पुलिस कस्टडी से छूटते ही युवक की हत्या, परिवार ने लगाया आपसी रंजिश का आरोप
नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पुलिस कस्टडी से लौट रहे युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई. युवक के घर पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने उसे रोककर वारदात को अंजाम दिया.
इस दौरान उसके चेहरे पर ईंट से कई बार वार किया गया. लोगों ने युवक को देखकर उसके परिवार को जानकारी दी. इसके बाद लोग वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.
घटना उत्तरी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले बुराड़ी के जाटव बस्ती की है, जहां प्रिंस नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवाया. इसके साथ ही, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बदमाशों ने शुक्रवार रात वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
आरोपियों से पूछताछ जारी: पीड़ित के परिवार ने बताया कि उनके बेटे प्रिंस की हत्या आपसी रंजिश के चलते उसी के साथ के लोगों ने की है. प्रिंस पर कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे और उन्हीं में से एक मामले में प्रिंस पुलिस कस्टडी में था. शुक्रवार को ही वह छूटा था, जिसके बाद जिन लोगो से कुछ वर्ष पहले प्रिंस का झगड़ा हुआ था, उन्हीं लोगों ने ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है।
Nov 18 2024, 11:19