गोह शिक्षण संस्थान के निदेशक के निधन पर जताया शोक।
गोह । सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दधपी में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि निजी संस्थान तपोभूमि के निदेशक सह दधपी गांव निवासी 55 वर्षीय सुदामा शर्मा एक कुशल ग्रामीण शिक्षक थे। उनका अकास्मिक निधन होने से शिक्षा जगत में अपूर्णनिए क्षति हुई है। कम समय में चले जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में काफी गहरी संवेदना है।वे अपने पीछे एक पुत्र ,दो पुत्री व पत्नी को छोड़ गए हैं। उनका एकलौता पुत्र ज्ञयान प्रकाश एयर लाइंस सर्विस में कार्यरत हैं। पिता के निधन से पुत्र काफी विचलित है।उनके निधन पर शामिल लोगों ने स्वजनों को संतावना दिया है। शिक्षक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया ।इस शोक सभा में उपस्थित ओमप्रकाश शर्मा उर्फ रामकेवल, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मण शर्मा, यमुना प्रसाद, अमन कुमार, विजय यादव,अवधेश कुमार, सत्यनारायण राम, वकील कुमार, सहित दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।
गोह से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
Nov 13 2024, 19:35