चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन अब इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है. टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार करने और उसके जवाब में पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होने के कारण स्थिति मुश्किल होती जा रही है. इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसने हर किसी हो हैरान कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान कर दिया है, जो बिना किसी आधिकारिक टूर्नामेंट शेड्यूल के शुरू हो रहा है. ऐसा ICC के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है.
PCB ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार है. यानी इस ट्रॉफी को पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच लेकर जाया जाएगा. ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसी जगह शामिल रहेंगे. ट्रॉफी का ये टूर 16 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेले जाने हैं.
टूर्नामेंट के शेड्यूल में हो रही देरी
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल पहले 11 नवंबर को लाहौर में घोषित होने की उम्मीद थी, जहां भारत के सभी मैच होने थे. हालांकि,टीम इंडिया के ओर पाकिस्तान में खेलने के इनकार करने के बाद इसमें देरी हुई है, जिससे आईसीसी शेड्यूल को आखिरी रूप देने और घोषित करने में असमर्थ हो गया है. आमतौर पर टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कम से कम 100 दिन पहले ही कर दिया जाता है, इसके बाद ही ट्रॉफी का टूर शुरू होता है. लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. वहीं, फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इस शेड्यूल में टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं और टीम इंडिया यहां नहीं खेलना चाहती है. वह इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाना चाहती है, जिसके चलते शेड्यूल के ऐलान में लगातार देरी हो रही है.
Nov 16 2024, 09:51