रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद शमी पर नई मुश्किल, जानें क्या है पूरी मामला
मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन से वापसी की. मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी टीम बंगाल को जिताने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की चर्चा होने लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं. इसी बीच उन पर एक नई आफत आ गई है और वह मुसीबत में लग रहे हैं. दरअसल, एक शख्स ने उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. उसका दावा है कि शमी ने अपनी उम्र छुपाई है. उसने बीसीसीआई से जांच करके एक्शन लेने की भी मांग की. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे या नहीं? आइये जानते हैं पूरा मामला.
क्या शमी ने की धोखाधड़ी?
मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय में कई आरोपों का शिकार हो चुके हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि, फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई उन्हें क्लीन चीट दे चुकी है. अब उन पर 8 साल अपनी उम्र छुपाने के आरोप लगे हैं. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर शेयर की है और दावा किया कि यह शमी का है, जिसके मुताबिक उनकी उम्र 42 है, जबकि शमी की मौजूदा आधिकारिक उम्र 34 साल है.
शख्स के इस दावे के बाद तस्वीर खूब वायरल हो रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह तस्वीर और इसमें दी गई जानकारी असली है या इसे एडिट करके पोस्ट किया गया है. शमी या बीसीसीआई कती तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें इससे पहले कई सेलिब्रिटीज एडिटेड तस्वीर और वीडियो का शिकार हो चुके हैं.
बीसीसीआई कर चुका है सस्पेंड
भारत में कई बार क्रिकेटर्स उम्र में धोखाधड़ी करते हैं. आमतौर पर अंडर-19 के दिनों में खिलाड़ी टीम में सेलेक्शन के लिए अपनी उम्र एक या दो साल कम बताते हैं. जबकि भारत में यह एक गंभीर अपराध माना जाता है. यदि कोई क्रिकेटर ऐसा करता है तो उस पर एक्शन लिया जा सकता है. बीसीसीआई इसे लेकर बहुत सख्त है और कई खिलाड़ियों को पहले बैन भी कर चुका है.
शमी का लाजवाब प्रदर्शन
इंदौर में मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला गया. इस दौरान शमी ने मैच के सभी 4 दिन बिना किसी परेशानी के पूरे किए. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 11 रन से रोमांचक जीत दिलाई. मध्य प्रदेश के खिलाफ 338 रन डिफेंड कर रही बंगाल की ओर से दूसरी पारी में शमी पहले ही 2 विकेट ले चुके थे. अंत 14 रन की जरूरत थी लेकिन सिर्फ एक ही विकेट बचा था. इसके बाद शमी ने अपना कमाल दिखाते हुए आखिरी विकेट हासिल करते हुए बंगाल को 11 रन से रोमांचक जीत दिला दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रोहित शर्मा के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं.
Nov 17 2024, 09:57