एस एन सिन्हा कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य मेला "बोधि" का आयोजन, विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर दिया जोर
जहानाबाद एस एन सिन्हा कॉलेज, में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा IQAC के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य मेला 2024, 'बोधि' का आयोजन किया गया l विभाग की ओर से अतिथियों का स्वागत Assistant प्रोफेसर डॉ नेहा कुमारी द्वारा किया गया l कार्यक्रम बोधि के विषय मे जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ शशिधर गुप्ता के द्वारा दी गई l मानसिक स्वास्थ्य के आवश्यकता के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए IQAC समन्वयक प्रो (डॉ) सुबोध कुमार झा ने बच्चों के क्रिएटिविटी की स्वतंत्रता देने पर जोर दिया l वही S.S कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर डॉ विवेकानंद शर्मा ने ऑनलाइन सेवाओं का मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाली नकारत्मक प्रभाव का वर्णन किया l डॉ अख्तर रूमानी ने प्राचीन काल से ही मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता होने के विषय मे अपना पक्ष रखा l
महाविद्यालय के पूर्व प्रोo उमाशंकर सिंह ने मानसिक जरूरतों पर ध्यान आकर्षित किया l प्रथम सत्र के अंतिम में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार रजक ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने में जोर दिया l कार्यक्रम का संचालन अंजलि और महविश निगार के द्वारा किया गया l
दूसरे सत्र के आरंभ में मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ मीनाक्षी ने बॉडी शैमिंग और मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर अपना लेक्चर दिया l इन्होंने अपने मे विश्वास रखने पर जोर दिया l इसके उपरांत विभाग के बच्चों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर नाटक प्रकाश... का मंचन किया गया l
सत्र के अंतिम पक्ष में पारस हॉस्पिटल, पटना के क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक डॉ नीरज ने हाउ टू मैनेज मेंटल हजिंन पर कार्यशाला का आयोजन किया l जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे बदलाव से कैसे अपने जीवन मे परिवर्तन ला सकते है इस पर चर्चा की l इसी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया l
जिसमें फोटोग्राफ 'मन-तरंग' प्रतियोगिता, स्लोगन ' मनोमय' प्रतियोगिता और डिबेट मनो-मंथन प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल थी l सभी विद्यार्थियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर ज्ञानवर्धन किया l
खुशबु कुमारी, गौरव, अंजलि, प्रहलाद, महविश, स्मृति रानी आदि छात्र- छात्राओं ने ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त किया l तीसरे सत्र की शुरुआत आघात नुक्कड नाटक से किया गया l जो व्यक्तित्व विकार पर आधारित था l
मेले में डॉ एन पी सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, डॉ बबलू कुमार, डॉ सुनील कुमार, मो इंतखाब आलम, कुमकुम कुमारी, डॉ ज्योतिर्मय, डॉ कविंद्र भगत, डॉ सुमन कुमारी, डॉ यास्मीन बानो, पंकज कुमार, अनिल कुमार, गीता कुमारी, देवव्रत कुमार, डॉ प्रमिला कुमारी सहित शिक्षकेतर कर्मी शशि कुमार सिंह, रास नारायण भगत,ब्रजेश कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, निराला कुमार, राजीव कुमार, विकास कुमार, गौरव कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार, आजाद कुमार आदि उपस्थित थे l
Nov 15 2024, 11:54