दरभंगा में नाबालिग की हत्या का मामला
दरभंगा के बहेरा इलाके में नाबालिग से रेप की कोशिश के बाद पीड़िता के गांव की महिलाओं और लड़कियों में आक्रोश है। नाबालिग की गुरुवार को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो टायलेट करने घर से बाहर निकली थी।
शिवराम गांव के रहने वाले 22 साल के अमलेश कुमार ने रेप की कोशिश की थी, लेकिन जब 15 साल की पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो सनकी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लड़की के शरीर पर 11 बार चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
वारदात के दौरान लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घाटनास्थल पर पहुंचे और नाबालिग से पूछताछ के बाद आरोपी को दबोच लिया था। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की थी। इसके बाद बहेड़ा थाना के पुलिस को सूचना दी गई। इधर, गंभीर रूप से घायल नाबालिग को इलाज के लिए सकरी के रामशिला अस्पताल ले जाया गया।
यहां से नाबालिग को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में भी उसकी स्थिति नाजुक बनी रही और उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार से किया था इनकार
बेंता थाना की पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गए। अधिकारियों और प्रशासन की ओर से समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
नाबालिग की मां ने क्या कुछ बताया?
मृत नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी पिछले एक साल से अपने ननिहाल शिवराम गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद वो अपने मायके पहुंचीं। मृतका की मां ने कहा कि मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। उसकी हत्या करने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए।
इधर, मृतका के ममेरे भाई ने बताया कि पड़ोस के अमलेश यादव ने मेरी बहन के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। जब मेरी बहन ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर उसका कत्ल कर दिया। प्रशासन ने आरोपी युवक को गिरफ्तार तो कर लिया है, पर उसके परिजनों की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि परिजन की सहमति से ही आरोपी ने मेरी बहन की हत्या की है।
नाबालिग के परिजन के अलावा, उसके आस पड़ोस की महिलाओं और लड़कियों का भी आक्रोश चरम पर दिखा। महिलाओं ने इंसाफ की मांग की है। महिलाओं का कहना था कि जब उनकी बच्ची की हत्या कर दी गई है, तो हत्यारे को भी मौत की सजा ही मिलनी चाहिए।
वारदात के बाद डरी सहमी दिखीं नाबालिग की गांव की लड़कियां
वारदात के बाद से नाबालिग के गांव की अन्य बच्चियां डरी सहमी हैं। लड़कियों ने बताया कि युवक इससे पहले भी लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था। कुछ दिन पहले ही दो और लड़कियों के साथ युवक ने गलत की थी, जिसके बाद पंचायत बैठी थी और इज्जत का हवाला देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। बच्चियों ने कहा कि अब हमें अपनी सुरक्षा का भय सता रहा है। हम लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Nov 13 2024, 19:10