भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से किया मना,जाने ऐसा क्यों
फरवरी-मार्च 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते आईसीसी ने अभी तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. भारत-पाकिस्तान के खराब रिश्तों और पाकिस्तान में सुरक्षा के खतरे को देखते हुए भारत सरकार टीम इंडिया को पड़ोसी देश के दौरे पर भेजने से मना कर चुकी है. ऐसे में इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने की मांग की जा रही है. इन सब के बीच पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. भारत की एक और टीम ने पाकिस्तान ना जाने का फैसला किया है.
पाकिस्तान नहीं जाएगी भारत की ये टीम
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करने जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में ब्लाइंड भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से ही नाम वापस ले लिया है. बता दें, भारतीय ब्लाइंड टीम को इस टूर्नामेंट के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गई थी, लेकिन भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी भी चाहिए थी, जो नहीं मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
इंडियन ब्लाइंट क्रिकेट एसोसिएशन यानी आईबीसीए के महाससिव शैलेंद्र यादव ने बताया है कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी और टूर्नामेंट से हटने के लिए कहा है. यादव ने साथ ही बताया कि उन्हें सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर मंजूरी नहीं देने का पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है क्योंकि इस बारे में मौखिक रूप से बताया गया है.
3 बार की चैंपियन है भारतीय ब्लाइंड टीम
ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान की मेजबानी में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेला जाएगा. ये इस टूर्नामेंट का चौथा एडिशन है. इससे पहले ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीन सीजन हुए हैं और तीनों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है. भारतीय टीम ने 2012 और 2017 में पाकिस्तान को हराकर ही ये खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2022 में भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.
Nov 20 2024, 10:02