्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी बिकाऊ मुखिया ने बताया कि 5 साल पहले बहन घूर्णी देवी की शादी की थी। पति मजदूरी करता है। शादी के बाद लगातार दो बेटी को जन्म देने के कारण ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इसी बीच वह तीसरी बार गर्भवती हुई। जांच में लड़की की जानकारी पर दीपावली से पहले पति ने गर्भपात करा दिया था।

पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। कुछ ही दिन में पत्नी अपने मायके चली आई। पंचायत के बाद पति छठ से पहले ससुराल वापस ले गया। रविवार की सुबह 7:00 पति ने फोन कर जानकारी दी कि पत्नी घर से भाग गई है। खोजबीन करने लगे। इसी बीच लैला चौर में शव मिलने की जानकारी मिली।

मृतका के भाई ने अपनी बहन के पति, ससुर, सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों का बयान पंडौल थाना को भेजा जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में विभिन्न अनुमंडलों से 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
दरभंगामें अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं शराब कांड/अन्य कांडो/वारंट /इस्तेहार/कुर्की में गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के दौरान 16 और 17 नवंबर को कुल 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि सदर अनुमंडल में शराब कांड में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। शराब पीने में 8, अन्य कांड में 2, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 27, जिसको मिलकर कुल 52 अभियुक्त की गिरफ्तारी और 26.400 लीटर देशी शराब बरामद की गई।

कमतौल अनुमंडल के अन्य कांड में 1 गिरफ्तारी, शराब कांड में 1 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 14 गिरफ्तारी, कुल 16 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 6.12 लीटर विदेशी शराब/ 4 लीटर देशी शराब एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया।

बेनीपुर अनुमंडल के अन्य कांड में 3 गिरफ्तारी, शराब कांड में 3 गिरफ्तारी, शराब पीने में 2 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 20गिरफ्तारी, जमानतीय वारंट में 13 गिरफ्तारी, कुर्की में 6 गिरफ्तारी, इश्तिहार में 2 गिरफ्तारी कुल 49 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई एवं 216 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।

बिरौल अनुमंडल के अन्य कांड में 1 गिरफ्तारी, शराब कांड में 2 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 12 गिरफ्तारी, जमानती वारंट में 2 गिरफ्तारी, कुर्की में 1 गिरफ्तारी, इश्तिहार में 1 गिरफ्तारी कुल 19 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 3.180 लीटर विदेशी शराब,11.400 लीटर देशी शराब, 01 मोटरसाइकिल बरामद किया किया गया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में हस्ताक्षर नहीं किया तो महिला सरपंच को पीटा
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र स्थित लदहो गांव की सरपंच 42 वर्षीया छोटकी देवी और उसके पति 47 वर्षीय काशी यादव और देवर 28 वर्षीय राजेश कुमार यादव को पड़ोस के श्याम सुंदर यादव, दुर्गेश यादव, सुनीता देवी, संगीता देवी सहित 7 से 8 लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

महिला सरपंच सहित उसके पति और देवर को इलाज के लिए परिजनों ने बिरौल के पीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है।

पीड़ित सरपंच के परिवार के रविंद्र यादव और उदय यादव ने बताया कि रविवार की शाम श्याम सुंदर यादव, दुर्गेश यादव सहित पड़ोस के लोगों ने महिला सरपंच से कागज पर साइन करने को कहा। महिला सरपंच कागज को देखकर कुछ समझ नहीं पा रही थी।

तो उसने कहा कि पति के आने के बाद साइन करेंगे। इसी बात से आक्रोशित पड़ोसियों ने महिला सरपंच की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे सरपंच पति और उसके देवर को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

परिजनों ने डायल-112 को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर डायल-112 की पुलिस पहुंची। तब तक देर हो चुकी थी। परिजन थाना में शिकायत करने भी पहुंचे। जहां से थानाध्यक्ष ने पहले इलाज करवाने की बात कही।

पूछे जाने पर बिरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। फिलहाल पीड़ित सरपंच और उसके परिवार के लोग डीएमसीएच में इलाज करा रहे हैं। अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट